हिमाचल की विस्तृत खबर (16 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 सितंबर 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (16 सितम्बर)

वोटर लिस्ट में लिखवाएं अपना नाम: एडीएम

धर्मशाला, 16 सितम्बर: अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी बलबीर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 सितम्बर से 14 अक्तूबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण-2016 अभियान आरम्भ किया गया है। अभियान के तहत जो व्यक्ति 1 जनवरी, 2016 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने की आहर्ता रखते हों उन्हें वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य लिखवाना चाहिए। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि अगर वह विधानसभा निर्वाचन सूची में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं तो उन्हें फार्म नम्बर-6 भरना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अगर मतदाता किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन कर गए हैं या किसी परिवार में मतदाता की मृत्यु हो गई है तो उन्हें फार्म नम्बर-7 भरना होगा। अपनी प्रविष्टियों में संशोधन करने के लिए फार्म नम्बर-8 तथा एक ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम परिवर्तन करने हेतु फार्म नम्बर-8 (क) भरना होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मतदाता अपने क्षेत्र के एसडीएम या निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क कर सकते हैं। मतदाता इन्टरनेट पर या टॉल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

पैंटावैलेंट वैक्सीन का शुभारंभ 18 को 

धर्मशाला, 16 सितम्बर: जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से जिला स्तरीय पैंटावैलेंट वैक्सीन का शुभारंभ करने जा रहा है। यह शुभारंभ धर्मशाला स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में प्रात: 10 बजे आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएम गुप्ता ने लोगों से इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया है। 

समस्याओं के समाधान के लिए उठाए जा रहे हैं कदम: बुटेल

butail speeker
धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। विधानसभा अध्यक्ष बी0बी0 बुटेल ने जन सम्पर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत, सपैडू का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने 50 समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। उन्होंने कहा कि पुनर्सीमांकन के उपरांत जो नए इलाके पालमपुर हल्के में मिले हैं, उनका भी योजनात्मक रूप से विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएं जानने के लिए वह स्वयं पंचायतों का दौरा कर रहे हैं और आवश्यक समाधान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हल्के में सडक़, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली इत्यादि के विकास को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है और हल्के में सडक़ों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्पैडू को चंदपुर से जोडऩे के लिए 255 लाख रूपये से पुल का निर्माण किया जा रहा है। बनूरी से सोरणू, रजैहड़ से कलोड़ी माता, ननहार से गोठ सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है। बुटेल ने बताया कि कलोड़ी माता से ननहार तक सीमेंटिड सडक़ बनाई जाएगी, कंडबाड़ी से कलोड़ी माता सडक़ टारिंग करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं। कंडबाड़ी मैदान को एक आकर्षक स्टेडियम बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 मदन दीक्षित, ग्राम पंचायत सपैडू की प्रधान ममता देवी, मेहर चंद राणा, लोकेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

12 बजे होगी दशहरा बैठक

धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव के प्रबंधों की समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त संदीप सूद ने बताया कि यह बैठक 17 सितम्बर को प्रात: 12 बजे उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में आयोजित की जाएगी। 

जन सूचना अधिकारी करेगा आवेदक की सहायता

धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। सूचना का अधिकार अधिनियम का आवेदन-पत्र सादे कागज पर हिन्दी या अंग्रेजी में हो सकता है। यदि कोई नागरिक आवेदन-पत्र लिखने में कठिनाई महसूस करता है तो लोक सूचना अधिकारी का कर्तव्य है कि वह ऐसे व्यक्ति को आवेदन लिखवाने में यथासंभव सहायता करें। आवेदन-पत्र में लोक सूचना अधिकारी का नाम, पता, सूचना का विषय तथा आवेदक का नाम एवं पता लिखा होना चाहिए। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रेहलू व भनाला में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुबंधित कांगड़ा लोक कला मंच, सकोह के कलाकारों अमरीक सिंह, संजय मस्ताना, रोहित वोहरा, निम्मो चौधरी, सोनाली एवं स्वाती ने लोकगीतों, नृत्यों एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ‘‘सूचना का अधिकार अधिनियम’’ की विस्तृत जानकारी दी।

जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन

धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। हर वर्ष की भांति सितम्बर माह के अंत से नवम्बर माह तक कांगड़ा जिला का बाल विज्ञान सम्मेलन 2015 आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा धर्मशाला ने बताया कि इस बाल विज्ञान सम्मेलन के कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी विभागीय वेबसाईट ूूूण्ककममण्व्तहण्पद से प्राप्त की जा सकती है।  

हिन्दी पखवाड़े का आयोजन 30 सितम्बर तक

धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। आकाशवाणी केन्द्र धर्मशाला द्वारा हिन्दी पखवाड़ा 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए आकाशवाणी के कार्यक्रम निष्पादक केन्द्राध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा के दौरान केन्द्र पर आज कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के जाने-माने हिन्दी कवियों ने सन् 1965 में हुई भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर ‘देश की शान, हमारे सैनिक वीर जवान’ कविता विषय पर अपनी बेहत्तरीन प्रस्तुतियां दी। उन्होंने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा के दौरान केन्द्र पर कर्मचारियों के लिए निबन्ध प्रतियोतिगा तथा हिन्दी अनुवाद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी दौरान एक हिन्दी कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने केन्द्र के सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपना समस्त कार्यालय का कार्य हिन्दी में ही करने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पखवाड़ा समारोह के समापन अवसर पर केन्द्राध्यक्ष द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। 

टैंगल बोर्ड से डलझील सडक़ की मुरम्मत पर व्यय होंगे 50 लाख रूपये: पठानिया

धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। टैंगल बोर्ड से डलझील की सडक़ की मुरम्मत का कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा और इस पर 50 लाख रूपये व्यय होंगे। यह जानकारी वन निगम के उपाध्यक्ष केवल पठानिया ने आज डलझील के समीप मन्दिर परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व मन्दिर ट्रस्टियों के साथ बैठक के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि डलझील के सौंदर्यकरण पर 22 लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी। झील के समीप खाली स्थान पर शॉपिंग कॉम्पलैक्स निर्माण करवाया जाएगा ताकि बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके। उन्होंने झील व इसके आसपास बिजली व कूड़ादान का उचित प्रबन्ध करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए ताकि आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर एसडीएम श्रवण माण्टा, देवदत्त शर्मा, मंदिर पुजारी सुभाष चंद, उप-प्रधान करेरी किशोरी लाल, मदन लाल, देस राज, बलबीर चौधरी व ठाकुर भीमसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

धर्मशाला में मनाया गया ईजीनियर दिवस

धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। ई0 एम. विस्वेस्वरैया के 155वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों द्वारा आज धर्मशाला में इंजीनियर दिवस का आयोजन किया गया। यह जानकारी लोक निर्माण विभाग धर्मशाला के अधिशाषी अभियन्ता विजय कुमार चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता आरके सूद ने बत्तौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए एम. विस्वेस्वरैया द्वारा डैमों के फ्लड गेटस का बेहत्तरीन डिजाईन व सिंचाई एवं ड्रैनेज व्यवस्था को सुधारने जैसे किए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 1955 में उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया गया था। हमें उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चल कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे पूर्व विभिन्न अभियन्ताओं द्वारा एम. विस्वेस्वरैया को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई व उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा गया। इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अभियंता अनिल वाहरी, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के डीएम विजय सिपहिया के अतिरिक्त लो0नि0 विभाग के सेवानिवृत इंजीनियर इन चीफ ए0सी0 महाजन, नगर विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक एस.के. अग्रवाल, मुख्य अभियंता डी.आर. चौधरी, मुख्य अभियंता एस.सी. महाजन व अधिशाषी अभियंता जी. के. कालिया विशेष रूप से उपस्थित थे।  

सुधीर कल करेंगे सडक़ का लोकार्पण

धर्मशाला, 16 सितम्बर ( विजयेन्दर  शर्मा)। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा द्वारा सामुदायिक भवन की सडक़ केे नवीनीकरण का लोकार्पण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्त्ता ने बताया कि नगर परिषद् धर्मशाला कोतवाली बाजार के सामुदायिक भवन की सडक़ के नवीनीकरण का लोकार्पण 17 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे किया जाएगा।

कांगढ़ में 11 अक्तूबर को होगी विकास रैली:  अग्रिहोत्री 
      
ऊना , 16 सितम्बर ( विजयेन्दर शर्मा)।   उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने गत सांय हरोली विश्राम गृह परिसर में  हरोली ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व वर्करों की बैठक को संबोधित करते हुए उनसे आह्वान किया कि वे हरोली हलके में हुए विकास व जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी आम आदमी के बीच ले जाएं और साथ ही सरकार की नीतियों व उपलब्धियों का भी खुलकर प्रचार करें। उन्होंने कहा कि हरोली में अढ़ाई सालों के दौरान विकास की एक नई क्रांति ने दस्तक दी है और यहां निर्णायक काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि 11 अक्तूबर को हरोली में विशाल विकास रैली आयोजित की जायेगी। यह रैली ऐतिहासिक बनें, इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारियों में जुट जाने का आह्वान पार्टी वर्करों से किया। इस अवसर पर हरोली ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर व धर्मसिंह चौधरी, सतीश बिट्टू, सुरेखा राणा , पवन ठाकुर, जोगराज जोगा, यशपाल जस्सा व विनोद बिट्टू सहित अनेक पार्टी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। 

उपायुक्त ने जिला कोषागार के पेंशन कक्ष के जीर्णोद्धार कार्य का किया लोकार्पण

ऊना , 16 सितम्बर ( विजयेन्दर शर्मा)।   उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज जिला कोषागार में दो लाख रूपये व्यय कर पेंशनर की सुविधा के लिए पेंशन कक्ष के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। जिससे जिला के लगभग आठ हजार पेंशनर को यह सुविधा सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर डीसी ने बताया कि पेंशनर की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला कोषागार कार्यालय में ऊपर की मंजिल में चल रहे पेंशन कक्ष को धरातल में स्थापित कर दिया गया है। जिससे अब पेंशनर को ऊपर की मंजिल में आने जाने से राहत मिलेगी। 
डीसी ने जिला पेंशनर कल्याण संघ की मांग पर जल्द ही एक वाटर कूलर लगाने की घोषणा भी की। इससे पहले जिला कोषाधिकारी ने उपायुक्त का कार्यालय पहुंचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर ये रहे मौजूद इस मौके पर जिला कोषाधिकारी तिलक राज शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता मुकेश हीरा, केसी राणा, कुलभूषण सिंह, कोषाधिकारी विशाल रघुवंशी, सुशील कुमार, अमरजीत सिंह, जिला पेंशनर कल्याण संघ के पदाधिकारी राम स्वरूप शर्मा, रोशन लाल चौधरी सहित अन्य पेंशनर व जिला कोषाधिकारी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। जिला पेंशनर कल्याण संघ ने किया उपायुक्त का आभार व्यक्त जिला पेंशनर कल्याण संघ के पदाधिकारी राम स्वरूप शर्मा, रोशन लाल चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने पेंशनर की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेंशन कक्ष को धरातल की मंजिल में स्थापित करने तथा वाटर कूलर  लगाने की घोषणा करने के लिए उपायुक्त अभिषेक जैन का आभार व्यक्त किया है। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन व जिला कोषाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के सहयोग से जिला के पेंशनर को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित हो रही है। 
किसान यौद्धा रूडक़ा सिंह के नाम पर हुआ झलेड़ा चौक का नामकरण

ऊना, , 16 सितम्बर ( विजयेन्दर शर्मा)।   झलेड़ा में निर्मित चौक अब सरदार रूडक़ा सिंह चौक के नाम से जाना जायेगा। मुयमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की स्वीकृति के बाद उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज इस चौक का नामकरण जाने माने किसान यौद्धा स्वर्गीय रूडक़ा सिंह के नाम पर किया। चौक पर इस किसान यौद्धा की तस्वीर भी लगाई गई है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री को लड्डुओं से भी तोला गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई कांग्रेस नेता व गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर किसान यौद्धा सरदार रूडक़ा सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि मूल रूप से पंजावर गांव के रहने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग से संबधित इस अमर किसान यौद्धा ने आम किसान के हित की लड़ाई लड़ी थी और इतिहास में उनका नाम हमेशा अमर रहेगा। उन्होंने कहा कि इतिहास पुरूषों के नाम पर यहां के संस्थानों का नामकरण किया जा रहा है ताकि आने वाले पीढिय़ां उनके योगदान को याद करती रहें। हरोली विधानसभा क्षेत्र के हीरां स्थित सीनियर सकैंडरी स्कूल का नामकरण भी जाने माने सिख यौद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर किया गया है। उद्योग मंत्री ने कहा कि झलेड़ा को खूबसूरत बनाने की मुहिम में यहां सुंदर चौक बनाकर हाईमास्ट लाईटें लगाई गई हैं। झलेड़ा से बनखंडी तक 18 करोड़ की लागत से सडक़ स्तरोन्नत हो रही है। झलेड़ा में 10 लाख की लागत से एक खूबसूरत रैन शैल्टर भी बनाया जायेगा ताकि यहां यात्रियों व अन्य लोगों को सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि मेहतपुर- अंब रोड़ भाजपा शासन में धूल फांकती रही थी लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस सडक़ के स्तरोन्नत कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करवाया गया और झलेड़ा में सडक़ के बीच से ट्रासंफारमर हटाकर चंडीगढ़ की तर्ज पर चौक भी निर्मित किया गया। उन्होंने कहा कि झलेड़ा से आगे घालूवाल में भी चंडीगढ़ के मटका चौक की तर्ज पर खूबसूरत चौक 30 सितंबर तक तैयार हो जायेगा। घालूवाल में ही पुल के पास 5 करोड़ की लागत से बाढ़ मानीटिंरिंग सेंटर व प्रदेश का सबो स ुंदर विश्राम गृह बनने जा रहा है जो 30 सितंबर तक पूरी तरह तैयार हो जायेगा। मेहतपुर- अंब रोड़ पर पुलों का निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है। इस अवसर पर सरदार रूडक़ा सिंह यादगार कमेटी पंजावर की ओर से कमेटी के अध्यक्ष कै. अमरीक सिंह व अन्य सदस्यों ने उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री को समानित किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र धर्माणी, डीसी अभिषेक जैन, एसपी अनुपम शर्मा, एसई लोक निर्माण एनके शर्मा, एक्सियन जीएस राणा, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी कुलविन्द्र, हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, ऊना ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हजारी लाल धीमान, कुटलैहड़ ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र फौजी, ओबीसी नेता एडवोकेट धर्मसिंह चौधरी, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, सुरेखा राणा, विपन राणा, कांगढ़ के प्रधान विनोद बिट्टू, झलेड़ा के प्रधान रामकिशन, उपप्रधान जसवीर सिंह, रैंसरी की प्रधान उर्मिला शर्मा, देशराज गौतम , राकेश कैलाश, रामप्रसाद, विवेक शर्मा, राजू पराशर, विवेक मिंका, चौधरी ज्ञान चंद , रामप्रसाद, चौधरी हरिचंद सतीश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

अब स्कूल प्रबंधन समितियां भी रखेंगी बच्चों की पढ़ाई पर नजर
  • उपायुक्त ने जिला के चार स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
  • रोपड़ी तथा भोटा में स्कूल प्रबंधन समितियों को किया प्रशिक्षित

हमीरपुर,  16 सितम्बर ( विजयेन्दर शर्मा)।   प्रेरणा अभियान के दूसरे चरण में अब स्कूल प्रबंधन समितियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है इस के लिए भोटा तथा रोपड़ी स्कूल की स्कूल प्रबंधन समितियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की गई तथा इस दौरान उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर के साथ साथ स्कूल प्रबंधन समितियों ने भी कक्षाओं में बच्चों के लर्निंग लेवल के बारे में जानकारी हासिल की गई। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बुधवार को भोटा, रोपड़ी, करेर तथा पाहलू स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इन सभी स्कूलों में बेसलाइन सर्वें निर्धारित मापदंडों के तहत ही किया गया जबकि पाहलू में एक सेक्शन की रिपोर्ट सही पाई गई है जबकि अन्यों बच्चों के शैक्षणिक सुधार के लिए शिक्षकों को एक माह का समय दिया गया है तथा एक महीने के पश्चात फिर से बच्चों की फारफार्मेंस के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी। उपायुक्त ने बताया की जीपीएस करेर की सेंटर हेड टीचर छुट्टी पर थी लेकिन स्कूल में तय मापदंडों के तहत ही बेसलाइन सर्वे किया गया है। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि सभी स्कूलों में अब स्कूल प्रबंधन समितियों को भी निरीक्षण के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि अपने अपने स्तर पर स्कूल प्रबंधन समितियां बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल कर सकें, स्कूल प्रबंधन समितियों की सहभागिता से जिला प्रशासन को भी प्रेरणा अभियान को कामयाब बनाने में काफी मदद मिलेगी। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत 4 और 5 सितम्बर को डाईट प्रशिक्षण केन्द्र में शिक्षकों को अंग्रेजी विषय के बेहतरीन अध्यापन बारे प्रशिक्षण दिया गया है। जिन स्कूलों में अध्यापक प्राप्त किये गये  प्रशिक्षण के अनुरूप नहीं पढ़ाएंगे उनके प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने रोपड़ी स्कूल में पंखों को सही तरीके से लगवाने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी तरह की अनहोनी घटना न हो।  उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूलों का निरीक्षण भी किया जा रहा है तथा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं।
                        
एसडीएम हमीरपुर ने किया औचक निरीक्षण
     
हमीरपुर, 16 सितंबर। एसडीएम डा चांद प्रकाश शर्मा ने बुधवार को प्रेरणा अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला जंजाहली तथा साई ब्राह्मणा में औचक निरीक्षण किया गया तथा कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल जबाव भी किए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि प्रेरणा अभियान के पश्चात बच्चों के लर्निंग लेवल में सुधार पाया गया है तथा शिक्षकों को जिस तरीके से ट्रेनिंग दी गई है उसी के आधार पर बच्चों को पढ़ाया भी जा रहा है।एसडीएम ने कहा कि उपमंडल के अन्य स्कूलों में भी औचक निरीक्षण कर स्कूलों के शैक्षणिक स्तर के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके और बच्चों को भी आगे बढऩे का मौका मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं: