नालंदा विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए निविदा जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 6 जुलाई 2015

नालंदा विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए निविदा जारी


tendar-notice-for-nalanda-university
नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी गई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वर्ष 2016 से विश्वविद्यालय में पढ़ाई अपने भवन में होगी। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, छात्रावास, पुस्तकालय, स्टॉफ रूम का निर्माण किया जाएगा। पूरा भवन और कैंपस वर्ष 2020 तक बनकर तैयार होने की संभावना है। नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के होने वाले कुलाधिपति जॉर्ज यो ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। नोबेल पुरस्कार विजेता प्रो़ अमर्त्य सेन की जगह 17 जुलाई को यो कुलाधिपति का पदभार ग्रहण करेंगे। 

मुख्यमंत्री से मिलने के बाद उन्होंने कहा, "नालंदा विश्वविद्यालय का कुलाधिपति बनना मेरे लिए चुनौती के समान है। यह अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय है, इसमें गुणवत्तायुक्त शिक्षक, कर्मचारी और छात्र होना महत्वपूर्ण है।"  उन्होंने कहा, "नालंदा विश्वविद्यालय का उद्देश्य बिहार की शांति और अस्तित्व की भावना को बरकरार रखते हुए विश्वशांति एवं परस्पर सहयोग बनाए रखना है।" इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नवनियुक्त कुलाधिपति जार्ज यो प्रारंभ से ही विश्वविपद्यालय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय के लिए अगर और भूमि की जरूरत होगी तो बिहार सरकार उपलब्ध कराएगी। 

उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भवन निर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निविदा आमंत्रित की गई है। उन्होंने इस विश्वविद्यालय पर और ध्यान दिए जाने की जरूरत बताई।  उल्ल्ेाखनीय है कि पिछले वर्ष से नालंदा विश्वविद्यालय में पढ़ाई प्रारंभ की गई है। वर्तमान समय में यह विश्वविद्यालय एक सरकारी भवन में चलाया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: