शहीद परिजनों से मिले सीएम, आर्थिक सहायता स्वरूप प्रदेश की ओर से दिया दस लाख का चैक
- शहीद को अशोक चक्र से सम्मानित करने हेतु भारत सरकार को करेंगे संस्तुतिः हरीश रावत
देहरादून/बिन्दुखत्ता, 15 सितम्बर (निस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत शहीद मोहननाथ गोस्वामी के निवास स्थान बिन्दुखत्ता पहुंचे। उन्होनें शहीद मोहननाथ गोस्वामी की समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तदोपरान्त मुख्यमंत्री ने शहीद की माता राधिका देवी, पत्नी भावना, पुत्री भूमिका के साथ ही भाई शम्भूनाथ गोस्वामी को सांत्वना दी तथा आर्थिक सहायता स्वरूप दस लाख का चैक दिया। मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री हरीश रावत, सिचांई मंत्री यशपाल आर्य व श्रम मंत्री हरीश दुर्गापाल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहीद मोहननाथ गोस्वामी के निवास इन्द्रानगर, बिन्दुखत्ता पहंुचे। उन्होेनें शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए शहीद मोहननाथ गोस्वामी के नाम पर लालकुंआ में मिनी स्टेडियम बनाने, हल्द्वानी-लालकुंआ राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम रखने व बिन्दुखत्ता में एक विद्यालय का मोहननाथ गोस्वामी के नाम पर रखने की घोषणा की। साथ ही उन्होनें शहीद के परिवार जनों की मांग पर शहीद की पत्नी भावना को उपनल के माध्यम से नौकरी दिलाने का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने शहीद को अशोक चक्र से सम्मानित करने हेतु भारत सरकार संस्तुति भेजे जाने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की शहादत को सलाम करती है, तथा उनके द्वारा 11 दिनों मे 10 आतंकवादियो को मार गिराने पर गर्व महसूश करती है, उत्तराखण्ड वीरों की भूमि है तथा वक्त पडने पर हमारे वीर सिपाहियों ने देश के लिए बडी-बडी शहादतें दी है। ऐसे महान सपूतो को हमेशा याद किया जायेगा। इस अवसर पर खजान पाण्डे, रामसिह कैडा, हरेन्द्र बोरा, डीआईजी पुष्कर सिह सैलाल, जिलाधिकारी दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सैंथिल अबुदई, मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट हरबीर सिंह, उप जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, सीओ राजेन्द्र सिंह हयांकी, रेवाधन बृजवासी, बलवन्त सिंह दानू, अर्जुननाथ गोस्वामी, उमेश कबडवाल के अतिरिक्त भारी संख्या में स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सरकार के साथ खनन माफियाओं का गठजोड़ः अजय भट्ट
देहरादून,15 सितम्बर (निस)। नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड विधानसभा अजय भट्ट ने कहा कि सरकार पर लगाये गये आरोपों में से खनन माफियाओं के साथ गठजोड़ के आरोप की भी पुष्टि हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन पट्टाधारकों पर अवैध खनन करने पर दो करोड़ नब्बे लाख रू0 से भी अधिक का जुर्माना लगाया था किन्तु सरकार ने इसमें से 2 करोड़ 63 लाख रू0 से भी अधिक की धनराशि का जुर्माना माफ कर दिया गया। श्री भट्ट ने कहा कि वे पूर्व से ही कहते आये हैं कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरी तरह से शराब, खनन और भू-माफियाओं की कठपुतली बनकर रह गयी है। और उनके द्वारा लगाये गये आरोप सभी सिद्ध भी हुए हैं शराब का आलम यह है कि लगातार शराब व्यवसायियों को न्यायालय उच्च न्यायालय की श्रेणी में जाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं आज भी बाजारों से शराब की ब्राण्ड गायब हैं तथा उन्हीं कम्पनियों की शराब बाजार में आ रही है जो अच्छा कमीशन सरकार तक पहुंचा रहे हैं। श्री भट्ट ने कहा कि जमीन माफियाओं पर सरकार इस तरह से मेहराबान हुई कि हरिद्वार में हीरो मोटोकार्प कम्पनी की 214 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री फरवरी 2014 में वर्ष 2006 के स्टाम्प शुल्क पर करके प्रदेश के खजाने को 254 करोड़ का चूना लगा दिया इतना ही देहरादून में निर्माणाधीन पैसिफिक हिल्स द्वारा नगर निगम की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर दिया गया इतना ही नहीं जब मुख्य नगर अधिकारी द्वारा सीधे प्रदेश सरकार के एक मंत्री पर आरोप लगाया तो उनका स्थानान्तरण कर दिया गया। श्री भट्ट ने कहा कि अब अवैध खनन का आरोप भी पूर्णतया सिद्ध हो गया है साबित हो गया है कि प्रदेश में हो रहा धड़ल्ले से अवैध खनन किसी और के द्वारा नहीं बल्कि सरकार के इशारे पर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी सरकार इस खेल में शामिल है। और सरकार के ईषारे पर ही पूरे प्रदेश में हर तरीके के माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि प्रशासन भी इनके आगे नतमस्तक है। श्री भट्ट ने कहा कि खनन माफिया कभी पुलिस के एएसपी पर फायर करते हैं तो कभी एसडीएम के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हैं इतना ही एक महिला आईएफएस पर जिस तरह से माफियाओं ने रामनगर में वार किये उससे प्रदेश की हालात स्वतः ही बयॉ हो गयी थी कि प्रदेश में पहली बार माफियाओं की सरकार बनी है और चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है। श्री भट्ट ने कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने अवैध खनन करने वालों के 2 करोड़ 63 लाख से अधिक की धनराशि को माफ कर दिया गया है उससे साबित हो गया है कि वे माफिया कोई और नहीं बल्कि सरकार के मातहत हैं और भविष्य में भी सरकार का संरक्षण इन्हें प्राप्त होता रहेगा किन्तु सरकार को समझ लेना चाहिए कि देश के बाद इस प्रदेश से भी कांग्रेस की उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गयी है। श्री भट्ट ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने पूरे देश में अराजकता और भ्रष्टाचार का माहौल बना दिया था और देश के शासन से विदाई होने के बाद लगता है पूरे भ्रष्टाचार का सीमा अब कांग्रेस ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दे दी है कि किसी भी तरीके से उनकी उगाही का ग्राफ नहीं गिरना चाहिए लेकिन सरकार को यह जान लेना होगा कि यह देवभूमि है और किसी को माफ नहीं किया जाता है अच्छा होगा कि यदि सरकार में नैतिकता बची है तो चारों ओर से बेनकाब होने के बाद स्वतः ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। श्री भट्ट ने कहा कि इससे पूर्व में जब उनके द्वारा सदन में अवैध खनन का मामला उठाया गया था तो मुख्यमंत्री कहने लगे कि मुॅह मत खुलवाओ वरना भा0ज0पा0 की पोल खोल दूॅगा। किन्तु विपक्ष द्वारा तत्काल सदन में चैलेंज करने के बाद वे अपने शब्दों से पलट गये और बहस करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि आज पोल स्वतः ही खुल गयी है कि सरकार किस तरह से अवैध खनन के कारोबार से अपनी जेबों को भरने में लगी हुई है।
पिकअप खाई में गिरा, दो लोग गंभीर रूप से घायल
देहरादून,15 सितम्बर (निस)। विकासनगर से त्यूणी जा रहा पिकअप वाहन उत्तराखंड व हिमाचल बार्डर के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चालक वीरेंद्र पुत्र परम सिंह निवासी बोडा थेना कालसी विकासनगर मंडी में सेब छोड़कर वापस त्यूणी जा रहा था। वाहन में अनिल पुत्र धन सिंह निवासी रिशानु रेढू त्यूणी भी सवार हो गया। सुबह करीब आठ बजे जेसे ही वाहन अंतरोली के पास पहुंचा अचानक अनियंता होकर खाई में जा गिरा। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी में भर्ती कराया गया है, जहां से अनिल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
नशे में धुत्त युवती ने सिपाही को जड़ा थप्पड़
देहरादून,15 सितम्बर (निस)। नशे में धुत एक युवती ने दर्शनलाल चौक पर हंगामा करने के चलते लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। युवती इस कदर नशे में थी कि उसे समझाने आए एक सिपाही को भी उसने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पुलिस महिला कांस्टेबल की मदद से उसे दून अस्पताल लेकर गई और उसका मेडिकल कराया। पुलिस युवती के परिवार वालों को सूचित कर दिया है। युवती एक निजी कॉलेज की छात्रा है। बीती देर रात्रि एक युवती नशे की हालत में ऑटो से दर्शनलाल चौक पर उतरी और वहां पर हंगामा करने लगी। युवती कभी सिस्टम को तो कभी अपने परिवार वालों को गांलियां दी रही थी। इस बीच वहां लोग जमा हो गए और कुछ देर के लिए चौक पर जाम लग गया। इतने में चौक पर ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही युवती को समझाने की कोशिश करने लगा, लेकिन युवती ने सिपाही को ही थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद सूचना पर वहां धारा चौकी प्रभारी नरेश राठौर कुछ महिला कांस्टेबिल के साथ पहुंचे और युवती को चौकी लेकर आए। उन्होंने बताया कि युवती का मेडिकल कराया गया है। उसने शराब के नशे के अलावा अन्य कई प्रकार का नशा किया हुआ है।
शहीद को राजकीय सम्मान न मिलने पर परिजन नाराज
देहरादून,15 सितम्बर (निस)। जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पेट्रोलिंग में गए देहरादून निवासी एक जवान की मौत हो गई। शहीद का शव आज सहसपुर पहुंचा, लेकिन शहीद को राजकीय सम्मान नहीं मिलने से परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। शनिवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में तीन गोरखा राइफल्स में तैनात नवीन खडका पुत्र तुलसीराम निवासी बयानखाला सहसपुर की पेट्रोलिंग के दौरान मौत हो गई थी। शहीद का शव जब सहसपुर लाया गया तो परिजनों ने राजकीय सम्मान न मिलने पर शव लेने से इंकार कर दिया। परिजनों ने इस बात पर भी ऐतराज जताया कि शव के साथ कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं आया। परिजनों ने कहा कि शहीद को सम्मान मिलने पर उनकी भावनाएं आहात हुई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक एसके सिंह, विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, थानाध्यक्ष यशपाल बिष्ट मौके पर पहुंचे। शव के साथ आए हवलदार ने पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, उसके बाद देहरादून से दो गोरखा राइफल्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
विधायक ने गुरुद्वारे को पोर्टेबल मॉर्चूएरी कैबिनेट प्रदान की
देहरादून,15 सितम्बर (निस)। मसूरी विधायक द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में गुरुद्वारा डाकरा बाजार गढ़ी कैन्ट को एक पोर्टेबल मॉर्चूएरी कैबिनेट (शव रखने का बॉक्स) प्रदान किया गया। गणेश जोशी द्वारा पूर्व मंे भी कैन्ट शमशान घाट समिति को मॉर्चुरी कैबिनेट दी गई थी। श्री जोशी ने कहा की कोई भी व्यक्ति इस मॉर्चरी कैबिनेट को गुरुद्वारा डाकरा बाजार से ले सकता है। इस पोर्टेबल मॉर्चरी कैबिनेट को खास तौर से अम्बाला से मंगाया गया है। श्री जोशी ने भाजपा उपाध्यक्ष देवेन्द्र पाल सिंह की सराहाना करते हुए कहा कि देवेन्द्र पाल सिंह काफी लम्बे समय से इसके लिए प्रयास कर रहे थे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह ने विधायक जोशी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वह हमेशा जनता की बीच बने रहते हैं, इसलिए उन्हें जनता को रोज के परेशानियों का पता रहता है और उनका पूरा प्रयास रहता है की उन परेशानियों को काम कैसे किया जा सकें। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष देवेन्द्र पाल सिंह छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह, गुरमीत सिंह हरिराम गुप्ता, मधु खत्री, उमेश महावर, संजय गुप्ता, दिलबाग सिह, मोहन सिह मक्कड, राजेन्द्र कौर मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें