दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंदर सिंह तोमर की न्यायिक हिरासत 20 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी। अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी तरुण योगेश ने तोमर की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाने के आदेश दिए।
तोमर को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत के समक्ष पेश किया गया। दिल्ली पुलिस ने नौ जून को फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के आरोप में तोमर को गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें