पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 11 जुलाई 2015

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई)

विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण माह का शुभारंभ

panna news
पन्ना 11 जुलाई 15/विष्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई से 11 अगस्त तक के सफल आयोजन हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ के समय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुषवाहा, कलेक्टर  षिवनारायण सिंह चैहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. राजेष श्रीवास्तव, षिषु रोग विषेषज्ञ डाॅ. एल.के. तिवारी, डाॅ. डी.पी. प्रजापति डी.एच.ओ.-2, श्रीमती ज्योति मण्डलोई जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, ओ.एस. मुरारीलाल थापक, ए.एस.ओ. वाय.के. शर्मा, राघवेन्द्र सिंह जिला आई.ई.सी. सलाहकार, जिला चिकित्सालय से समस्त चिकित्सक, अन्य स्टाफ एवं समस्त पत्रकार बन्धु उपस्थित हुए।कार्यक्रम के शुभारम्भ में सर्वप्रथम कलेक्टर श्री चैहान एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्री यादव द्वारा कार्यकम पर विस्तृत चर्चा की गई। हस्ताक्षर अभियान के तहत फ्लेक्स लगाया गया था जिसमे समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पत्रकारगण, एवं आमजन के द्वारा हस्ताक्षर करवाये गये। कार्यकम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला एवं ब्लाक स्तर पर एक माह की रणनीति तैयार कर ली गई है । इस हेतु कैम्प कैलेण्डर तैयार कर लिया गया है जिसमे जिला एवं ब्लाक स्तर पर आयेाजित कैम्प हेतु चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की डियूटी सुनिष्चित की जाकर उन्हे आदेषित किया जा चुका है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शहरी एवं ग्रामीण आषा कार्यकर्ताओं को निर्देषित किया गया है कि वो अपने-अपने ग्राम के लक्ष्य दम्पत्तियों की सूची अद्यतन करने का कार्य करेगी तथा उन्हें स्थाई एवं अस्थाई साधनों को अपनाने हेतु प्रोत्साहित करेंगी साथ ही प्रत्येक लक्ष्य दम्पत्तियों को आमंत्रण पत्र भी घर-घर जाकर वितरित करेंगी जिसमे कार्यक्रम से सम्बन्धी समस्त जानकारी रहेगी।

सूचना आयोग की बैठक 16 जुलाई को

पन्ना 11 जुलाई 15/राज्य सूचना आयोग द्वारा लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक 16 जुलाई को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार सतना में आयोजित की गई है। बैठक में सागर संभाग के पन्ना एवं छतरपुर, जबलपुर संभाग के कटनी तथा रीवा एवं शहडोल संभाग के सभी जिलों के लंबित प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। सुनवाई राज्य सूचना आयोग श्री जयकिशन शर्मा तथा श्री हीरालाल त्रिवेदी करेंगे। सुनवाई के दौरान 11 सितंबर 2015 को सतना में आयोजित की जाने वाली पंचम लोक अदालत की तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने कलेक्टर कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी तथा उन कार्यालय प्रमुखों को जिनके प्रकरण सूचना आयोग में लंबित हैं अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

जनसंख्या स्थिरीकरण एवं स्वास्थ्य पर कार्यशाला सम्पन्न, पत्रकारों से की गई सहयोग की अपील

panna news
पन्ना 11 जुलाई 15/जिला चिकित्सालय परिसर स्थित जिला प्रशिक्षण केन्द्र में जनसंख्या स्थितिकरण एवं स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला सह पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम ने कार्यशाला में उपस्थित पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि जिले में ग्रामीण आबादी अधिक है। इस आबादी में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने में सहयोग दिया जाए। कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए इन्द्रधनुष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 0 से 5 साल तक के कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। इसके लिए मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने जिले में चलाए जा रहे मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सुश्री ज्योति मण्डलोेई जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जनसंख्या स्थिरता माह के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज से प्रारंभ होकर 11 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूरे माह के दौरान नसबन्दी शिविर आयोजन की जानकारी दी गई। बताया गया कि जिला चिकित्सालय में नसबन्दी की सुविधा प्रत्येक दिवस उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा प्रत्येक सोमवार को अजयगढ में, प्रत्येक बुधवार को देवेन्द्रनगर में, प्रत्येक गुरूवार को गुनौर में तथा प्रत्येक शनिवार को पवई, शाहनगर एवं अमानगंज में नसबन्दी शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों के लिए चिकित्सक एवं सहयोगी स्टाफ की ड्यिूटी लगाई गई। कार्यशाला में शासन द्वारा नसबन्दी आपरेशन के संबंध में दी जा रही राशि के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि पुरूष नसबन्दी अपनाने पर दो हजार रूपये हितग्राही को एवं 300 रूपये प्रेरक को दिए जाएंगे। महिला नसबन्दी कराने वाली महिला को 1400 रूपये एवं प्रेरक को 200 रूपये दिए जाएंगे। प्रसव के 7 दिवस के अन्दर आपरेशन करवाने वाली महिला को 2200 रूपये तथा प्रेरक को 300 रूपये दिए जाएंगे। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेश श्रीवास्तव, सांख्यिकीय अधिकारी वाय.के. शर्मा एवं स्थानीय पत्रकारगण उपस्थित रहे। 

व्यवसायिक परीक्षा मण्डल की परीक्षाएं आज, निरीक्षण के लिए दल गठित

पन्ना 11 जुलाई 15/व्यवसायिक परीक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की संयुक्त भर्ती परीक्षा 12 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 12.15 तक आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा के सुचारू संचालन, नकल की रोकथाम तथा अन्य प्रतिबंधक कार्यवाही व निरीक्षण के लिए उडनदस्ता दल गठित किए गए हैं। गठित दल में राधेश्याम देशवाली कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंात्रिकी सेवा, एस.सी. कोरी सहायक यंत्री जिला पंचायत तथा चक्रेश जैन परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत को शामिल किया गया है। यह दल शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय कला भवन पन्ना, डाईट पन्ना, केन्द्रीय विद्यालय पन्ना, प्रज्ञा ज्ञान हाईस्कूल पन्ना एवं रायल पब्लिक स्कूल पन्ना का निरीक्षण करेंगे। अशोक कुमार चतुर्वेदी उपायुक्त विकास एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी पन्ना, साबित खान जिल संयोजक आदिम जाति कल्याण एवं मनेन्दु पहारिया समन्वयक समग्र स्वच्छता अभियान को इस दल में शामिल किया गया है। यह दल महराजा नरेन्द्र सिंह महाविद्यालय पन्ना, गुरूकुल पब्लिक स्कूल पन्ना, शासकीय मनहर कन्या उमावि. पन्ना तथा मनहर महिला समिति हायर सेेकेण्डरी स्कूल पन्ना में आयोजित परीक्षाओं का निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार तीसरे दल में के.पी. वर्मा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आईएस. बघेल उप संचालक कृषि, प्रकाश धौलखण्डी जिला कार्यक्रम अधिकारी तेजस्विनी परियोजना, चन्द्रसेन सिंह उपायुक्त विकास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना को शामिल किया गया है। यह दल शा. कन्या महाविद्यालय पन्ना, डायमण्ड पब्लिक स्कूल पन्ना, शा. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना, सरस्वती उमावि. पन्ना तथा महर्षि विद्यालय पन्ना की परीक्षाओं का निरीक्षण करेंगे। चतुर्थ दल में एल.एल. धान्या सहायक संचालक कृषि, एस.एल. निमजे प्रोग्राम मैनेजर बारामासी सडक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा डी.एम. मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन अजयगढ को शामिल किया गया है। यह दल लिस्यु आनन्द विद्यालय हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम पन्ना, शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना तथा शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय विज्ञान भवन पन्ना की परीक्षाओं का निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार 5वें दल में धीरेन्द्र खरे कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पन्ना, सरोज कुमार सिंह सहायक यंत्री जल संसाधन पन्ना तथा डी.एल. कनेल सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मैकेनिकल को शामिल किया गया है। यह दल वैष्णो माता विधि महाविद्यालय पन्ना, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल पन्ना, डिवाईन पब्लिक स्कूल पन्ना, शा. आर.पी. उमावि. क्रमांक 2 पन्ना तथा महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी विद्या मंदिर पन्ना में आयोजित परीक्षाओं का निरीक्षण करेंगे। इस संबंध में अपर कलेक्टर अनिल खरे ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षाएं जिला मुख्यालय के 23 शिक्षण संस्थाओं में आयोजित की गई हैं। जिसके लिए 5 दल गठित किए गए है। इसके अलावा रिजर्व दल में डाॅ. बी.के. पटेल उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं पन्ना, बी.एस. किरार वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र जनकपुर, आर.पी. सिरोठिया प्रबंधक एम.पी. एग्रो पन्ना तथा सी.एन.गुप्ता महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना पन्ना को शामिल किया गया है। 

जिले में अब तक 179.5 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 11 जुलाई 15/जिले में एक जून से अब तक कुल 179.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख अरविन्द खरे ने बताया कि इस अवधि में तहसील पन्ना में 245.2 मि.मी., गुनौर में 192 मि.मी., पवई में 198 मि.मी., शाहनगर मंें 154.3 मि.मी. तथा अजयगढ में 108 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 72.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 111.5 मि.मी., गुनौर में 33 मि.मी., पवई में 143 मि.मी, शाहनगर में 33.3 मि.मी. तथा अजयगढ में 42 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 11 जुलाई को सर्वाधिक 73.2 मि.मी. वर्षा अजयगढ तथा 57 मि.मी. वर्षा पन्ना तहसील में दर्ज की गई। जिले में वर्षा का क्रम जारी है। 

कृषि अधिकारियों को जलवायु परिवर्तन पर प्रषिक्षण

पन्ना 11 जुलाई 15/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में कृषि जलवायु परिर्वतन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। अजयगढ़ एवं पन्ना विकासखण्ड के कृषि अधिकारियों को वैज्ञानिक डाॅ. बी.एस. किरार, डाॅ. आर.के. सिंह, डाॅ. आर.के. जायसवाल, डाॅ.के.पी. द्विवेदी एवं डी.के.महाजन सहायक संचालक कृषि एवं डाॅ. बी.के. मिश्रा कृषि विकास अधिकारी कृषि विस्तार एवं प्रषिक्षण केन्द्र नौगावं द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे वैज्ञानिको ने कृषि जलवायु मे दिनो दिन जो परिवर्तन आ रहा है। उसका जिम्मेदार मानव समुदाय ही है। क्योंकि कृषक ने अपने परिवार के लिये अनाज एवं सब्जियों की आवष्यकता की पूर्ति हेतु जंगल या अन्य वृक्षों की अंधाधुंध कटाईकर खेत बना लिये गये। कृषक ने अधिक उत्पादन और आय  प्राप्त करने हेतु असंतुलित रसायनिक उर्वरक और कीटनाषक, फफूदनाषक एवं नीदां नाषक दवाओं का आवष्यकता से ज्यादा प्रयोग किया। कृषक बिना उचित सलाह लिये फसलों एवं सब्जियों फूल एवं फल पादपवृद्धि नियमक का प्रयोग कर रहा है कई बार कृषक कीटनाषक, फफूँद नाषक एवं पादपवृद्धि नियमक मिलाकर छिड़काव कर देता है जिसका फसल और वातावरण दोनो पर कुप्रभाव पड़ता है। प्रषिक्षण में बताया कि ढलान या उच्चहन भूमि की मंेड़ बनाकर जलसंवर्धन बढ़ाये एवं भूमि कटाव को रोके और वानस्पति क पदार्थो (घास-फूस, पत्तियों एवं फसल अवषेष) को न जलाते हुये उनको सड़ाकर कम्पोस्ट खाद तैयार करे। गोबर को एक निष्चित आकार के गड्ढे मे डालकर सड़ाये। नाडेप टांका और केंचुए कम्पोस्ट उत्पादन को बढावा देवें। जिससे भूमि मे कार्बनिक पदार्थो एवं जलधारण क्षमता मे वृद्धि होगी। जैव उर्वरक (राइजोवियम, एजोटोवेक्टर, अजोला, बी.जी.ए. एजोस्प्रिलम,पी.एस.बी. एवं माइकोराइजा) को बढ़ावा देवें। हरी खाद एवं बायो गैस उपयोगिता एवं महत्वता से कृषको को अवगत कराये। खेती मे फसल चक्र को विषेष महत्व देवे। मिट्टी परीक्षण कराकर ही रसायनिक उर्वरको को प्रयोग करे जैव फफूंद नाषक एवं जैविक कीटनाषक का अधिक से अधिक उपयोग करे और प्रत्येक किसान फलदार एवं इमारती पौधों का वृक्षारोपण अवष्य कर आय बढाने का साथ-साथ प्रदूषित वातावरण भी शुद्ध होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: