आईसीसी का प्रतिद्वंद्वी बोर्ड खड़ा करने की तैयारी कर रहे ललित मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 10 अगस्त 2015

आईसीसी का प्रतिद्वंद्वी बोर्ड खड़ा करने की तैयारी कर रहे ललित मोदी


lalit-modi-makes-parrelel-icci-board
भारत में क्रिकेट प्रशासक रह चुके ललित मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का प्रतिद्वंद्वी बोर्ड स्थापित कर विश्व क्रिकेट में आमूलचूल परिवर्तन लाने का दावा किया है। मोदी ने दावा किया है कि क्रिकेट का नया अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड ओलम्पिक से संबद्ध होगा तथा टेस्ट और टी-20 के नए टूर्नामेंट आयोजित करवाएगा और अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय से उसका कोई लेना-देना नहीं होगा। आईसीसी के चेयरमैन इस समय भारत के एन. श्रीनिवासन हैं और मोदी को श्रीनिवासन का धुर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।

आस्ट्रेलियाई समाचार समूह एबीसी के वेब पोर्टल पर सोमवार को मोदी के हवाले से कहा गया है, "हम क्रिकेट के बिल्कुल अलग सिस्टम के बारे में बात कर रहे हैं। इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है और मैंने इस पर अपनी मुहर लगा दी है।" मोदी ने कहा, "मैं इसमें शामिल हूं। मैं पहली बार इसका खुलासा कर रहा हूं। इसकी रूपरैखा तैयार करने में मेरी भी भूमिका है। हमारी योजना सिर्फ टेस्ट और टी-20 क्रिकेट के आयोजन की है। एकदिवसीय पर विचार नहीं किया गया।"

उन्होंने कहा, "मेरे खयाल से आज के दौर में एकदिवसीय पूरी तरह व्यर्थ हो चुका है। मेरा विचार है कि सिर्फ टेस्ट और टी-20 खेले जाने चाहिए।" लगातार विवादों में घिरे रहे मोदी को इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) शुरू करने का श्रेय जाता है। हालांकि इन दिनों वह इंग्लैंड में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मोदी ने कहा, "हमने नए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड पर विस्तार से योजना तैयार की है। इस योजना को तैयार होने में वर्षो लगे हैं।" मोदी को आईपीएल के कमिश्नर पद से 2010 में हटाया गया। इसके बाद 2013 में मोदी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में प्रशासक के तौर पर आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: