विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 2 जुलाई 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जुलाई)

प्रदेश में अगला वर्ष गरीब कल्याण वर्ष के रूप मंे मनाया जाएगा-मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • विदिशा में विशाल श्रमिक सम्मेलन सम्पन्न

vidisha news
मध्यप्रदेश में वर्ष 2016 गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के कमजोर वर्ग के समग्र रूप से गरीब लोगों को दिलाया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज विदिशा में आयोजित श्रमिक सम्मेलन में की। उन्होंने कहा कि विदिशा में अब तक समाज के कमजोर वर्ग के आठ हजार लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है, इसके अलावा इस वर्ग के आठ हजार अन्य लोगों को शिविर लगाकर लाभ देना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रदेश भर में इस तरह के शिविर लगाकर लोगों को लाभांवित करने का लक्ष्य है। श्रमिक सम्मेलन में प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन सहित बड़ी संख्या में जिले केे दूरदराज क्षेत्रों से आए श्रमिक और किसान उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, श्रमिक भाईयों को उन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर शिविर लगाकर पंजीयन की व्यवस्था की गई है, उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के साथ हमेशा यह विडम्बना रही है कि मुसीबत पड़ने पर अब तक उन्हें सामाजिक सुरक्षा नहीं मिल पाती थी। इस दिशा में सरकार ने प्रयास कर श्रमिकों और उनके परिवार जनों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं ना केवल शुरू की है बल्कि उनका लाभ दिलाना भी सुनिश्चित किया है।समाज के कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रदेश में गरीब परिवारों को एक रूपए किलो के मान से गेहूं-चावल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लगभग 70 प्रतिशत आबादी इस योजना का लाभ ले रही है। जिन पात्र लोगों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उनको भी यह सुविधा दिलाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने श्रमिक बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ चलाया जा रहा है। छह साल से अधिक उम्र के हरेक बच्चे को स्कूल भेजना सुनिश्चित करना हर माता-पिता का दायित्व है। बच्चे की फीस, डेªस और किताबों आदि की व्यवस्था सरकार करेेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में स्मार्ट सिटी बनाए जाने के अभियान का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि विदिशा को भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया जा रहा है। विदिशा विधानसभा क्षेत्र मं 1569 करोड़ रूपए के निर्माण कार्य चल रहे है। क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप और भी विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। उन्होंने विदिशा नगर को साफ-सुथरा बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने विदिशा के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री चैहान की भूरि-भूरि  सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री चैहान विदिशा को प्रदेश के विकसित जिलों में लाने के लिए कृत संकल्पित है। सम्मेलन को सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने श्रमिक सम्मेलन के उद्धेश्यों पर प्रकाश डाला। 

हजारो हितग्राही लाभंवित हुए
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने शासकीय योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप चेक, सामग्री प्रदाय की। श्रमिक सम्मेलन में विभिन्न विभागों के स्टाॅल भी लगाए गए थे और आगंतुकों को शासकीय योजनाओें एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी स्टाॅलों के माध्यम से दी गई। इस अवसर पर लगभग आठ हजार हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित किया गया है वहीं बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में आने वाले छात्रों के अलावा 102 गौ-शालाओं को अनुदान दो लाख 41 हजार 512, उद्योग विभाग के सात हितग्राहियों को 14 लाख, उद्यानिकी विभाग के दो कृषकों को डेढ़-डे़ढ लाख रूपए के चेक प्रदाय किए गए है। आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य उपचार केम्प में लगभग साढे तीन हजार व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा प्रदाय की गई। पशु चिकित्सा सेवाएं के द्वारा आयोजित केम्प में 229 पशु पालकों को उनके पशुओं के उपचार के लिए दवाईयां प्रदाय की गई है। सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा मौके पर निःशक्तजनों को लाभांवित किया गया है जिसमें 40 को ट्रायसाइकिल, 47 को श्रवण यंत्र, 14 को व्हीलचेयर, 30 को वैशाखी और दो को वाॅकर प्रदाय किए गए है। अनेक हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और राशन कार्ड जारी किए गए है।

अधिमान्यता के नियम सरल बनाए जाएंगे-मुख्यमंत्री श्री चैहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान गुरूवार को विदिशा प्रेस क्लब के आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री चैहान को वायोवृद्ध पत्रकारा श्री अशोक श्रीवास्तव ने गुलदस्ता भेंट कर और प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव ने शाल श्रीफल देकर स्वागत किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने पत्रकारों के हितो से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को सौंपा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए ज्ञापन के बिन्दुओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को जारी होने वाले अधिमान्यता कार्ड के नियमों का सरलीकरण किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को आवासीय भूमि उपलब्ध कराए जाने और निजी बसों में पत्रकारों को रियायत देने के संबंध में परीक्षण उपरांत कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया। पत्रकार भवन का जीर्णोद्वार कराए जाने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर समेत प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

विदिशा के विकास को देखने आएं लोग
मुख्यमंत्री श्री चैहान रामद्वारा में स्थित रेडियो मन के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने यहां कहा कि मुख्यमंत्री के मन की इच्छा है कि विदिशा के विकास को देखने अन्यत्र लोग आएं। उन्होंने रेडियो मन पर अपने संदेश को रिकार्ड कराया जिसमें उन्होंने जिले के नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों और आस पड़ोस के बच्चों को स्कूल जरूर भिजवाएं। शासन के स्कूल चलें हम अभियान का सभी को सहभागी बनने की अपील की। ताकि शिक्षित विदिशा विकसित विदिशा बन सकें। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, विधायक द्वय श्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री सूर्यप्रकाश मीणा, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

जिले में अब तक 157.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 157.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 70.7 मिमी औसत वर्षा हुई थी। दो जुलाई की प्रातः जिले में 7.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर बुधवार की प्रातः दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा में 15.4 मिमी, बासौदा में 3.2 मिमी, कुरवाई में 8.8 मिमी, लटेरी में 4 मिमी, ग्यारसपुर में दो मिमी, गुलाबगंज मंे 20 मिमी और नटेरन में 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि सिरोंज तहसील में वर्षा नगण्य रही।

राज्य स्तरीय मीडिया एडवोकेसी वर्कशाप आज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के मिशन संचालक श्री फैज अहमद किदवई की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मीडिया वर्कशाप का आयोजन आज तीन जुलाई को किया गया है। उक्त वर्कशाप जनपद पंचायत विदिशा के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। जिले के सम्माननीय पत्रकारों से आग्रह किया गया है कि वे राज्य स्तरीय मीडिया वर्कशाप में उपस्थित होने का कष्ट करें। 

मिशन इन्द्रधनुष
मिशन इन्द्रधनुष देश मंे ऐसे बच्चों को सुखद भविष्य और सुरक्षित जीवन देने की पहल है जिन्हें या तो जीवनरक्षक टीके आंशिक रूप से लगे हंै या उनका टीकाकरण ही नहीं हुआ है। यह अभिनव मिशन देश के 28 राज्यों में 201 जिलों में चलाया जा रहा है इसमें मध्यप्रदेश के 15 जिले भी शामिल है। यह अभियान एक-एक सप्ताह के चार चरणों में है। ये चरण 7 अपै्रल, 7 मई, 7 जून और 7 जुलाई 2015 है। इन चरणों में 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य है। अब तक तीन चरण सफलतापूर्वक संचालित किए जा चुके हैं। जिसमें मीडिया की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। मीडिया के बंधुओं को इस मिशन की उपलब्धि और विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी देने के उद्धेश्य से उक्त वर्कशाप का आयोजन किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: