वाटर वक्र्स का जायजा
विदिशा शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति का कार्य बेतवा नदी के तट पर स्थित वाटर वक्र्स के माध्यम से किया जा रहा है। यहां नदी के जल को स्वच्छ कर पेयजल आपूर्ति हेतु नगर में स्थित विभिन्न टंकियों को भरा जाता है। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन और श्री संदीप सिंह डोंगर ने आज संयुक्त रूप से वाटर वक्र्स का जायजा लिया। जल शोधन के संयंत्र, पम्प हाउस की क्रिया प्रणाली की भी जानकारी प्राप्त की। एसडीएम श्री अहिरवार ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान नगरवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सतत बनी रहें को ध्यानगत रखते हुए उक्त निरीक्षण किया गया है। वाटर वक्र्स में पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन एवं अन्य सामग्री को भण्डारित कराया जाएगा। उन्होंने जल शोधन टेंक के चारो तरफी विशेष सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नदी से जल संयंत्रनालय तक पानी के लिफ्टिंग मार्ग की साफ सफाई करने और खाली जगह पर पौधरोपण करने की बात कही। उन्होंने बताया कि आस-पास का वातावरण अच्छा बना रहे इसके लिए पौधरोपण के साथ-साथ पार्क का सौदर्यींकरण भी कराया जाएगा।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 13 को
निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 13 जुलाई को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में पूर्वान्ह 12 बजे से प्रारंभ होगी। जिला पंचायत के सीईओ ने बैठक एजेण्डा के संबंध में बताया कि भौतिक, वित्तीय लक्ष्यो की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा चयनित प्रेरको को प्रोत्साहन राशि भुगतान का अनुमोदन, निर्माण सामग्री विक्रेताओं के चयन व पंजीकरण तथा वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत डीएफआईडी अनुबंधित संस्थाओं का अनुमोदन किया जाएगा।बैठक में ग्राम पंचायतों के खुले में शौच मुक्त होने पर की जाने वाली गतिविधियों की चर्चा और शौचालय निर्माण के प्रति जनजागृति लाने के प्रयास, सुझावों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
पेपर मुक्त भारत के लिए प्रथम कदम डिजीटल लाॅकर, डिजिटल इण्डिया सप्ताह के अंतर्गत व्याख्यान
शासकीय कन्या (अग्रणी) महाविद्यालय में डिजिटल इण्डिया सप्ताह के तहत डिजिटल लाॅकर के संबंध में छात्राओं एवं स्टाफ को सूचना एवं प्रौधोगिकी अधिकारी श्री मथुरालाल अहिरवार ने ई-सर्विस के अंतर्गत ई-हाॅस्पिटल, ई-बस्ता, इलेक्ट्रानिक मैनीफेक्चर, क्लस्टर एण्ड स्किल डेव्हलपमेण्ट इंडिया डिजिटल प्रोग्राम, नेषनल स्काॅलर षिप पोर्टल, भारत नेट, नेक्स्ट जनरेषन नेटवर्क, इंडिया पोस्ट सीएससी इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना भारत को डिजिटल इंडिया बनाना है जिससे पेपर की बचत एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी के संबंध में श्री अहिरवार ने महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्टाफ को डिजिटल लाॅकर खोलने की प्रक्रिया की प्रायोगिक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल लाॅकर में अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्केनिंग व अपलोड कर के लाॅक कर देने पर मूल दस्तावेजों को साथ नहीं ले जाना पड़ेगा। भारत सरकार के उपक्रमों में जाॅब के लिए आवेदन करते हैं तो दस्तावेजों को डिजिटल लाॅकर के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। डिजिटल लाॅकर में दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं और पेपर की भी बचत होती है इसके लिए एक जीबी स्पेस पर्याप्त है। डिजिटल लाॅकर खोलने के लिए बेवसाइट है। व्याख्यान के दौरान छात्राओं और महाविद्यालयीन स्टाफ की डिजीलाॅकर से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान श्री अहिरवार ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. रेखा बरेठिया ने छात्राओं को डिजिटल लाॅकर खोलने हेतु प्रेरित किया और उसके अनेक लाभों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छात्राएं इसका अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें। संस्था की डाॅ. नीता पाण्डेय ने छात्राओं के लिए डिजिटल इण्डिया सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा। उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। व्याख्यान के अंत में डाॅ. पाण्डेय ने आभार प्रदर्षित किया।
पात्रता परीक्षा 12 जुलाई को जिले में परीक्षा 19 केन्द्रों पर होगी
मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा भृत्य, चैकीदार पद के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन 12 जुलाई को किया गया है। उक्त परीक्षा के लिए जिले में 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि जिले में पात्रता परीक्षा सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है। पात्रता परीक्षा के लिए नोड्ल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी को बनाया गया है।
परीक्षा केन्द्र
जिले में पात्रता परीक्षा के लिए बनाए गए कुल 19 परीक्षा केन्द्रों के नाम इस प्रकार से है। एसएसएल जैन काॅलेज हरिपुरा, वात्सल्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हरिपुरा, एसएसएल जैन स्कूल हरिपुरा, सनराईजर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिपुरा, एसएटीआई डिग्री काॅलेज, एसएटीआई पाॅलिटेक्निक काॅलेज, साकेत शिशु रंजन, शांति निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा, ट्रिनिटी कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेन्टमेरी काॅलेज, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर अंदर किला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा, एमजीएम कान्वेंट स्कूल टीलाखेडी, शासकीय कन्या महाविद्यालय, सांची रोड, सरस्वती शिशु मंदिर केशवनगर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवगंज-दो टीलाखेडी विदिशा शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें