यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 8 जुलाई 2015

यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया

traffic-awareness
युवाओं को महिलाओं की सुरक्षा, सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए वसंत कुंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गैलेक्सिज प्रोडक्शन की संस्था श्हमारी पहचानश् की ओर से किया गया। स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वूमेन एंड चिल्ड्रेन (एसपीयूडब्ल्यूसी) पुलिस उपायुक्त वर्षा शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की प्रतिभा में निखार आता है। 

लोग यातायात नियमों को जानेंगे तो सड़क हादसों को रोकने में पुलिस को भी मदद मिलेगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान रिटायर्ड आइपीएस सीकेपी सिन्हा, शतरंज खिलाड़ी तरुण माथुर व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रमेश कुमार भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: