नरकटियागंज (बिहार) की खबर (07 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 जुलाई 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (07 जुलाई)

निकाय विधान परिषद के तीन प्रत्याशियों के लिए शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) निकाय विधान परिषद के चुनाव को लेकर कड़े सुरक्षा के बीच आज नरकटियागंज प्रखण्ड कार्यालय परिसर में मतदान केन्द्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हो गया। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने निष्पक्ष व स्वच्छ मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर वरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति किया है जिसके अनुसार नरकटियागंज में एन ई पी के निदेशक नरेन्द्र कुमार सिन्हा मतदान केन्द्र पर तैनात रहे। नरकटियागंज में सांसद सतीश चन्द्र दूबे, विधायक रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी और विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद पदेश मतदाता रहे जबकि जिला परिषद् के चार सदस्य, पंचायत समिति के 38 निर्वाचित सदस्य, 373 वार्ड सदस्य, 25 नगर पार्षद  और 27 मुखिया मतदाता के तौर पर रहे। निकाय विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन में 471 मतदाताओं ने तीन प्रत्याशियों राजेश राम(युपीए), संतोष कुमार राव उर्फ बबलू सिंह( एनडीए) और निर्दल अशोक राम के भविष्य को मतपेटी में बन्द कर दिया। नरकटियागंज मंे प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 92 प्रतिशत मतदान हुआ है।

दावत ए इफ्तार का आयोजन सम्पन्न

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) इस्लामिक महिना रमजान बड़ा ही बरकत व पाक महिना है। इस माह में इस्लाम के अक़ीदतमन्द पूरी पाबन्दी के साथ रोज़ा रखकर अल्लाह को राजी करने की फिक्र करते हैं। माहे रमज़ान में नियत को दुरूस्त कर पाँच वक्त नमाज़ अदा करते है। बकौल इस्लाम मोमिन को पाँच सलाहियत पर खास तवज्जो देना है और फिक्र करना है। जिसमें पहला यह कि अल्लाह सर्वशक्तिमान व एक है जिसपर इमान लाओ और इबादत करो, महम्मद सल्लाहु वसल्लम अल्लैह आखिरी पैगम्बर है, वे नबी व रसूल हैं, दूसरा पाँच वक्त नमाज, तीसरा रमजान मंे रोजा, चैथा ज़कात(दान) और पाँचवा जीवन में एक बार हज है। रमजान के महिने मंे रोजेदार को इफ्तार देने से बरकत होता है। इसी को ध्यान में  रखकर पोपुलर टेलर्स के मोहम्मद मन्नान मास्टर ने सोमवार को इफ्तार की दावत दी। जिसमंे शहर के रोजेदार के क्युम अंसारी, शमशाद आलम, महम्मद शरीफ और महम्मद इमरान के साथ आम वो खास शामिल हुए। नरकटियागंज स्थित गुरूद्वारा रोड के रोड नम्बर 2 में आयोजित इफ्तार में शामिल लोगों ने इफ्तार के बाद नमाज की दुआ में मुल्क की शांति की दुआ की। दूसरी ओर इण्डो गल्फ सर्विसेज द्वारा भी इफ्तार की दावत दी गयी जिसमें रोजेदार व अन्य लोग शामिल हुए। उक्त जानकारी गुलरेज आलम ने दी और कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति ईदगाह के मस्जिद अहाता में इफ्तार की दावत दी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: