घायल बच्चे की मदद के लिए आगे आया सिख युवक सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 3 जुलाई 2015

घायल बच्चे की मदद के लिए आगे आया सिख युवक सम्मानित


sikh-youth-awarded-to-help-child-by-turbon
 न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे की मदद के लिए एक भारतीय सिख युवक को शुक्रवार को 'उत्कृष्ट संवेदना और सहानुभूति' के लिए सम्मानित किया गया। सिख युवक ने बच्चे की मदद के लिए अपनी पगड़ी उतारकर बच्चे के घाव पर बांध दी थी। मीडिया रपट के जरिए यह जानकारी प्राप्त हुई। भारतीय सिख युवक हरमन सिंह को अपनी बहादुरी के लिए काउंटीज मनुकाउ जिला कमांडर से प्रशस्ति प्रमाण पत्र मिला है।

समाचार पत्र 'न्यूजीलैंड हेराल्ड' ने काउंटीज मनुकाउ पुलिस के हवाले से बताया कि ऐसी स्थिति में युवक द्वारा प्रदर्शित उत्कृष्ट संवेदना और सहानुभूति प्रशंसनीय थी।  गौरतलब है कि पिछले महीने स्कूल जा रहे एक छह वर्षीय बच्चे को एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उसकी मदद के लिए आगे आए सिंह ने धार्मिक प्रोटोकॉल तोड़ते हुए अपनी पगड़ी खोलकर उसके घाव पर बांध दी थी।

बच्चे को गंभीर रूप से सिर पर चोट आई थी। इसके साथ ही उसे आंतरिक चोटें भी आई थी। हालांकि, सिंह का कहना है कि उसे नहीं लगता कि उसने बहुत बड़ा कारनामा किया है। इस स्थिति में उसकी जगह कोई और भी होता तो वह भी ऐसा ही करता।

कोई टिप्पणी नहीं: