सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की मजबूती आई है। मजबूती के साथ हो रहे इस कारोबार में सेंसेक्स 28000 के पार निकल गया है, तो निफ्टी 8450 के आसपास नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 13222 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.5 फीसदी बढ़कर 11250 के करीब पहुंच गया है।
पावर, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, आईटी, ऑटो और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार में जोरदार तेजी आई है। बीएसई के पावर, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, आईटी, ऑटो और मेटल इंडेक्स में 1.8-1.3 फीसदी की मजबूती आई है। वहीं बैंक निफ्टी 1 फीसदी बढ़कर 18500 के करीब पहुंच गया है। हालांकि एफएमसीजी शेयरों में मामूली बिकवाली दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 232 अंक यानि 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 28013 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 79 अंक यानि 1 फीसदी बढ़कर 8448 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा, अंबुजा सीमेंट, सिप्ला, बीएचईएल, एचसीएल टेक, विप्रो, एसबीआई और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 4.5-1.8 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि जी एंटरटेनमेंट, एनएमडीसी, हीरो मोटो, आईटीसी, गेल, एचडीएफसी और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयरों में 1-0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
मिडकैप शेयरों में आईजीएल, एनबीसीसी, रेडिंग्टन, श्रेई इंफ्रा और डीबी रियल्टी सबसे ज्यादा 9.7-5.4 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में रोलाटेनर्स, क्वालिटी, आईटीआई, मेटालिस्ट फोर्जिंग और ट्राइटेंड सबसे ज्यादा 20-9.6 फीसदी तक बढ़े हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें