नीतीश ने मोदी पर विशेष पैकेज को लेकर साधा निशाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 अगस्त 2015

नीतीश ने मोदी पर विशेष पैकेज को लेकर साधा निशाना

बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देने की घोषणा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि इसमें से एक लाख आठ हजार करोड़ रुपये की योजना पुरानी है।

नीतीश ने बुधवार को मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि इसमें सिर्फ 10 हजार 500 करोड़ रुपये की योजना ही नई है। उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज का दुष्प्रचार किया जा रहा है। सवा लाख करोड़ रुपये में से एक लाख आठ हजार करोड़ की 'री पैकेजिंग' की गई है। मोदी जी ने बिहार के लोगों के समर्थन के साथ-साथ उनके भरोसे की भी बोली लगा दी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने बिहार के आरा जिले में एक चुनावी रैली के दौरान राज्य के लिए सवा लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद बिहार में पैकेज को लेकर सियासत तेज हो गई है। बिहार में सतारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने इसे 'चुनावी घोषणा' और 'रिश्वत' तक करार दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: