चुनाव आयोग आज दोपहर ढाई बजे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। बताया जा रहा है चुनावी कार्यक्रम दिवाली-छठ को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
बिहार में चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मंगलवार को बैठक की थी। जिसके बाद बताया जा रहा था कि बिहार में अक्टूबर और नवंबर में चुनाव होंगे, जिन्हें कई चरणों में कराया जा सकता है। 29 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
इससे पहले 2010 में 6 चरणों में बिहार चुनाव कराए गए थे। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस साथ मिलकर महागठबंधन के बैनर तले चुनाव मैदान में हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के दल शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें