मासिक नेषनल लोक अदालत 25 जुलाई को
छतरपुर/10 जुलाई/विद्युत, जलकर एवं दूरसंचार से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु आगामी 25 जुलाई को जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसील मुख्यालयों पर लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। पक्षकार लोक अदालत के माध्यम से लंबित एवं प्रिलिटिगेषन के प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निपटारा कराने वाले पक्षकारों को विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 व 138 के तहत न्यायालय में लंबित अथवा न्यायालय में किन्हीं कारणों से दर्ज नहीं हो सकने वाले प्रकरणों में विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को निर्धारित छूट प्रदान की जायेगी। ऐसे समस्त घरेलू, कृषि, 5 किलोवाट तक के गैर घरेलू तथा 10 अष्व षक्ति भार तक के औद्योगिक बिजली उपभोक्ता देयक राषि में छूट प्राप्त कर सकते हैं। छतरपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रि-लिटिगेषन एवं न्यायालयीन स्तर पर लंबित प्रकरणों में विद्युत कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राषि पर 40 प्रतिषत एवं आंकलित राषि के भुगतान में चक्रवृद्धि ब्याज की दर अनुसार 16 प्रतिषत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राषि पर 50 प्रतिषत की छूट प्रदान की जायेगी। आवेदक को छूट उपरांत देय राषि का एकमुष्त भुगतान करना होगा। सामान्य विद्युत देयकों के विरूद्ध बकाया राषि पर कोई छूट प्रदान नहीं की जायेगी।
उप संचालक श्री वीरेष सिंह बघेल को दी गई भावभीनी विदायी
छतरपुर/10 जुलाई/सामाजिक न्याय विभाग में उप संचालक के पद पर पदस्थ रहे वीरेष सिंह बघेल का सिवनी जिले में स्थानांतरण हो जाने के कारण बस स्टैण्ड स्थित एक निजी होटल में विदायी दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित रही नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि कोई भी अधिकारी जिले में अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करता है तो उसके स्थाननांतरण से दुख होना स्वाभाविक है। उपसंचालक श्री बघेल ऐसे ही कर्तव्य निष्ठ अधिकारी हैं, जिन्होंने विभाग को जिले में पहचान दिलायी। विदाई कार्यक्रम में भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, ईई प्रवीण कुमार गुरू, पीओ डूडा निरंकार पाठक एवं आईटीआई प्राचार्य वी एस बघेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। स्वागत उद््बोधन सूर्य प्रताप सिंह बुंदेला द्वारा एवं आभार प्रदर्शन इंशा अल्ला खान द्वारा किया गया। समारोह का संचालन लखनलाल असाटी ने किया। समारोह में नवागत उपसंचालक आर पी खरे का भी स्वागत किया गया। सिवनी स्थानांतरित हुए उप संचालक सामाजिक न्याय वीरेश सिंह बघेल ने कहा कि कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के नेतृृत्व में समूचे स्टाफ ने टीम वर्क के साथ कार्य किया। इस कारण ही विभागीय योजनाओं में छतरपुर जिले को प्रदेश में प्रमुख स्थान प्राप्त हुआ है। उन्हांेने कहा कि जिसका कोई नहीं, उसको सामाजिक न्याय विभाग अपना बनाता है। बेसहारों की आंखो में दुख के आंसू तो सभी देखते हैं, लेकिन सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं का ही परिणाम है कि हम उनकी आंखों में खुशी के आंसू देख पाते हैं। श्री बघेल ने कहा कि उन्हें उस वक्त अपने कार्य से अत्यधिक संतोष मिलता था, जब कोई वृृद्ध महिला अथवा पुरूष मदद मिल जाने पर उनके सिर को झुकवाकर उन्हें हाथ थपथपा कर आर्शीवाद प्रदान करता था। नवागत उसंचालक आर पी खरे ने कहा कि वह भी श्री बघेल के कामों को आगे बढ़ायंेगे। श्रीमती अर्चना सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल भंेटकर श्री बघेल का सम्मान किया। सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारियों द्वारा भी स्मृति चिन्ह एवं शाल-श्रीफल श्री बघेल को भेंट किये गये। विभाग के कलाकार वी के पटैरिया, कैलाश खरे ने रोचक गीतों के माध्यम से श्री बघेल की विभागीय उपलब्धियों के बारे में बताया। इस मौके पर हाजी सगीर अहमद, श्रीमती विमला साहू, सिद्धगोपाल, एस के गोस्वामी, उपकार कौर, प्रीति कौर, जिला पंचायत के लेखा अधिकारी राजेश गुप्ता, कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक श्री राय, स्टेनो प्रेमचन्द्र सिंह एवं मुकेश जैन भी उपस्थित रहे।
मिषन इंद्रधनुष अभियान के समापन पर ईनामी ड्रा निकाला जायेगा
छतरपुर/10 जुलाई/मिषन इन्द्रधनुष अभियान के चतुर्थ चरण के समापन पष्चात् जिले एवं विकासखण्ड स्तर पर पुरस्कार योजना के तहत ड्रा के माध्यम से कूपन निकालकर सम्पूर्ण टीकाकरण कराने वाले बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया जायेगा। इस योजना के तहत मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में 0 से दो साल तक के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराने वाले सभी बच्चों की पर्ची डाली जायेगी। उसमें से पांच बच्चों की पर्ची निकाली जायेगी तथा प्रत्येक को एक-एक हजार रूपये का ईनाम दिया जायेगा। इस तरह प्रत्येक विकासखण्ड में पांच बच्चों को पांच हजार रूपये की राषि प्रदान की जायेगी। अभियान के तीसरे दिन सायं 6 बजे से जिला प्रषिक्षण केन्द्र सभाकक्ष में मिडटर्म समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डाॅ व्ही. क.े गुप्ता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकरियों द्वारा विकासखण्डों में किये गये भ्रमण की भी समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गुप्ता द्वारा सटई में भ्रमण किया गया। जिले में निरीक्षण करने दिल्ली से पधारे कमला षंकर विष्वकर्मा ने लवकुषनगर एवं गौरिहार में भ्रमण किया। डाॅ आर.एस त्रिपाठी सिविल सर्जन, डाॅ एल.सी चैरसिया ने षहरी क्षेत्र में भ्रमण किया। डाॅ सुरेष बौद्व जिला टीकाकरण अधिकारी ने राजनगर विकासखण्ड में भ्रमण किया। इसी तरह तार सिंह बारिया जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बकस्वाहा विकासखण्ड में भ्रमण किया। एम.पी.टास्क से मिर्जा बेग, कमलेष मसीह डीसीएम, दीप्ति जैन आईईसी सलाहकार तथा देविका देवड़ा सी.पी.एम ने भ्रमण किया। भ्रमण में छूटे हुये बच्चों को भी टीकाकृत किया गया। जिसके द्वारा विभाग अपने लक्ष्य के विरूद्व उपलब्धि को पा सका। भ्रमण के दौरान अधिकारियों द्वारा फील्ड पर कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं की उपलब्धि पर संतुष्टि व्यक्त की गई एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाया गया। मिषन इन्द्रधनुष के चतुर्थ चरण के तीसरे दिन 448 सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें से 446 सत्र लगाये गये। 988 गर्भवती माताओं को टीकाकृत किया गया। 2 हजार 676 षिषुओं के लक्ष्य के विरूद्ध 2 हजार 956 षिषुओं को टीकाकृत किया गया। गर्भवती एवं षिषुओं के टीकाकरण में कुल 110 प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त हुई।
आज मनाया जायेगा विष्व जनसंख्या दिवस
छतरपुर/10 जुलाई/विष्व जनसंख्या दिवस का आयोजन 11 जुलाई को जिला चिकित्सालय के नैदानिक केन्द्र में किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक ललिता यादव षामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह द्वारा की जायेगी तथा विषिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेष प्रजापति उपस्थित रहेंगे। विष्व जनसंख्या दिवस के साथ-साथ जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन भी 11 जुलाई से 11 अगस्त तक किया जायेगा। जिसमें जिले एवं विकासखण्ड स्तर पर 32 नसबंदी कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। स्थिरता माह के दौरान कुल 1 हजार 2 नसबंदी आॅपरेषन का लक्ष्य रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें