पर्दे पर मुखर किरदारों को रंग देने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वास्तविक जीवन में वह शर्मीले स्वभाव की हैं। ‘तीन पत्ती’ के बाद में फिल्म ‘आशिकी 2’ से सुर्खियों आने में श्रद्धा कपूर अपने अब तक के करियर से खुश है। उन्होंने कहा कि कई बार मुझे लगता है कि मुझे खुद को बदलना चाहिए और स्वयं को अच्छी तरह अभिव्यक्त करना चाहिए। लोग मुझे अक्सर ऐसा कहते हैं क्योंकि मैं एक कलाकार हूं लेकिन अगर मेरे पास कुछ कहने के लिए नहीं है तो मैं कह ही नहीं सकती। खुद को बदलने के लिए मुझे कुछ समय चाहिए।
एक विलेन की अदाकारा खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि फिल्म उद्योग में उनकी छोटी सी ही सही, जो पहचान बनी है वह उनके काम की वजह से बनी है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण उनकी अमिताभ बच्चन से मुलाकात है। श्रद्वा की पिछलें दिनों फिल्म ‘एबीसीडी 2’ रीलिज हुई ।रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रद्धा के नायक वरूण धवन हैं। इस फिल्म को श्रद्धा अपने लिए खास मानती हैं क्योंकि पहली बार उन्होंने एक डांसर की भूमिका निभाई है। ‘एबीसीडी 2’ वर्ष 2013 में बनी एबीसीडी की सीक्वल है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें