मृत्युदंड के खिलाफ डी. राजा ने व्यक्तिगत प्रस्ताव पेश किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015

मृत्युदंड के खिलाफ डी. राजा ने व्यक्तिगत प्रस्ताव पेश किया


proposal-against-capital-punishment-d-raja
 मुंबई बम विस्फोट के दोषी याकूब मेमन की फांसी की सजा पर जारी बहस के बीच राज्यसभा ने देश में मृत्युदंड समाप्त करने के लिए शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता डी. राजा के व्यक्तिगत प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। व्यक्तिगत प्रस्ताव सरकार द्वारा नहीं, बल्कि व्यक्तिगत सदस्य द्वारा पेश किया जाता है। भाकपा नेता द्वारा लाए गए प्रस्ताव के मुताबिक, "किसी व्यक्ति द्वारा किए गए अपराध के लिए उसे मृत्युदंड देना न्यायशास्त्र के अनुरूप नहीं है।"

डी.राजा के इस प्रस्ताव में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक शोध का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि आतंकवाद संबंधित मामलों में मृत्युदंड पाए 94 प्रतिशत लोग दलित जाति या फिर अल्पसंख्यक समूहों से हैं। राजा विभिन्न मामलों में मृत्युदंड का विरोध करते रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति को भेजी गई मेमन की दया याचिका पर भी हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा, "आंख के बदले आंख भारतीय न्यायशास्त्र का हिस्सा नहीं है।" राजा ने कहा, "जब तक सरकार और संसद में मृत्युदंड पर कोई फैसला नहीं हो जाता, तबतक देश में मृत्युदंड पर रोक लगा देनी चाहिए।"

कोई टिप्पणी नहीं: