अनुपस्थित चिकित्सकों को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने शुक्रवार की प्रातः पौने नौ बजे जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए डाक्टर एवं अन्य स्टाफ को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश उन्होंने दिए है।
नोटिस
जिन चिकित्सकों को शोकाॅज नोटिस जारी किया जाएगा उनमें डाॅक्टर संजय खरे, डाॅ धनंजय शर्मा, डाॅ प्रतिभा ओसवाल, डाॅ रेनु सोनकर, डाॅ पुष्पांजलि सक्सेना, डाॅ नेहा जैन, डाॅ नेहा चैकसे, डाॅ एचके वर्मा, डाॅ अनूप वर्मा, डाॅ एमके जैन, डाॅ संजय जैन, डाॅ आरएन सिंह, डाॅ पीसी मांझी, डाॅ एसके साहू, डाॅ स्वाति जैन और डाॅ वीनू अग्रवाल शामिल है। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के अनुपस्थित पाए गए कर्मचारी जिन्हंे भी शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है उनमें लेब टेक्निशियन श्री एससी चैधरी, श्री एमबी खरे, लता एलिया, आरएस यादव, इलेेक्ट्रिशयन पीसी मेहरा, रेडियो डार्क रूम असिस्टेड सीपी सक्सेना, नेत्र रोग सहायक मंगल सिंह, मीना जादौन, ओटी असिस्टेड कन्हैया लाल जाटव, वार्ड वाय मदन माली और ब्लड बैंक कक्ष में ड्यूटीरत संजय सोनी और राहुल सेन शामिल है।
एक लाख से अधिक जाति प्रमाण पत्र जारी
शासन के दिशा निर्देशानुसार जिले की शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने है। उक्त कार्य जिले में दु्रतगति से क्रियान्वित है। ज्ञातव्य हो कि जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में दर्ज कुल दो लाख 67 हजार 410 विद्यार्थियों को डिजीटल जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने है। लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि अब तक एक लाख नौ हजार सात सौ पचास आवेदनों को निराकृत किया जा चुका है कुल निराकृत आवेदनों में सर्वाधिक सिरोंज विकासखण्ड के 22 हजार 313 इसके पश्चात् विदिशा के 21 हजार 869, कुरवाई के 14 हजार 364, बासौदा के 12 हजार 86, ग्यारसपुर के 11 हजार 698, लटेरी के 11 हजार 610, शमशाबाद के नौ हजार 758 और नटेरन विकासखण्ड के 6 हजार 52 आवेदन शामिल है।
होमगार्ड सैनिकों का स्वास्थ्य परीक्षण
डायरेक्टर जनरल होमगार्ड श्री मैथिलीशरण गुप्त के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला होमगार्ड कार्यालय के जवानो का स्वास्थ्य परीक्षण आज जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा किया गया है।होमगार्ड कमाण्डेट श्री उमेश तिवारी ने बताया कि चालीस होमगार्ड जवानो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। परीक्षण में होमगार्ड जवानों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, सोनोग्राफी, ईसीजी तथा आंखो की जांच के अलावा पेट इत्यादि की भी जांच की गई है शेष जवानो का चिकित्सक परीक्षण पृथक से कराया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत संबंधित जवानों को निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई है।
पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न
विदिशा नगर को हरा-भरा बनाने के लिए जन सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम सतत क्रियान्वित किया जा रहा है। विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और विद्यालयों के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने शुक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। नगर के मध्य से गुजरने वाले हाईवे के दोनो तरफ मुख्य सड़क से आठ-आठ फीट की दूरी छोड़कर पौधेरोपित किए गए है। शुक्रवार को विभिन्न प्रजाति के 75 पौधे रोपित किए गए है।
अनुकम्पा नियुक्ति के लिए शिविर का आयोजन
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री जावेद जाफरी ने बताया है कि कंपनी में अनुकम्पा संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु 14 जुलाई को विशेष शिविर अहमदपुर रोड़ पर स्थित कंपनी के वृत्त कार्यालय में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। शिविर में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे जो प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में कार्यवाही सम्पादित करेंगे। उन्होंने पात्र आवेदकों से आग्रह किया कि वे शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाएं। महाप्रबंधक श्री जाफरी ने बताया कि मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की संशोधित अनुकम्पा नियुक्ति नीति 2013 के अनुसार दिनांक 15.11.2000 से 9.4.2012 की अवधि में कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत कर्मचारियों के पात्र आवेदक को एवं दिनांक 10.4.12 से वर्तमान तक सामान्य, दुर्घटना के सभी प्रकरणों में मृत कर्मचारियों के पात्र आवेदक को अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान किया गया है।
रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन हेतु यात्री रवाना हुए
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत शुक्रवार को विदिशा जिले के 160 तीर्थ यात्री रामेश्वरम् के लिए स्पेशल टेªन से रवाना हुए। तीर्थ यात्री 15 जुलाई को वापिस विदिशा आएंगे। संयुक्त कलेक्टर एवं योजना की नोड्ल अधिकारी श्रीमती माधवी नागेन्द्र और नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह ने रवाना होने वाले तीर्थ यात्रियों से विदिशा रेल्वे स्टेशन पर स्वागत कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने तीर्थ यात्रियों से कहा कि यात्रा के दौरान कही भी किसी प्रकार की दिक्कत नही आएगी। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रियों के साथ अनुरक्षक, डाक्टर भी साथ गए है।
स्कूल चले हम अभियान का प्रमुख सचिव द्वारा जायजा आज
स्कूल चले हम अभियान के तहत जिले में क्रियान्वित गतिविधियों का जायजा लेने के लिए नियुक्त स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह 11 जुलाई को विदिशा आएंगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचके नेमा ने बताया कि श्रीमती सिंह विदिशा के सर्किट हाउस में 10.30 बजे आएंगी और स्कूल चले हम अभियान का औचक निरीक्षण करेगी।
जिले में अब तक 193.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में अब तक 193.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 107.4 मिमी औसत वर्षा हुई थी। दस जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई जिले की औसत वर्षा 18.9 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शुक्रवार की प्रातः दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि ग्यारसपुर तहसील में सर्वाधिक 38 मिमी इसके पश्चात् लटेरी में 34 मिमी, बासौदा में 22.6 मिमी, गुलाबगंज में 17 मिमी, विदिशा में 11.6 मिमी, सिरोंज एवं नटेरन में क्रमशः 10-10 मिमी तथा कुरवाई में 8.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अब तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 235.1 मिमी, बासौदा में 159.6 मिमी, कुरवाई में 265.4 मिमी, सिरोंज में 137 मिमी, लटेरी में 182 मिमी, ग्यारसपुर में 163 मिमी, गुलाबगंज में 260 मिमी और नटेरन में 146 मिमी वर्षा हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें