मुख्यमंत्री श्री चैहान श्रमिक सम्मेलन मेें शामिल होंगे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान दो जुलाई को विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित श्रमिक सम्मेलन में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी दोपहर दो बजे पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित श्रमिक सम्मेलन में भाग लेंगे इसके पश्चात् विदिशा प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि श्रमिक सम्मेलन में विदिशा नगरवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सभी विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाए जाएंगे वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगोपचार केम्प का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राशन कार्ड बनाएं जाएंगे और खाद्यान्न पर्चियां जारी की जाएंगी इसके अलावा निःशक्तजनों के लिए ट्राय-साइकिल, वैशाखी, श्रवण यंत्र के अलावा निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे प्रमाण पत्र के लिए संबंधितों से आग्रह किया गया कि वे स्वंय के दो फोटो, राशन कार्ड या आधार कार्ड साथ जरूर लाएं। श्रमिक सम्मेलन में स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवाईयां वितरित की जाएगी वही शौचालय निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। फेरी वालीे कामकाजी महिलाओं का पंजीयन कर उन्हें परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। इसके अलावा शासन की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के सुपात्रों को मौके पर लाभांवित किया जाएगा।
मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में अग्रणी हो रहा है-प्रभारी मंत्री श्री राजपूत, ई-पंजीयन और ई गवर्नेंस का शुभांरभ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश की अलग पहचान राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई है। प्रदेश की अनेक योजनाओे का अनुसरण एवं क्रियान्वयन अन्य राज्यों के द्वारा किया जा रहा है। एक जुलाई से प्रदेशवासियों के लिए ई-पंजीयन और ई-गवर्नेंस की सौगात मिली है। उक्त आश्य के विचार राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने ई-पंजीयन और ई-गवर्नेंस के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने इससे पहले जिला मुख्यालय के उप पंजीयक कार्यालय में पहुंचकर ई-पंजीयन का शुभारंभ फीता काटकर किया और नवीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया।कलेक्टेªट प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि ई-पंजीयन की नवीन व्यवस्था के तहत रजिस्ट्री कराने वालो के दस्तावंेज सीमित होंगे और वे उन दस्तावेंजो की प्राप्ति कही भी कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रयोग के तौर पर प्रारंभ में पांच जिलो में उक्त व्यवस्था का क्रियान्वयन किया गया था जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त होने पर सम्पूर्ण प्रदेश में लागू की गई है। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि विदिशा जिले की पहचान प्रदेश व देश में स्थापित हो रही है। उन्होंने संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की कि ई-पंजीयन की कार्यप्रणाली का अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि आमजनों को नवीन व्यवस्था की बखूबी जानकारी हो सके। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने ई-पंजीयन से कार्यो में होने वाली सरलता, समय की बचत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नवीन व्यवस्था से फर्जी रजिस्ट्रियों पर लगाम लग जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में कम्प्यूटरीकृत खसरा प्रदाय किए जाने के संबंध में अनेक प्रकार की भ्रांतियां आमजनों में हो रही थी धीरे-धीरे उसका निदान किया गया और अब आमजन कम्प्यूटरीकृत खसरा नकलें ही मांगते है। इसी प्रकार ई-पंजीयन से संबंधी भ्रांतियों को भी दूर किया जाएगा। वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री एके सिंह ने बताया कि ई-पंजीयन तथा ई-स्टाम्प से प्रशासन के कार्य में ज्यादा पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता आएगी, मध्यस्थता एवं दलालों के चक्कर से निजात मिलेगी। विदिशा जिले में ई-पंजीयन कार्य के लिए 54 सर्विस प्रोवाइडर को लायसेंस जारी किए गए है। उन्होंने ई-पंजीयन से होने वाले लाभो को भी रेखांकित किया।डिजीटल इंडिया सप्ताह का भी शुभांरभ कार्यक्रम के दौरान किया गया। उक्त कार्यक्रम के मध्याम से नागरिकों के डिजीटल सशक्तिकरण एवं डिजीटल बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से समाज और देश की अर्थव्यवस्था को रूपातंरित करने का मुख्य उद्धेश्य है। ई-गवर्नेंस में सम्मलित की गई सेवाएं मुख्यतः डिजीटल लाॅकर, ई-हाॅस्पिटल, ई-बस्ता, इलेक्ट्राॅनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर एवं स्किल डेब्लपमेंट, इंडिया डिजीटलाईजेशन प्रोग्राम, नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल, भारत नेट, नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क और इंडिया पोस्ट सीएससी इत्यादि शामिल है। कार्यक्रम स्थल पर विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, समाजसेवी श्री सुधीर यादव के अलावा भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज चैहान दो जुलाई को विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित श्रमिक सम्मेलन में शामिल होंगे। आयोजन के मद्देनजर पुरानी कृषि उपज मंडी के प्रागंण में की जा रही तैयारियों का प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने बुधवार को जायजा लिया। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हितग्राहियो को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पडें़ के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने तैयार हो रही वाटर पू्रफ पण्डाल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक द्वय श्री कल्याण सिंह ठाकुर, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
सेवानिवृत्त कविश्वर दंपती को भावभीनी विदाई
महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत कविश्वर दंपती मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए। बुधवार को परियोजना अधिकारी द्वय श्री बीके कविश्वर और उनकी पत्नी श्रीमती किरण कविश्वर को महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय एवं शहरी और ग्रामीण परियोजना के अधिकारी, कर्मचारियांे द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने कविश्वर दंपती को शाल श्रीफल भेंट कर उनके स्वास्थ्यवर्धक बने रहने की कामना की। उन्होंने कहा कि कविश्वर दंपती विभाग के कार्यो को बखूबी समय सीमा में करने में माहिर थी। उनकी कार्यो के प्रति लगन, मेहनत हमें प्रेरणा देती है कि विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को कैसे जन-जन तक पहुंचाया जाए। सेवानिवृत्त श्री कविश्वर ने कहा कि विभाग के वरिष्ठ एवं अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों का मुझे जो सहयोग मिला है। उसे मैं जीवन पर्यन्त तक भुला नही पऊंगा। शासकीय सेवा से जरूर निवृत्त हो रहा हूं परन्तु जब भी मेरे वरिष्ठ एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को मेरी जरूरत पडेगी तो मैं सदैव तत्पर रहूंगा। श्रीमती कविश्वर ने कहा कि यह एक संयोग और सौभाग्य की बात है कि पति, पत्नी एक ही विभाग में नौकरी करते हुए 30 जून को एक साथ सेवानिवृत्त हुए है। उन्होंने विभिन्न जिलों में किए गए शासकीय कार्यो को रेखांकित किया। शहरी परियोजना कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने कविश्वर दंपती के दीर्घायु एवं स्वस्थ्यवर्धक बने रहने की कामना की।
जिले में अब तक 149.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में अब तक 149.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 70.7 मिमी औसत वर्षा हुई थी। एक जुलाई की प्रातः जिले में 27.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर बुधवार की प्रातः दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा तहसील में सर्वाधिक 65.4 मिमी इसके पश्चात् गुलाबगंज में 60 मिमी, नटेरन में 32 मिमी, ग्यारसपुर में 28 मिमी, कुरवाई में 21.4 मिमी, लटेरी में 10 मिमी और बासौदा में 3.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि सिरोंज में वर्षा नगण्य रही। अब तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 196.5 मिमी, बासौदा में 125 मिमी, कुरवाई में 237.2 मिमी, सिरोंज में 98 मिमी, लटेरी में 119 मिमी, ग्यारसपुर में 105 मिमी, गुलाबगंज में 210 मिमी और नटेरन में 109 मिमी वर्षा हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें