सफलता की कहानी : आदिवासी नन्नूलाल ने किया 2500 पौधो का बाग तैयार
- सर्वश्रेष्ठ वृद्ध पुरूस्कार देंगे कलेक्टर
पर्यावरण को बचाने हेतु आदिवासी नन्नूलाल ने किया आश्चर्य चकित कार्य ग्राम पंचायत लसूडियाकांगर में मनरेगा अन्तर्गत स्वीकृत सामाजिक वानिकी के कार्य में ग्राम पंचायत द्वारा 3000 हजार पौधो को 03 वर्ष पहले लगाया था, जिसकी देख रेख एवं पानी डालने का कार्य श्री नन्नूलाल कोरकू आयु 79 वर्ष को ग्राम पंचायत द्वारा दिया गया, ओर उनको चोकीदार के रूप में मजदूरी दी गई श्री नन्नूलाल कोरकू ने लगभग 2700 पौधो को पानी देकर एवं मवेशी (पशुओ) से बचा कर रखा आज लगभग 15 एकड के क्षेत्र में 1500 आंवला, 1000 हजार शीसम, 50 आम, 100 अमरूद, 10 जामुन, 15 कंरज एवं अन्य प्रकार के पौधे 5 से 8 फिट की उचाई के हो गये है, दिनांक 08 जुलाई 2015 को जिले के कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे एवं सीईओ डाॅ. आर.आर. भोंसले ने ग्राम पंचायत के कार्यो का भ्रमण किया इस दौरान अचानक कलेक्टर डाॅ. खाडे की नजर श्री नन्नूलाल कोरकू पर पडी ओर उनसे चर्चा की गई इस दौरान श्री नन्नूलाल ने बताया कि मेरे द्वारा पिछले 03 वर्षो से यहाॅ पर दिन रात रह कर इन पौधो की रखवाली की जा रही है, ओर इनको पानी दे रहा हूॅ, पौधो को बच्चो की तरह पाल रहा हूॅ, श्री नन्नूलाल की बातो से कलेक्टर डाॅ. खाडे बहुत प्रभावित हुए। कलेक्टर ने कहा की इस तरह का पौधरोपण पूरे जिले में एक मात्र है, वो बहुत ही अच्छा है। इस तरह के कार्य करने से मानव जीवन धन्य हो जाता है, क्योकि आज के समय में पेड़ो की अन्धा धुन्ध कटाई के कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है, एवं मानव शरीर में पर्यावरण के दूष्प्रभाव से कई तरह की बीमारिया जन्म ले रही है, इसलिए सभी लोग श्री नन्नूलाल से सीख लेकर पौधे लगायें ओर उनको पानी देकर बडा करें जिससे की मानव को स्वच्छ हवा एवं स्वच्छ वातावरण मिल सकें। कलेक्टर डाॅ. खाडे द्वारा श्री नन्नूलाल कोरकू को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सर्वश्रेष्ठ वृद्ध का पुरूस्कार देने हेतु सीईओ जिला पंचायत डाॅ. भोंसले को निर्देश दिये ।
महात्मा गांधी नरेगा सहित निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जिले मंे प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यो के साथ पूर्णतः प्रमाण पत्र जारी करने, मस्टर रोल के विरूद्व सृजित मानव दिवस तथा मजदूरी सामग्री अनुपात के संधारण की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभा कक्ष में कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ आर.आर.भोसले, कार्यपालन यत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर ,परियोजना अधिकारी मनरेगा, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, एसडीओ आरईएस, महात्मा गांधी नरेगा के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित थें।
लेवर बजट के विरूद्व प्राप्त करे मानव दिवस
कलेक्टर डाॅ खाडे ने 2015-16 में मनरेगा के प्रथम त्रैमास के लेवर बजट की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिले को 10 लाख 74 हजार के लेवर बजट के विरूद्व जिले में 2 लाख 69 हजार की प्राप्ति हुइ्र्र जो कि लक्ष्य अनुसार 25 प्रतिशत है जो कि संतोषप्रद नही है नसरूल्लागंज ने सर्वाधिक मानव दिवस सृजित किया है। शेष जनपद पंचायत जुलाई एवं अगस्त के महीने मे लक्ष्य अनुसार मानव दिवस सृजित कर जाब कार्ड धारियों को रोजगार उपलब्ध कराये। समीक्षा बैठक मंे डाॅ खाडे ने निर्देशित किया कि जिले का मजदूरी सामग्री अनुपात ठीक नही है। जिसके लिए श्रम मूलक कार्य कराकर अनुपात को अधिनियम के प्रावधानो के अनुसार ठीक किया जायें।
105 ग्राम पंचायतो में नही हुआ एक भी दिवस का कार्य
कलेक्टर डाॅ खाडे ने समीक्षा बैठक के दौरान पाया कि जिले कि 497 ग्राम पंचायतो में से 105 ग्राम पंचायतो में शून्य मानव दिवस सृजित हुए है जो कि अत्यंत आपत्ति जनक है। जनपद पंचायत सीहोर मे सर्वाधिक 55 ग्राम पंचायते, आष्टा मे 19, इछावर में 12, बुदनी में 14 ग्राम पंचायते जिनमें एक भी दिन का रोजगार नही दिया गया है उन ग्राम पंचायतो के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के साथ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विशेष रूप से माॅनीटरिंग कर कार्यवाही करनी होगी ।
पूर्ण ग्राम पंचायतो भवनो में तत्काल प्रारंभ हो ग्राम पंचायत कार्यालय
निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि नवीन निर्मित ग्राम पंचायत भवन जो पूर्ण हो चुके है उन्हे औपचारिकता को पूर्ण करते हुए तत्काल ग्राम पंचायत को सौप दिया जाये जिससे ग्राम पंचायत का कार्यालय उन भवनो मे संचालित हो सकें। ग्राम पंचायत भवन, ई कक्ष, आंगनबाडी भवन, किचिन शेड, यात्री प्रतीक्षालय एवं हाट बाजार के अपूर्ण कार्यो को 15 अगस्त तक पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मनरेगा कन्वर्जेन्स से ही बनेगी पंचपरमेश्वर की सडके
ग्राम पंचायतो मंे निर्मित होने वाली पंचपरमेश्वर की सीसी सडके महात्मा गांधी नरेगा के कन्वर्जेन्स से ही निर्मित करायी जावेगी । सहायक यंत्री एवं उपयंत्रीयों के निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि 15 अगस्त तक स्थल निरीक्षण एवं लेआउट के द्वारा गुणवत्ता एवं नाली युक्त सीसी सडको का निर्माण किया जायें। ऐसी बसाहटे जहाॅ वर्षाकाल मे आवागमन सबसे ज्यादा वाधित होता है वहाॅ प्राथमिकता के आधार पर सर्व प्रथम सडको का निर्माण स्थानीय जाबॅ कार्ड धारियों को संलग्न करते हुए किया जाये।
लाईफ नरेगा से 3538 जाॅब कार्ड धारियों को मिलेगी स्कील टेªनिंग
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में 18 से 35 वर्ष आयु के ऐसे जाॅब कार्ड धारी जिन्होने सौ दिवस का रोजगार पूर्ण किया है उन्हे उनकी योग्यता तथा सर्वे के आधार पर स्वरोजगार का प्रशिक्षण देने के लिए चयनित किया जावेगा । जिन्हे विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से जोडकर लाभांवित किया जावेगा । जिले में 338 ग्राम पंचायतों के 3538 जाब कार्ड धारियों का सर्वे 15 जुलाइ्र्र तक करते हुए मनरेगा पोर्टल में एन्ट्री करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये ।
पंचायत पदाधिकारी करेगे राज्य एवं देश का भ्रमण
जिले के 150 पंचायत पदाधिकारियों जिनमें सरपंच, उपसरपंच एवं पंच शामिल होगे उन्हे चयनित कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ठ पंचायतों एवं कार्यो को दिखाने के लिए राज्य शासन द्वारा एक्सपोजर विजिट मे भेजा जायेगा । राज्य स्तरीय भ्रमण के लिए 100 तथा राष्ट्रीय स्तर के भ्रमण के लए 50 पदाधिकरियों को चयनित कर भेजा जायेगा ।
जिला वाटरशेड कमेटी की बैठक सम्पन्न
जिला पंचायत के सभागार में कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में जिला वाटरशेड कमेटी की बैठक आज सम्पन्न हुई, जिसमें सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. आर.आर .भोंसले, टीम लीडर एवं टीम सदस्य के साथ समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वर्ष 2012-13 में स्वीकृत परियोजना क्रमांक 05, 06, 07, एवं 08 की डीपीआर का प्रस्तुती करण किया गया एवं कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया, साथ ही आठों परियोजनाओं की वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया, कलेक्टर महोदय् द्वारा परियोजनाओं को निर्देशित किया गया कि 01 से 04 तक की परियोजनाओं का अंतिम वर्ष है, इस कारण समस्त कार्य इसी वर्ष पूरे करने है। इस हेतु समस्त मदों का मासिक लक्ष्य तैयार कर रोड मेप तैयार किया जावे, जिसकी समीक्षा मैदानी स्तर के साथ-साथ जिले स्तर पर की जावे। परियोजना 5 से 8 तक की वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार कार्य प्रारंभ करते हुये कार्य पूर्ण किये जावे। कार्य करते हुये क्षेत्रीय और प्रशासनिक स्तर पर जो भी परेशानी आती है, उन्हे ध्यान में रखते हुए समय से पूर्व ठीक कर ली जावे जिससे कार्य बाधित न हो। कार्य के पूर्व समस्त चयनित कार्यो की तकनीकी और प्रशासनीक स्वीकृती प्राप्त कर ली जावे। बैठक में सभी टीम लीडरों टीम सदस्यों के साथ कार्यपालन यंत्री श्री खान, उपसंचालक, कृषि श्री चतुर्वेदी, सहायक संचालक उद्यान श्री जोशी जिला परियोजना समन्वयक श्री गौतम उद्यानिकी अधिकारी श्री राजपूत उपस्थित थे। गत दिवस कलेक्टर डाॅ. खाडे ेएवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर द्वारा इछावर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायतो एवं स्कूलो का भ्रमण किया गया था जिसमें ग्रामीण खेल स्टेडियम की चिन्हित जगह का अवलोकन किया व ग्राम पंचायत खैरी, नादान, लसुडियाकांगर में पहुंच कर निर्माण कार्यो व स्कूलो में निर्मित शौचालयों का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत खैरी में स्कूल के बच्चों की पढाई के बारे में चर्चा कि और षिक्षको से भी पढाने के तरीके के बारें में जाना बच्चो को खडा कर बौद्धिक एवं मानसिक विकास के सम्बंध में चर्चा कर बच्चो को गणवेष खरीदने व नियमित विद्यालय में उपस्थित होने के बारे में निर्देशित किया गया। उन्होंने कुछ बच्चों से बडे होकर क्या बनोगे पुछा गया जिसमें 9 वी कक्षा की छात्रा द्वारा बताया गया कि में बडी होकर डाॅक्टर बनूंगी। बच्चों को खिलाने हेतु बन रहे मध्यान्ह भोजन को भी चखा ओर समूह के सदस्यो व रसोईया को निर्देष दिये कि सब्जी में कम मात्रा में मिर्च डाले और बच्चो को उनकी रूची एवं अवष्यक मात्रा अनुरूप भोजन करावे। स्कूल भवन एवं शौचालय का भी अवलोकन किया गया। ग्राम पंचायत खैरी के नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन का अवलोकन किया एवं प्रशंसा कि ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया निर्माण कार्य जिसमें मुख्यतः हाट बाजार, खैल मैदान ओर सामाजिक वानिकी, शांतिधाम आदि कार्यो की सराहना की भ्रमण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, एसडीएम श्री अमरजीत पवांर, एसडीओ आर.ई.एस. श्री आर.बी. चैधरी, एपीओ मनरेगा श्री जी.एस. अहिरवार साथ ही समस्त उपयंत्री जनपद पंचायत इछावर, सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक व जनप्रतिनिधी व ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें