आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा निकाली जाने वाली 'परिवर्तन यात्रा' को पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने सोमवार को भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया, "बिहार में भाजपा की परिवर्तन रथ यात्राएं 12 से 27 अगस्त तक चलेगी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 12 अगस्त को सोनपुर के हरिहर क्षेत्र में इस यात्रा का प्रारंभ करेंगे।" उन्होंने बताया कि दूसरे और तीसरे चरण की परिवर्तन यात्राओं का प्रारंभ केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और नितिन गडकरी करेंगे।
पांडेय ने बताया कि यह यात्रा राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। परिवर्तन यात्राओं के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा के तहत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सीधे जनता से मिलेंगे और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक आमसभा का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पटना से 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए परिवर्तन रथ रवाना किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें