कोई भी मुझे भ्रष्ट नहीं कह सकता : ब्लाटर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 1 जुलाई 2015

कोई भी मुझे भ्रष्ट नहीं कह सकता : ब्लाटर


no-one-can-say-me-corrupt
भ्रष्टाचार और मनी लांडरिंग के गंभीर आरोपों से घिरी फुटबाल की विश्व नियामक संस्था के अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने खुद को भ्रष्ट कहने वाले लोगों को बुधवार को चुनौती दी कि वे उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित करें। गौरतलब है कि अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने अमेरिकी न्याय प्रणाली के समक्ष फीफा के नौ अधिकारियों के खिलाफ मई में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों पर गंभीर वित्तीय अपराधों, जिसमें मनी लांडरिंग और धोखाधड़ी के आरोप हैं।

वेबसाइट 'गोल डॉट कॉम' के अनुसार, ब्लाटर पांचवीं बार फीफा अध्यक्ष चुने गए, हालांकि चुने जाने के दो दिन बाद ही अप्रत्याशित तरीके से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। हालांकि ब्लाटर अब दावा कर रहे हैं कि फीफा में हुए भ्रष्टाचार से उनका कोई लेना-देना नहीं है। ब्लाटर ने कहा, "लोग मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए किन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें उसका अंदाजा नहीं है। जो कोई भी मुझ पर भ्रष्ट होने का आरोप लगा रहा है, उसे पहले यह साबित करना चाहिए।"

कोई टिप्पणी नहीं: