पीएम का अहंकार ही संसद नहीं चलने का जिम्मेदार: कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 11 अगस्त 2015

पीएम का अहंकार ही संसद नहीं चलने का जिम्मेदार: कांग्रेस


संसद में बीजेपी-कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी जारी रही। पीए नरेंद्र मोदी ने सपा सुप्रीमाे मुलायम सिंह यादव की तारीफ कर कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं, कांग्रेस ने कहा- ‘पीएम का अहंकार ही संसद नहीं चलने के लिए जिम्मेदार है।’ इस बीच, सरकार संसद में जीएसटी बिल पेश करना चाहती है। उसने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर पूरे दिन मौजूद रहने को कहा है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर जीेसटी बिल पेश नहीं होने देगी।

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, ''प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर बोलते हैं पर करप्शन के आरोपों पर चुप हैं। उनका अहंकार ही संसद न चलने के लिए जिम्मेदार है। हम जीएसटी बिल के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उसे पेश करने के लिए तय प्रोसेस नहीं अपनाई गई।'' बता दें कि एक टैक्स वाला जीएसटी बिल यूपीए सरकार से ही लंबित है।

मंगलवार को बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की जमकर तारीफ की हुई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने बताया, “पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के दौरान पीएम ने मुलायम सिंह को शुक्रिया अदा किया। पीएम ने यह भी कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो देश का विकास रोकना चाहते हैं।”

रूडी ने बताया कि पीएम ने उस सभी पॉलिटिकल पार्टीज को शुक्रिया कहा जो चाहती हैं कि देश के विकास की रफ्तार बढ़े। बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने सोमवार संसद न चलने देने के लिए कांग्रेस को फटकार लगाते हुए कहा था कि पहले कांग्रेस ये बताए कि उसके मुद्दे क्या हैं। यादव ने संसद में लगातार हंगामा होते रहने को गलत बताया था। यादव ने साफ कहा था कि वह हंगामे के मुद्दे पर कांग्रेस का साथ नहीं दे सकते। कुछ और पार्टियों ने भी संसद में लगातार हंगामे को गलत बताते हुए कांग्रेस से पल्ला झाड़ लिया था। कांग्रेस इस मुद्दे पर अब अकेली पड़ती नजर आ रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: