सऊदी राजनयिक पर नेपाली महिलाओं के साथ बलात्कार का मामला दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 सितंबर 2015

सऊदी राजनयिक पर नेपाली महिलाओं के साथ बलात्कार का मामला दर्ज

यहां सउदी अरब के एक राजनयिक पर दो नेपाली महिलाओं से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि राजनयिक उन्हें अगवा कर लिया और यहां एक फ्लैट में उनसे बार बार बलात्कार किया।

सहायक पुलिस आयुक्त राजेश ने बताया कि पीड़िताओं का आरोप है कि उन्हें पहले सउदी अरब के जेद्दाह ले जाया गया जहां उनसे घरेलू काम कराया गया और वहां भी उनसे बलात्कार किया गया। महिलाओं के अनुसार कुछ समय पहले उन्हें गुड़गांव के इस फ्लैट में लाया गया जहां उस परिवार के मेहमानों ने भी उनसे बलात्कार किया। इस फ्लैट को दिल्ली स्थित सउदी दूतावास ने किराये पर ले रखा है।

राजेश ने कहा कि एक नयी घरेलू सहायिका उस फ्लैट पर गई थी और उसने इन दोनों महिलाओं की दुर्दशा देखी एवं वह वहां से चली गयी। उस घरेलू सहायिका ने एक एनजीओ को इसकी खबर दी जिसने पुलिस में सूचना दी। गुड़गांव पुलिस ने डीएलएफ फेज टू में उस फ्लैट पर छापा मारा एवं महिलाओं को मुक्त कराया। भादसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। गुड़गांव पुलिस ने सहयोग के लिए नेपाल दूतावास से संपर्क साधा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने स्थानीय पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। सउदी दूतावास इस संबंध में विदेश मंत्रालय के संपर्क में है।

कोई टिप्पणी नहीं: