- सीनियर आईपीएस आफिसर अमिताभ ठाकुर को फोन पर है धमकी देने का आरोप
- कोतवाली पुलिस ने जांच का बहाना बताकर मामले को लटकाया
लखनऊ (सुरेश गांधी )। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा धमकी दिए जाने के विरोध में आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है। लेकिन कोतवाली में इंस्पेक्टर मुकदमा दर्ज करने के बजाय उन्हें बैरंग वापस जाने की सलाह दे डाला। काफी प्रयास के बाद इंस्पेक्टर ने तहरीर लेकर जांचोपरांत मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया। लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है।
इसके पहले अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने धमकी भरी ऑडियो टेप मीडिया को सौंप दी है। जिसमें अमिताभ ठाकुर की समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह से बातचीत हो रही है। यह टेप प्रिंट, इलेक्टानिक के साथ-साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। टेप में मुलायम सिंह अमिताभ को सुधर जाने की हिदायत देते हुए सुनाई दे रहे हैं। साथ ही फिरोजाबाद के सपा नेता व मुलायम सिंह यादव के नजदीकी रिश्तेदार रामवीर के यहां हुई किसी दावत के बारे में बात कर रहे हैं। फोन पर अफसर से उनकी लगभग 2 मिनट बात हुई जिसमें अंत में उन्होंने अफसर को सुधर जाने की हिदायत देते हुए फोन काट दिया। मुलायम सिंह ने आईपीएस को कहा- सुधर जाओ, नहीं तो....!
सामाजिक मुददों को उठाने में अपनी पत्नी नूतन ठाकुर की मदद करने वाले पुलिस महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी अमिताभ ने एक ऑडियो जारी करते हुए दावा किया कि उसमें मुलायम की आवाज है और वह उन्हें धमकी दे रहे है। गौरतलब है कि 10 जुलाई 2015 को दिन में फोन नंबर 0522-2235477 से मुलायम सिंह यादव का फोन आईपीएस अमिताभ ठाकुर उनके मोबाइल नंबर नंबर 094155-’’’’ पर आया। वक्त था शाम चार बजकर 43 मिनट। कुल दो मिनट 10 सेकेंड बात हई। पूरी बातचीत का ट्रांसक्रिप्ट इस प्रकार है...
-फोन आपरेटरः नेताजी बात करना चाहते हैं आपसे
-अमिताभः कौन नेताजी
-फोन आपरेटरः माननीय मुलायम सिंह जी
-अमिताभः अच्छा
-मुलायम सिंहः हेल्लो
-अमिताभः जय हिन्द सर अमिताभ बोल रहा हूँ सर
-मुलायम सिंहः अमिताभ ठाकुर, जसराना की दावत वाली बात भूल गए आप, वही करना पड़ेगा आपका
-अमिताभः सर आदेश करें सर
-मुलायम सिंहः आदेश का मना क्यों कर रहे, जसराना में रामवीर के यहाँ जब दावत थी तो भूल गए आप
-अमिताभः सर मैं समझ नहीं पाया सर
-मुलायम सिंहः आप थे
-अमिताभः सर मैं था तो जब आप मुख्यमंत्री थे
-मुलायम सिंहः फिर, बड़ी बदतमीजी थे आप तो
-अमिताभः क्या हो गया सर
-मुलायम सिंहः सब बता रहे है कि कर रहे हैं, तुम बड़े भले, डाक्टर साहब ने कहा पता है आपको, रामवीर की दावत में स्कूल में ले कर गए अन्दर
-अमिताभः सर समझ नहीं पा रहा हूँ
-मुलायम सिंहः वहां हमने बचाया तुम्हे पीटते से, सब मारना चाहते थे, स्कूल में गए थे आपको
-अमिताभः सर क्या आदेश है समझ नहीं पा रहा हूँ
-मुलायम सिंहः उससे ज्यादा हो जाएगा आपका, बता दे रहा हूँ, अच्छा ठीक चलो, आपसे हमदर्दी रही मैं पटना गया वहां, घर वालों ने कहा मेरा लड़का है देखते रहना, अच्छा आप चुप रहे
-अमिताभः सर क्या हुआ समझ नहीं आ रहा है
-मुलायम सिंहः तुम बिना उसके खिलाफ करने लगते हो
-अमिताभः किसके खिलाफ सर
-मुलायम सिंहः अब हम बता देंगे, अब आप सुधर जाईये, इत्ता ही कह दिया मैंने

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें