छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर सभी विवि मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगा एआईएसएफ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 2 जुलाई 2015

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर सभी विवि मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगा एआईएसएफ

  • 5 अगस्त को राजभवन मार्च, भूमि अधिग्रहण और अन्य जनसमस्याओं को लेकर 21 को बिहार बंद में उतरने का निर्णय
  • नए शैक्षणिक सत्र में दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य, राज्य में शैक्षणिक अराजकता व स्थायी कुलाधिपति नहीं होने पर उठाया सवाल, 25 जुलाई कन्वेंशन में भाग लेने दिल्ली जाएगें 100 छात्र, जनशक्ति प्रेस में संवाददाता सम्मेलन आयोजित

aisf logo
पटना। आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन(एआईएसएफ) राज्य के विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक अराजकता की भयावहता के खिलाफ तथा छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर अगामी 15 जुलाई को एक साथ सभी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करेगा। पटना विवि को छोड़ राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में सेशन लेट है छात्रों को कही चार तो कहीं पांच वर्ष समय लग जाता है। पटना विवि कुलपति को तानाशाही चरम पर है ऐसे हालत में राज्य के अंदर कुलाधिपति स्थायी तौर पर नहीं है। केन्द्र की मौजूदा सरकार ने राजभवन को अस्थिर कर दिया है। इसके खिलाफ तथा राज्य के शैक्षणिक सवालों एवं छात्र समस्याओं को लेकर आगामी 5 अगस्त को राजभवन मार्च में पूरे सूबे के विद्यार्थी पटना पहुंचेगें। यह फैसला बुधवार को एआईएसएफ के राज्य परिषद की बैठकमें लिया गया। वहीं 21 जुलाई को भूमि अधिग्रहण एवं अन्य जनसमस्याओं को लेकर बिहार बंद कर सड़क पर उतरने तथा शैक्षणिक संस्थानों को ठप्प करने का ऐलान किया गया। राज्य के अंदर इस शैक्षणिक सत्र में दो लाख छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाया जाएगा। 

सदस्यता अभियान दो चरणों में चलेगा। संगठन के 100 छात्र 25 जुलाई को दिल्ली में आयोजित वामपंथी छात्र संगठनों के संयुक्त छात्र कन्वेंशन में शामिल होगें। यह कन्वेंशन शिक्षा के सांप्रदायीकरण एवं बाजारीकरण के खिलाफ दिल्ली में आयोजित है। जनशक्ति प्रेस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के नेताओं ने दिल्ली विवि के शिक्षक प्रो जी एन साईबाबा के साथ भेदभाव पर रोष जाहिर किया तथा इसको लेकर पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को भेजने की बात कहीं। वहीं राष्ट्रीय परिषद के फैसले के अनुसार 5 नवंबर को संसद का घेराव में हजारों छात्रों के जाने का ऐलान किया। तिरूपपिति(आंध्रप्रदेश) में विगत दिनों राष्ट्रीय परिषद में निर्णयानुसार पेड़ लगाने एवं ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने का भी निर्णय लिया गया। वहीं 31 अगस्त को राज्यस्तरीय सांगठनिक कन्वेंशन की भी सहमति बनी। संवाददाता सम्मेलन में एआईएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य सचिवमंडल सदस्य हरेन्द्र कुमार पंडित, राज्य कार्यकारिणी सदस्य मो. गयासुद्दीन, प्रिंस कुमार एंव रंजीत पंडित मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: