सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 2 जुलाई 2015

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जुलाई)

बुधनी बी.एम.ओ.का प्रभार संभालेंगी डाॅ.नीलम राठौर

बुधनी में बीएमओ का प्रभार डाॅ.नीलम राठौर को संभालने के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता द्वारा दिए गए हैं। मालूम हो कि स्वास्थ्य कारणों से बुधनी बीएमओ डाॅ.बी.बी.देषमुख के लम्बे अवकाष पर होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रषासनिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति निरंतर खराब होने की लगातार षिकायतें सीएमएचओ को मिल रही थी। आज आयोजित बैठक में सीएमएचओ द्वारा वित्तीय एवं समस्त प्रकार के प्रषासनिक अधिकार ग्रहण करते हुए व्यवस्था में सुधार लाने के सख्त निर्देष      डाॅ.नीलम राठौर को दिए गए है। बैठक में उपस्थित समस्त चिकित्सकों तथा सेक्टर मेडिकल आॅफिसर को निर्देशित किया गया है कि वे प्रभारी बीएमओ डाॅ.नीलम राठौर द्वारा दिए गए निर्देषों का कड़ाई से पालन करें। सीएमएचओ ने निर्देष दिए कि बीएमओ डाॅ. नीलम राठौर द्वारा दिए गए शासकीय आदेषों अथवा निर्देषों की अवहेलना किए जाने पर संबंधित चिकित्सकों अथवा कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्यवाही

sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता की अध्यक्षता में आज सामु.स्वास्थ्य केन्द्र बुधनी में विभागीय समीक्षा बैठक एवं 11 जुलाई से संचालित हो रहे विष्वजनसंख्या माह, बाल सुरक्षा माह एवं 7 से 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहे मिषन इंद्रधनुष चतुर्थ चरण के तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में सीएमएचओ द्वारा मातृ-षिषु पंजीयन में 50 प्रतिषत से कम पंजीयन कराने वाली ए.एन.एम.को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष बीएमओ बुदनी को दिए है। बैठक में सीएमएचओ ने सख्त निर्देष दिए कि जो भी संविदा कर्मचारी अपने कार्य के प्रति सजग रहकर दिया गया लक्ष्य सौ प्रतिषत पूरा नहीं करेगा उसके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में बुधनी में परिवार कल्याण कार्यक्रम की खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जनसंख्या स्थरीकरण माह के दौरान लक्ष्य निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य पूरा करने के निर्देष दिए गए। ज्ञात हो कि जनंसख्या स्थरीकरण माह के दौरान बुधनी को 265 नसबंदी आॅपरेषन लक्ष्य दिया गया है जिसमें 10 प्रतिषत पुरूष नसबंदी भी कराने होंगे साथ ही 320 काॅपरटी, 125 पीपीआईयूसीडी एवं 442 ओरल पिल्स का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि बुदनी में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्य एवं उपलब्धि को स्थिति संतोषजनक नहीं है। एम.सी.टी.एस.साफ्टवेयर में मातृ एवं षिषुओं के पंजीयन का पंजीयन सौ प्रतिषत नहीं होने पर 50 प्रतिषत से कम पंजीयन कराने वाले कर्मचारियों पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए गए। इस दौरान सीएमएचओ ने कहा कि सभी कर्मचारी शीघ्र ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कर दिया गया लक्ष्य पूरा करें अन्यथा लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। ब्लाॅक कम्यूनिटी मोबीलाइजर को एम.सी.टी.एस.का पंजीयन सौ प्रतिषत नहीं कराने पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। समस्त सेक्टर मेडिकल आॅफिसर को प्रत्येक सेक्टर पर बैठक आयोजित करने तथा सभी कर्मचारियों की बैठक में शत प्रतिषत उपस्थिति के निर्देष दिए गए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी को बुधनी ब्लॅाक की सघन माॅनीटरिंग कर कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही के लिए सूची प्रस्तुत करने के निर्देष दिए गए। बैठक में 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहे विष्व जनसंख्या स्थरीकरण माह, 16 जुलाई तक संचालित बाल सुरक्षा माह तथा 7 जुलाई से प्रारंभ हो रहे मिषन इंद्रधनुष चतुर्थ चरण के कार्याें की विस्तृत समीक्षा की गई तथा लक्ष्य अनुसार उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देष दिए गए। बैठक में जिला परिवार कल्याण अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, डी.पी.एम., डी.सी.एम. जिला मीडिया सलाहकार, जिला टी. बी. नियंत्रण समन्वयक तथा समस्त सेक्टर मेडिकल आॅफिसर,सेक्टर सुपरवाइजर, ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू, आषा कार्यकर्ता, आषा सहयोगिनी एवं मैदानी कर्मचारी उपस्थित थे। 

नसरूल्लागंज सीएचसी में  हुआ पहला सीजर आॅपरेषन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरूल्लागंज में 20 वर्ष बाद एक प्रसूता का सीजर आॅपरेषन गत दिवस किया गया। सीजर आॅपरेषन जिला चिकित्सालय की डाॅक्टर एक्सप्रेस टीम द्वारा किया गया। गौरतलब है कि डाॅक्टर्स डे पर नसरूल्लागंज में सीजर की शुरूआत होने से प्रसूताओं को जिला चिकित्सालय सीहोर अथवा भोपाल रेफर नहीं करना पडे़गा इसके प्रयास किए जा रहे हैं। उक्त प्रसूता ने सीजर के जरिए स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया। स्वास्थ्य आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल, संभागीय संयुक्त संचालक डाॅ. किरण शेजवार तथा कलेक्टर डाॅ.सुदाम खाडे़ ने सीजर की सफल  शुरूआत होने पर बधाई देते हुए उक्त प्रक्रिया को सतत् जारी रखने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया गया। मुूख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि सामु.स्वास्थ्य केन्द्र नसरूल्लागंज में पिछले 20 वर्षों से प्रसूताओं के सीजर आॅपरेषन नहीें किए जा रहे थे। इस संबंध में संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा निरंतर निर्देष प्राप्त हो रहे थे कि वहां सीजर की शुरूआत कराई जाएं। उक्त निर्देष पर अमल करते हुए दिनांक 30 जून 2015 को सीएमएचओ ने डाॅक्टर एक्सप्रेस के चिकित्सकों की एक टीम गठित कर  निर्देषित किया कि वे आज ही अनिवार्य रूप से नसरूल्लागंज में सीजर की शुरूआत करें। गत 1 जुलाई को ग्राम भैंसान निवासी प्रसूता श्रीमती कलावती पति लोकेष का सीजर आॅपरेषन किया गया जिसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। डाॅक्टर एक्सप्रेस की टीम में जिला जिकित्सालय में पदस्थ महिला चिकित्सक डाॅ.सुजाता परमार, एनेस्थिषिया विषेषज्ञ डाॅ.पी.के.जैन, एस.एन.सी.यू. सीहोर से षिषु रोग चिकित्सक डाॅ. जयप्रकाष परमार स्टाॅफ नर्स सुश्री निधी एवं सीएचसी नसरूल्लागंज से सर्जिकल विषेषज्ञ डाॅ. आर. सी. विष्वकर्मा, सीबीएमओ डाॅ.मुकीम अहमद,   डाॅ. रूकमणी गुलहारिया ओटी स्टाॅफ नर्स डोरीन डेवीड उपस्थित थे। सफल सीजर के उपरांत सीएमएचओ द्वारा इसकी जानकारी तत्काल स्वास्थ्य आयुक्त डाॅ.पंकज अग्रवाल, संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ.किरण शेजवार तथा कलेक्टर डाॅ.सुदाम खाडे़ को दी गई। उच्चाधिकारियों द्वारा चिकित्सा दल को बधाई देते हुए सीजर की प्रक्रिया को सतत् जारी रखने के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता को दिए है। 

मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान मुख्यमंत्री करेंगे

जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन 2014-15 हेतु कक्षा 12 में 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान एवं लैपटाप क्रय हेतु राशि का वितरण 05 जुलाई,.2015 को लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा किया जाएगा। सीहोर जिले के चयनित छात्रों का पंजीयन एवं आवास व्यवस्था शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल में तथा छात्राओं का पंजीयन एवं आवास व्यवस्था शा कन्या उमावि कमला नेहरू विद्यालय टीटी नगर भोपाल में 04.जुलाई, 2015 से प्रारंभ किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु विद्यार्थी अंकसूची की प्रति एंव दो फोटोग्राफ लेकर मार्गदर्शी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ निर्धारित दिनांक को निर्धारित उपरौक्त विद्यालयों में उपस्थित हों। विद्यार्थी सीहोर जिले में मोबाइल क्रमांक 8109264081 , 9425650590 तथा भोपाल में मोबाइल क्रं 9425302129 एवं 9926584251  9525015999 एवं 9425097189 पर संपर्क कर सकते है । 

कोई टिप्पणी नहीं: