गर्भवती माताओं को भी मध्यान्ह भोजन दिया जाएगा-प्रमुख सचिव श्रीमती सिंह
शैक्षणिक संस्थाओं का जायजा
स्कूल चले हम अभियान के तहत जिले में क्रियान्वित गतिविधियों का जायजा लेने के लिए नियुक्त स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह 11 जुलाई को विदिशा एवं बासौदा विकासखण्ड की शैक्षणिक संस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से अब गांव की गर्भवती महिलाओं को भी जोडा गया है जिसके तहत ग्राम की गर्भवती महिलाओं को भी मध्यान्ह भोजन प्रदाय किया जाएगा। श्रीमती सिंह ने स्कूल चले हम अभियान के तहत विदिशा विकासखण्ड के ग्राम इमलिया, देवखजूरी एवं हिनोतिया और कागपुर की शैक्षणिक संस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाएं और शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी हासिल की। प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह ने शैक्षणिक संस्थाओं के अध्यापकों से कहा कि वे इस बात का विशेष ध्यान रखे कि ग्राम के एक भी बच्चे शाला में दर्ज होने से वंचित ना रहें साथ ही साथ वे स्कूल में अवश्य आएं। उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं में प्रदाय किए जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। इस दौरान श्रीमती सिंह ने स्कूली विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने अनेक छात्र-छात्राओं से पहाडे़, हिन्दी के अलावा जोड़, घटाना के संबंध में प्रश्न उत्तर किए। उनके जबाव प्राप्त होने पर उन्होंने बच्चों को वेरीगुड से सम्मानित किया। प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह ने कागपुर के आरोग्य केन्द्र एवं बासौदा के अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधितों से कहा कि वे ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करें वही बासौदा के चिकित्सालय मंे व्याप्त गंदगी एवं प्राप्त शिकायतों पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने पदस्थ चिकित्सकों से कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा कार्यवाही के लिए स्वंय जिम्मेदार होंगे। बासौदा चिकित्सालय में बेहतर साफ-सफाई के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डाटा इन्ट्री में ग्राम पंचायतो का सहयोग
प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह ने ग्रामों के आरोग्य केन्द्रों के डाटा संबंधी कार्यो में ग्राम पंचायतों से सहयोग लिया जाएगा इसके लिए विदिशा जिले में माॅडल के रूप में क्रियान्वित डाटा इन्ट्री आपरेटरों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कागपुर के आरोग्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जो डाटा आॅन लाइन दर्ज किया जाता है उसमें ग्राम पंचायत के ई-पंजीयन कक्ष की सुविधा का सहयोग लिया जाएगा ताकि समय पर जीआरएस संबंधी डाटा अपडेट किया जा सकंें। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जिले में अब तक 216 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में अब तक 216 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 110.4 मिमी औसत वर्षा हुई थी। 11 जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई जिले की औसत वर्षा 22.4 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार की प्रातः दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा तहसील में 34.4, बासौदा में 36.2 मिमी, कुरवाई में 3.6 मिमी, सिरोंज में 21 मिमी, लटेरी में 7 मिमी, ग्यारसपुर में 36 मिमी, गुलाबगंज में 28 मिमी और नटेरन तहसील में 13 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें