हिमाचल की विस्तृत खबर (30 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 सितंबर 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (30 सितम्बर)

पार्टी चिन्ह पर नहीं होंगे पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री
  • विशेष स्वच्छता अभियान का किया शुभारम्भ

himachal news
शिमला, 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह पंचायत चुनावों को पार्टी चिन्ह पर करवाने के विरूद्ध है क्योंकि वह पंचायतों को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देना चाहते हैं। वह नहीं चाहते कि पंचायत चुनावों में लोग पार्टी आधार पर बंटे, जबकि ऐसे व्यक्ति को सर्वसम्मति से चुना जाना चाहिए, जो अपने क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर सके। मुख्यमंत्री आज ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा यहां आयोजित निर्मल ग्राम महर्षि वाल्मिकी सम्पूर्ण स्वच्छता पुरस्कारों के राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि ‘हर घर के चूल्हे के पीछे राजनीति की जाए, ये मुझे गवारा नहीं’। जहां तक संभव हो पंचायत प्रतिनिधियों को उनके नेता का चुनाव सर्वसम्मति के साथ करना चाहिए और यदि उम्मीदवार के चुनाव में किसी प्रकार की सहमति नहीं है, उसी सूरत में मतदान किया जाना चाहिए। पंचायत प्रतिनिधियों को विकास सुनिश्चित करने तथा लोगों में अपनी साख बनाए रखने के लिए सबको साथ लेकर चलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतें विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। पंचायतें पहले से ही ग्राम स्तर पर छोटे विवादों का निपटारा करने में सहायक रही हैं। समय के साथ पंचायतों को और सशक्त बनाया गया है। प्रदेशभर में 31 अक्तूबर, 2015 तक एक माह तक चलने वाले विशेष ‘स्वच्छता अभियान’ की शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान प्रत्येक पंचायत और स्थानीय निकाय को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए शुरू किया गया है। स्वच्छता उपायों को अपनाने के लिये लोगों को जागरूक करने तथा राज्य में सम्पूर्ण स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करने में लोगों की सहभागिता जरूरी है। श्री वीरभद्र सिंह ने पंचायती राज प्रतिनिधियों, शहरी स्थानीय निकायों और स्वंय सेवी संस्थाओं को इस अभियान को आम लोगों तथा प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सहायता से ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह बाह्य शौच मुक्त करने में मदद मिलेगी। राज्य सरकार ‘स्वच्छ हिमाचल, स्वस्थ हिमाचल’ के लक्ष्य के अतिरिक्त स्वच्छता सुनिश्चित बनाने को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे समाजिक सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा एवं आत्मविश्वास का उदद्ेश्य भी पूर्ण हुआ है। पंचायती राज अधिनियम, 1994 के प्रावधानानुसार पंचायतें हर हालत में स्वच्छता बनाए रखने के लिये बाध्य हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने अपने आस-पास को साफ-सुथरा रखने के लिए स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रमों को अपनाया है और समाज में इस तरह का बदलाव देखकर वह खुश हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि बच्चों तथा समाज को प्रेरित करने के लिए राज्य सरकार ने उनके कार्यकाल के दौरान वर्ष 2005-06 में ‘स्कूल स्वच्छता पुरस्कार’ और ‘महिला मण्डल पुरस्कार योजना’ के अलावा स्वच्छता अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए ‘राज्य प्रोत्साहन योजना’ आरम्भ की थी। राज्य सरकार प्रतिवर्ष स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए इसपर 4 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न पंचायती राज प्रतिनिधियों को निर्मल ग्राम तथा सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान पुरस्कार भी वितरित किए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को पुरस्कार के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी इस मिशन को जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अन्य पंचायतें जो पुरस्कार सूची में नहीं है, ने भी इस दिशा में कड़ी मेहनत की है। श्री वीरभद्र सिंह ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी, जिसमें चम्बा, कांगड़ा, मण्डी तथा अन्य जिलों की स्वयं सेवी संस्थाओं ने स्थानीय उत्पादों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण की आधुनिक तकनीकों तथा अन्य बाईओडिग्रेड्डबल उत्पादों में गहरी रूचि दिखाई। मुख्यमंत्री को हि.प्र. विकास खण्ड अधिकारी एसोसियेशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये 1.51 लाख रूपये का चेक भी भेंट किया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कार्यन्वित किया जा रहा स्वच्छता मिशन एक बड़ा कार्यक्रम है और हिमाचल को निर्मल राज्य की ओर ले जाने में पंचायती राज प्रतिनिधियों को अपने दायित्वों का और निष्ठा व लग्न के साथ निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ठोस एवं तरल कूड़ा कचरा दोनों का निष्पादन करना एक कठिन कार्य है, लेकिन क्रियान्वयन कर रहे विभागों में राज्य के हित में इस दिशा में लक्ष्यों को अच्छे से हासिल किया है। उन्होंने ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। पंचायती राज सचिव श्री ओंकार चन्द शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि वर्ष 2013-14 में केन्द्रीय सरकार ने 21 पंचायतों को निर्मल पुरस्कार के लिए अधिसूचित किया था और इसी तरह विभिन्न जिलों, उपमण्डलों एवं विकास खण्डों की 198 ग्राम पंचायतों को सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत पुरस्कार के लिए चयनित किया था। उन्होंने विभाग की अन्य गतिविधियों का ब्यौरा भी दिया। मुख्य संसदीय सचिव सर्वश्री इन्द्र दत्त लखनपाल व सोहन लाल, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज के निदेशक डा. अजय शर्मा, उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा सहित प्रदेश भर से आए पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सीबीआई द्वारा की गई कार्रवाई को अलोकतांत्रिक, अनैतिक व दुर्भाग्यपूर्ण करार

शिमला, 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी तथा आयुर्वेद मंत्री श्री कर्ण सिंह ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ  सीबीआई द्वारा की गई कार्रवाई को अलोकतांत्रिक, अनैतिक व दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। मंत्रियों ने आज यहां जारी एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का यह श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश की निर्वाचित लोकप्रिय कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का घटिया षडय़ंत्र है। उन्होंने कहा कि यह अफसोसजनक है कि केन्द्रीय जांच एजेंसियों पर श्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ झूठे एवं मनघढ़ंत मामले बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। श्री भरमौरी तथा श्री कर्ण सिंह ने कहा कि आयकर से संबंधित मामला विभिन्न आयकर अपील प्राधिकरण तथा माननीय न्यायालयों के समक्ष पहले से ही विचाराधीन है। सीबीआई ने विस्तृत जांच के पश्चात् बन्द लिफाफे में दिल्ली उच्च न्यायालय को अपनी प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी थी। उन्होंने कहा कि छठी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने श्री वीरभद्र सिंह के आवास पर उनकी पुत्री के विवाह के दिन छापामारी कर भाजपा का दोगला चेहरा सामने आया है। सीबीआई तथा प्रवर्तन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के निजी आवास पर की गई छापामारी को विद्वेश तथा राजनीति से प्रेरित करार देते हुए मंत्रियों ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि जांच एजेंसियों को इस बात की क्या जल्दी है कि उन्होंने न्यायालय में पहले से ही लम्बित मामले पर माननीय न्यायालय के निर्णय का भी इंतजार नहीं किया। जबकि इसी जांच एजेंसी ने बन्द लिफाफे में विस्तृत जांच रिपोर्ट को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है। श्री भरमौरी तथा श्री कर्ण सिंह ने कहा कि केन्द्र में भाजपा नेतृत्व की एनडीए सरकार के कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के गम्भीर मामलों की वजह से यह सरकार अलगथलक पड़ गई थी, इसलिए लोगों का ध्यान बांटने के लिए देश के वरिष्ठतम नेताओं तथा निश्चित तौर पर प्रदेश के सबसे लोकप्रिय नेता के खिलाफ झूठे एवं मनघडं़त मामले बना रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का दोगला चेहरा सबके सामने आ चुका है और प्रदेश के लोग भाजपा की घटिया मानसिकता से भलीभांति परिचित हो चुके हैं। मंत्रियों ने कहा कि भाजपा के दोगले चेहरे तथा भ्रष्टाचार पर उनकी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। क्योंकि केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़़ तथा महाराष्ट्र इत्यादि के भाजपा मुख्यमंत्रियों के संरक्षण के लिए अलग मापदंड को अपना रही है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं वरिष्ठ भाजपा नेता तथा केन्द्रीय विदेश मंत्री सीधे तौर पर करोड़ों रुपये की आईपीएल घोटाले में संलिप्त घोषित आरोपी की सहायता में शामिल पाई गई। उन्होंने कहा किएनडीए सरकार अपने नेताओं के आवास पर छापामारी के लिए सक्रिय तौर पर कार्य क्यों नहीं करती है। श्री भरमौरी तथा श्री कर्ण सिंह ने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह देश के सबसे लोकप्रिय कांग्रेस नेताओं में से एक हैं और राज्य में स्थायी कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को अस्थिर करने के किसी भी षडय़ंत्र में सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने भाजपा को नकारा है तथा उन्हें लोगों के जनमत का सम्मान करना चाहिए तथा प्रतिशोध एवं विद्वेश की राजनीति से बाज आना चाहिए।

भाजपा सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटा 

शिमला, 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  योजना विकास एवं 20-सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राम लाल ठाकुर तथा राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री गंगू राम मुसाफिर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप पर केंद्र सरकार के दबाव में सीबीआई ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के निजी आवास व अन्य स्थानों पर रेड के लिए विवाह समारोह का दिन चुना, जो निंदनीय है। इस कार्रवाई को अंजाम देकर केंद्र की भाजपा सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटा है और प्रधानमंत्री की तानाशाही सोच सामने आई है। जिस प्रकार लोकतांत्रिक सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हुई है और प्रदेश में अघोषित एमरजेंसी जैसी स्थिति बनाई गई, यह दिन हिमाचल प्रदेश के लोकतंत्र में काले दिवस के रूप में जाना जाएगा। उन्होंनें कहा कि श्री वीरभद्र सिंह का 53 वर्षों से अधिक का बेदाग राजनीतिक जीवन रहा है। लोगों के विश्वास के कारण वह छठी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं, केंद्र में मंत्री रहे और राज्य कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। स्पष्ट है, वह लोकतंत्र के संरक्षक, लोकप्रिय और पार्टी के कद्दावर नेता हैं। निश्चित तौर पर यह राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है, जिसे सुनियोजित षडय़ंत्र के तहत अंजाम दिया गया। श्री ठाकुर तथा श्री मुसाफिर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के सत्तासीन होने के समय से ही प्रदेश भाजपा के नेता यह दावा करते रहे कि वह सरकार को अस्थिर कर देंगे और कभी एक, कभी दो और कभी ढाई वर्षों में सरकार गिराने का दावा करते रहे। उनकी मंशा साफ है और वह किसी भी अलोकतांत्रिक ढंग से लोकप्रिय जनमत के आधार पर चुनी सरकार को गिरा कर स्वयं सत्ता हासिल करना चाहते हैं। सीबीआई का छापा केवल मौजूदा सरकार और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की साजिश मात्र है। उहोंने कहा कि जिन मामलों पर कार्रवाई की गई, वे सभी मामले वर्ष 2012 में पूर्व भाजपा सरकार के गलत कारनामों पर परदा डालने के लिए भाजपा नेता अरूण जेतली ने उठाए थे। पहले इन मामलों पर प्रारम्भिक जांच के बाद जांच एजेंसी द्वारा क्लोजऱ रिपोर्ट दी जाती है और कहा जाता है कि मामला ही नहीं बनता। लेकिन, केंद्र की सत्ता बदलते ही एजेंसी की राय बदल जाती है। दोबारा जांच की बात होती है और जो मामला न्यायालय में चल रहा है उसमें अलग से एफआईआर दर्ज करके छापेमारी की जाती है, जो अपने आप में कई सवाल खड़े करती है। श्री ठाकुर तथा श्री मुसाफिर ने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह को मनघड़ंत और झूठे मामलों में फंसाने का कुप्रयास पहले भी चलता रहा है। हर बार वे और मजबूत जननायक बनकर निकले हैं। इस में कोई संदेह नहीं कि इस बार भी भाजपा को अपने कृत्य पर शर्मिंदा होना पड़ेगा और जनता दरबार में सजा के लिए तैयार रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सहित कांग्रेस पार्टी पूरी तरह श्री वीरभद्र सिंह के साथ है और हर स्तर पर वह चाहे राजनीतिक हो या फिर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। पार्टी इस मामले को लोगों के बीच लेकर जाएगी ताकि भाजपा के षडय़ंत्र का पर्दाफाश किया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा को आदत है कि चुनाव से पहल वह इस तरह के हथकंडे अपनाती है। पिछली बार प्रदेश में चुनावों से पूर्व सीडी उछाली गई और अब बिहार में चुनावों के वक्त यह षडय़ंत्र रचा गया। इसकी वजह है, क्योंकि भाजपा नेतृत्व अपने मुख्यमंत्रियों व केंद्रीय मंत्री के भ्रष्टाचार को छुपाना चाहती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि व्यापम घोटाले में अब तक 40 जानें जा चुकी हैं और इसी प्रकार राजस्थान का 45 हजार करोड़ रुपये का खनन घोटाला, पीडीएस घोटाला व चिक्की घोटाला सभी भाजपा शासति राज्य व भाजपा मंत्रियों से संबंधित है। उनसे ध्यान हटाने के लिए ऐसे तुच्छ हथकंड़े अपनाये जा रहे हैं। योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री गंगू राम मुसाफिर ने कहा कि भाजपा ने अपने चाल, चलन और चरित्र का जो परिचय दिया है उसे भुगतना पड़ेगा और कांग्रेस पार्टी श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश को विकास के मार्ग पर आगे चलती रहेगी तथा न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी, अपितु 2017 के चुनावों में फिर से भारी बहुमत से सत्तारूढ़ होगी।

डीएम ने की वन-वे सडक़ों की घोषणा

धर्मशाला, 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुण्यतिथि पर 2 अक्तूबर को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में प्रस्तावित महात्मा गांधी-नेलसन मंडेला ट्रॉफी के लिए भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के मध्य आयोजित होने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सफल आयोजन के लिए जिला दण्डाधिकारी रितेश चौहान ने वन-वे रोड के आदेश जारी किए है। उन्होंने अपने आदेशों में कहा है कि धर्मशाला तथा नजदीकी इलाकों में यातायात के सुचारू संचालन के लिए जिला पुलिस प्रमुख द्वारा 15 सितम्बर को जारी पत्र के संस्तुति के आधार पर उन्होंने यह आदेश पारित किए हैं। डीएम ने कहा है कि उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 (अधिनियम संख्या 59) के तहत प्रदत्त धारा 115 एवं 117 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए कुल 11 मार्गों को वन-वे घोषित किया है, परन्तु टी-20 टीमों की सुरक्षा के दृष्टिगत उनके  वाहनों पर यह आदे्य लागू नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त यह आदे्य पुलिस, अग्निशमन तथा अन्य आपातकालीन ड्यूटी एवं आपातकालीन परिस्थितियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों पर लागू नहीं होंगे। रितेश चौहान ने बताया कि कचहरी बस अड्डे से जिला परिषद् कार्यालय होकर पुलिस मैदान तक, कचहरी चौक से पुलिस ग्राऊंड तक, कचहरी बस अड्डे से धर्मशाला-कांगड़ा सडक़ वाया डॉ0 खन्ना क्लीनिक को धर्मशाला से कांगड़ा वाया गगल और सैनिक रेस्ट हाऊस के उत्तर में राजकीय महाविद्यालय, धर्मशाला जाने वाली सम्पर्क सडक़ तथा महाविद्यालय की ओर जाने वाले ट्रैफिक को वन-वे घोषित किया गया है। सैनिक रेस्ट हाऊस के दक्षिण में राजकीय वरिष्ठ बाल माध्यमिक पाठशाला वाया नया पुल गगल की ओर जाने वाली सडक़ पर निचली द्यिा में आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। डॉ0 खन्ना क्लीनिक, सिविल लाईन के अपोजिट कचहरी अड्डा जाने वाला सम्पर्क मार्ग वन-वे रहेगा और केवल हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से कचहरी अड्डे की ओर जाने वाले वाहनों को ऊपर की ओर आने की अनुमति प्रदान होगी। उपनिदेशक शिक्षा कार्यालय से सिविल बाजार की ओर जाने वाला नवनिर्मित रोड प्रतिबंधित रहेगा और केवल आपातकालीन परिस्थितियों में ही इसे प्रयोग किया जाएगा। दाड़ी स्थित आईटीआई से एचपीसीए स्टेडियम आने वाली सडक़ वन-वे रहेगी। इस सडक़ पर एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम से दाड़ी की ओर यातायात बहाल होगा, किन्तु दूसरी ओर से यातायात प्रतिबंधित होगा। रेडक्रॉस चौक से चैतडू वाया केसीसी बैंक हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड और सकोह जाने वाले वाहन वन-वे ही गगल की ओर जा सकेंगे। पुलिस स्टेशन, धर्मशाला से चरान खड्ड वाया शाम नगर रास्ते पर केवल छोटे वाहनों को ही वन-वे जाने की अनुमति होगी। पुलिस मैदान के समीप स्थित उत्तरी क्षेत्र के आईजी कार्यालय को कचहरी बस अड्डा से वाया जिला परिषद् कार्यालय पर वन-वे ट्रैफिक अनुमति रहेगी। दाड़ी स्थित आईटीआई पुल से एचपीसीए स्टेडियम की ओर आने वाली सडक़ पर केवल टी-20 मैच के खिलाडिय़ों के वाहन ही मान्य होंगे।

रैडक्रॉस मेले का आयोजन 1 नवम्बर को: डीसी 

धर्मशाला , 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  इस साल का जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेला एक नवम्बर को पुलिस मैदान, धर्मशाला में प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होगा। यह जानकारी उपायुक्त रितेश चौहान ने आज जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले के आयोजन संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं तथा संस्थाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनियों के स्टॉल लगाए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि मेले से प्राप्त आय को निर्धन एवं असहाय लोगों की सहायता पर व्यय किया जाएगा। मेले के दौरान लक्की ड्रॉ भी आयोजित किया जाएगा; जिसमें बम्पर पुरस्कार के रूप में बजाज पल्सर, प्रथम पुरस्कार में स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार में एलईडी, तीसरा पुरस्कार में फ्रिज, चौथे पुरस्कार में वाशिंग मशीन, पांचवें पुरस्कार में दो विजेताओं को माइक्रोवेव-अवन, छठे पुरस्कार दो विजेताओं को डिजिटल कैमरा, सातवें पुरस्कार में दो विजेताओं को सिलाई मशीनें तथा आठवें पुरस्कार के रूप में पांच विजेताओं को एक-एक हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले में स्टॉल लगाने या स्मारिका में विज्ञापन के इच्छुक व्यक्ति सोसायटी के सचिव से व्यक्तिगत तौर पर या कार्यालय दूरभाष नम्बर 224888 एवं 94188-32244 पर संपर्क कर सकते हैं।

समाज व परिवार में लडका-लडकी के प्रति समानता की भावना विकसित हो-अभिषेक जैन
  • जेएनवी पेखुबेला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित अंतर स्कूल पेंटिग प्रतियोगिता के अवसर पर बोले डीसी

himachal news
ऊना, 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  उपायुक्त अभिषेक जैन ने कहा कि हमारे समाज, परिवार तथा अभिभावकों में लडका-लडकी के प्रति समानता की भावना विकसित होनी चाहिए ताकि परिवार में बेटियों के प्रति भेदभाव की संभावना न रहे। उन्होने लडके-लडकी के प्रति समाज के नजरिए में बदलाव लाने की जरूरत पर बल दिया तथा कहा कि आज हमें महिलाओं व बालिकाओं को एक सम्मान देने की आवश्यकता है। उपायुक्त आज जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित अंतर विद्यालय पेंटिग प्रतियोगिता के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं तथा यदि आज हम उन्हे बेहतर शिक्षा व मार्गदर्शन देंगें तो कल हमारा समाज बेहतर बन सकेगा। उन्होने कहा कि समाज में कन्या भ्रूण हत्या तथा बेटियों के प्रति व्याप्त भेदभाव जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा हासिल कर रहे बच्चे व नौजवान अपना बहुमूल्य योगदान देकर समाज को एक दिशा दे सकते हैं। उन्होने कहा कि सही मायने में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे हमारे एंबैसेडर है तथा इनके माध्यम से संदेश घर-घर तक पहुंचाता है। डीसी ने बताया कि स्कूल में अंतर विद्यालय पेंटिग प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद भी जहां बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ जोडना है तो वहीं इस संवेदनशील विषय बारे उन्हे जागरूक करना भी है। उन्होने बच्चों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान लेकर बनाई गई पेंटिग की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय मे इन पेंटिंगस को जिला के विभिन्न स्थानों में आयोजित होने वाले जारूकता शिविरों में भी प्रदर्शित किया जाएगा ताकि बेटियों के प्रति उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। साथ ही उन्होने बच्चों से जीवन में अपनी शिक्षा को जारी रखने का भी आहवान किया तथा कहा कि शिक्षा के माध्यम से वह अपने जीवन का बडे से बडा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस रंजीत सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि सरकार ने बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेटी है अनमोल तथा मुख्य मंत्री कन्यादान योजना को आरंभ किया है। उन्होने बताया कि बेटी है अनमोल योजना के तहत बीपीएल परिवार में जन्मी दो बेटियों को दस हजार रूपये की एफडी दी जाती है जबकि पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक तीन सौ रूपये से लेकर 15सौ रूपये तक की छात्रवृति भी प्रदान की जाती है। जबकि मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के तहत बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी पर सरकार 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया करवाती है।उपायुक्त ने पेंटिग प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। स्कूल की प्रधानाचार्य अनूपा ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने बेटी बचाओ पर एक खूबसूरत लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। 

पेंटिग प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में कोमल तथा वरिष्ठ वर्ग में मुस्कान रही प्रथम
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में जेएनवी की कोमल व दीक्षिता प्रथम व द्वितीय जबकि एसएसआरवीएम स्कूल की ज्योति तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह वरिष्ठ वर्ग में एसएसआरवीएम स्कूल की मुश्कान व अक्षिता ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान तथा जेएनवी के जोगिन्द्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। उपायुक्त ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 11 सौ व पांच-पांच सौ रूपये के नकद ईनाम तथा प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय जनकौर, रॉक फोर्ड स्कूल, डीएवी सेनेटरी व डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मांऊट एवरेस्ट स्कूल, एसएसआरवीएम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना ,नंगडा सहित 12 स्कूलों के 39 विद्यार्थीयों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य अनूपा ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी रंजीत सिंह के अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापकों सहित स्थानीय विद्यालय के अध्यापक मौजूद थे।

डेमोक्रेसी बैन लोगों को कर रही जागरूक

हमीरपुर , 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  तहसीलदार निर्वान उपेन्द्र नाथ शुकला ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में स्वीप कार्यक्रम तीव्रता से चलाया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिये विभिन्न तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत ग्रामीण स्तर तक लोगों का जागरूक करने के लिये डेमोक्रेसी बैन को एडीएम रूपाली ठाकुर ने हरी झण्डी देकर रवाना किया ।  उन्होंंने बताया कि  डेमोक्रेसी बैन के माध्यम से लोगों को ग्रामीण स्तर तक जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति वोट बनाने  से बंचित न रह जाए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अपना नाम मतदाता सूची में दज्र करने के लिये 14 अक्तूबर तक अपने मतदाता केन्द्र या निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/एसडीएम के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। 

वाहन पासिंग व ड्राईविंग लाईसैंस की तिथियां निर्धारित

हमीरपुर , 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  सहायक आर0टी0ओ0 ने बताया कि माह अक्तूबर में जिला के समस्त वाहन मालिकों व ड्राईविंग लाईसैंस बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वाहन पासिंग और  ड्राईविंग टैस्ट के लिये  तिथियां निर्धारित कर दी गईं है।  उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को वाहन पासिंग व ड्राईविंग टैस्ट के लिये उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि हमीरपुर में 08,16,23,29 अक्तूबर  को वाहन पासिंग और 07 तथा 26 अक्तूबर को ड्राईविंग टैस्ट होंगे, उपमण्डल नादौन में 19 अक्तूबर को वाहन पासिंग व 20 अक्तूबर को ड्राईविंग टैस्ट, उपमण्डल बड़सर में 12 अक्तूबर को वाहन पासिंग और 13 अक्तूबर को ड्राईविंग टैस्ट, तथा भोरंज उपमण्डल में 05 अक्तूबर को वाहन पासिंग और 06 अक्तूबर को ड्राईविंग टेस्ट और सुजानपुर उपमण्डल में 17 अक्तूबर को वाहन पासिंग और इसी दिन ड्राईविंग टैस्ट लिये जाएंगेे । 

आईएनआईएफडी हमीरपुर में विद्यार्थियों के लिए सेफटी क्लीनिक का आयोजन

हमीरपुर, 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के सौजन्य से आज आईएनआईएफडी हमीरपुर में विद्यार्थियों के लिए सेफटी क्लीनिक का आयोजन किया गया जिसमें इंडियन ऑयल के सहायक प्रबन्धक (एलपीजी) रवि धीमान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। धीमान ने विद्यार्थियों को घरेलू एलपीजी के सुरक्षित प्रयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए  सर्वप्रथम सक्षम लोगों को गैस की सबसिडी छोडऩे की अपील की ताकि गरीब लोगों के घरों में भी चूल्हा भी आसानी से जल सके। उन्होने कहा कि उपयोग के उपरान्त रेगुलेटर बन्द कर देना चाहिए ताकि गैस की बचत की जा सके। धीमान ने कहा कि गैस लाइटर फलेम वाला या माचिस का उपयोग करना चाहिए तथा उपयोग के उपरान्त गैस लाइटर को चूल्हे पर नहीं रखना चाहिए। उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं को गैस सिलेण्डर लेते समय सही तरीके से चैक करके लेना चाहिए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अपने अपने विचारों को भी मुख्य अतिथि के साथ सांझा किया और उनके द्वारा सिखाए गए महत्वपूर्ण टिप्स को भी बखूबी समझा। संस्थान के सह-प्रबंधक शकुन्तला शर्मा ने कहा कि संस्थान द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों के लिए इस तरह की व्यावहारिक ज्ञान से भरपूर जानकारियां भी उपलब्ध करवाई जाती है ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक बने व देश के विकास में भी अपना भरपूर योगदान दें। इस सेफटी क्लीनिक में हमीरपुर की तीन गैस एजैंसियों मैसर्ज हमीरपुर गैस सर्विस, शहीद सुरजीत गैस सर्विस व साईं इंडेन गैस सर्विस भोरंज के प्रबंधक भी उपस्थित थे।
                
मुस्कान के लिए आंगनबाड़ी वर्करों की जिम्मेदारी होगी तय
  • सत्तर दिन से पहले गर्भवती महिलाओं को पंजीकरण करवाना होगा जरूरी

हमीरपुर, 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  मुस्कान अभियान के तहत लिंगानुपात में सुधार के लिए गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण सत्तर दिन से पहले सुनिश्चित करने के लिए आंगनबाड़ी वर्करों की जिम्मेदारी तय की जाएगी ताकि किसी हमीरपुर जिला में शतप्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित हो सके और कन्या भ्रूण हत्या पर भी पूर्णतय: अंकुश लग सके। यह जानकारी उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बुधवार को हमीर भवन में मुस्कान अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर जिला एक साक्षर जिला है तथा इसमें ओवरआल लिंगानुपात 1000 पुरूषों के मुकाबले 895 महिलाएं हैं जो कि काफी कम है और इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अप्रैल माह में मुस्कान अभियान की शुरूआत की गई जिसमें सबसे पहले गर्भवती महिलाओं को सत्तर दिन के भीतर पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया ताकि कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयां उत्पन्न न हो सकें और उसकी सुचारू टै्रकिंग सुनिश्चित हो। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि मई माह में सत्तर दिन से पहले पचास प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ने पंजीकरण करवाया गया जबकि अभियान के आरंभ होने के बाद अगस्त माह में सत्तर दिन से पहले पंजीकरण करवाने वाली गर्भवती महिलाओं का आंकड़ा बढक़र अस्सी प्रतिशत तक पहुंच गया, इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने अपने अपने क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिए कारगर कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत विभिन्न जागरूकता शिविर तथा गर्भवती महिलाओं के लिए ट्रेकिंग सिस्टम तथा सत्तर दिन से पहले पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया, इस अभियान में आंगनबाड़ी वर्करों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा ऐसी पंचायतों पर विशेष फोक्स किया गया जिन पंचायतों में लिंगानुपात में सबसे ज्यादा असमानता है। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि मुस्कान अभियान के तहत जिला के विभिन्न क्षेत्रों में साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे ताकि लोग जागरूक हो सकें इसके साथ ही जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर आईएएस प्रोबेशन निपूण सहित बाल विकास सेवाएं विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

अधिकारी जन समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं

हमीरपुर, 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  अधिकारी जन समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें ताकि लोगों बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर ने काटने पड़े।  यह बात एसडीएम एसके पराशर ने उपमण्डल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कार्यालय में जनसमस्याओं के लेकर आने वाले लोगों से अधिकारी एवं कर्मचारी सौहार्दपूर्ण वातवरण प्रदान कर उनकी समस्याओं को त्वरित निपटाने का प्रयास करें।  उन्होंने ग्राम पंचायत भुक्कड़ में सौर ऊर्जा के तहत लगने वाली सोलर लाईट के लिये सौर ऊर्जा, प्राईवेट बस कैप्टन कोच को बस्सी से शिमला वाया खुथड़ी चलाने तथा डाडू ब्लैक स्पॉट समस्या से निपटने के लिये अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये। इस अवसर पर  तहसीलदार संजय , गैर सरकारी सदस्य राजीव राणा और राजीव मैहर के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न

हमीरपुर, 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने बताया कि  जिला स्तरीय दो दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पौहंच में सम्पन्न हुई।  प्रतियोगिता में कब्ड्डी, खो-खो, बास्केटबाल, बैडमिंटन , हॉकी , हैण्डबाल, टेबल टेनिस तथा एथलेटिक्स में लगभग 350 महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया।  समापन  समारोह की अध्यक्षता स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य ऊर्मिला सागर ने की। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे : कबड्डी में हमीरपुर प्रथम तथा टौणी देवी द्वितीय और नादौन तृतीय , खो-खो में हमीरपुर प्रथम , सुजानपुर द्वितीय और टौणी देवी तृतीय, वालीबाल में भोरंज प्रथम, टौणी देवी द्वितीय और सुजानपुर तृतीय, वास्केटबाल में टौणी देवी प्रथम , भोरंज द्वितीय और नादौन तृतीय, बैडमिंटन में टौणी देवी प्रथम, सुजानपुर द्वितीय और नादौन तृतीय, हैण्डबाल में नादौन प्रथम, टौणी देवी द्वितीय और सुजानपुर तृतीय , और हॉकी में हमीरपुर प्रथम, नादौन द्वितीय और भोरंज तृतीय स्थान पर रहे।  उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ में अर्चना प्रथम रजनी द्वितीय, अनीता तृतीय , 200 मीटर में रिशु ठाकुर प्रथम तथा अर्चना द्वितीय और रजनी तृतीय स्थान पर रही, 400 मीटर दौड़ स्पद्र्धा में दीप शिखा प्रथम, पूजा द्वितीय और पुनम तृतीय, 800 मीटर में पूजा प्रथम, प्रिया द्वितीय और प्रिया तीसरे , 1500 मीटर में नेहा प्रथम, आरती द्वितीय और पूजा तृतीय जबकि 3000 मीटर में नेहा कुमारी प्रथम , गायत्री द्वितीय और विशाखा तृतीय स्थान पर रहीं।  उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित 90 महिला खिलाड़ी 25 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक जिला मण्डी में होने वाली राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस मौके पर प्रदीप कालिया, डीसी शर्मा तथा पवन कुमार कोच उपस्थित रहे।  

सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर युवा/महिला मण्डलों को सम्मानित किया जाएगा
  • पुरस्कार के लिये 10 अक्तूबर तक आवेदन पत्र करें

himachal news
हमीरपुर, 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला युवा समन्वय नेहरू केन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में श्रेष्ठ व सराहनीय कार्य करने के लिये उत्कृष्ठ युवा/महिला मण्डल को जिला, राज्य तथा राष्ट्र स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कार मूल्यांकन चयन समिति द्वारा किया जाएगा । उन्होंने बताया कि जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा/महिला मण्डल का प्रस्ताव राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिये भेजा जाएगा और राज्य स्तर पर चयन समिति द्वारा चयनित प्रथम युवा/महिला मण्डल का नाम राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार के लिये भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर पुरस्कार योजना के तहत 25 हजार और प्रसंशा पत्र, राज्य स्तर पर एक लाख तथा प्रसंशा पत्र और राष्ट्र स्तर पर प्रथम आने पर तीन पुरस्कार दिये जाएंगे जिसमें प्रथम स्थान पर 5 लाख, दूसरे को तीन लाख और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 2 लाख रूपये तथा प्रसंशा पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने जिला के  समस्त युवा/महिला मण्डलों से आग्रह किया है कि  पुरस्कार के लिये 10 अक्तूबर तक जिला समन्वयक नेहरू केन्द्र, हमीरपुर के कार्यालय में आवेदन करें। उन्होंने बताया कि युवा /महिला मण्डल द्वारा एक अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 तक मण्डल द्वारा आयोजित गतिविधियों की पूर्ण रिपोर्ट , प्रेस कटिंग फोटोग्राफ सहित 10 अक्तूबर तक कार्यालय में स्वयं या डाक द्वारा भेजना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि चयनित समिति युवा/महिला मण्डल द्वारा सामाजिक गतिविधियों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , पर्यावरण संरक्षण, व्यवसायिक प्रशिक्षण, शिक्षा को बढ़ावा देना, महिला संशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद व साहासिक कार्यक्रम, गांव में परिसम्पत्ति का निर्माण करना, युवा/युवतियों को स्वरोज़गार उपलब्ध करवाना, भारत सरकार द्वारा घोषित महत्वपूर्ण दिवसों का आयोजन करना, सामाजिक बुराईयों व समस्याओं को समाप्त करना, गांव-गांव में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिये किए गये कार्यों के प्रस्तावों का मूल्यांकन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि पुरस्कार हेतू आवेदन करने के लिये आवेदन फार्म नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त किये जा सकते हैं और दूरभाष नम्बर 01972 222271 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।  

एसीसी औद्योगिक इकाई के लिए कैम्पस इंटरव्यू 9 अक्तूबर को आटीआई ऊना में 

ऊना, 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  देश की नामी औद्योगिक इकाई  एसीसी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड नई दिल्ली अपनी विभिन्न इकाईयों के लिए कारपेंटरी व्यवसाय में आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए 9 अक्ूतबर, 2015 को प्रात: 10 बजे आईटीआई ऊना के सीओई भवन में एक कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन करने जा रही है। यह जानकारी देते हुए आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य सीआर डांगी ने बताया कि कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी तथा जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनका व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों को कम्पनी द्वारा प्रति माह 75 सौ रुपये वेतन तीन महीनों के लिए तथा उसके बाद 10 हजार रूपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कम्पनी के नियमानुसार अन्य सुविधाएं भी देय होंगी। उन्होंने बताया कि इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने कारपैंटरी व्यवसाय में आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह निर्धारित तिथि व समयानुसार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवार अपने सभी प्रमाण पत्रों की मूल व फोटो प्रति तथा दो फोटो भी साथ लेकर आएं।

ड्राईविंग कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित

ऊना, 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हुनर से रोजगार तक योजना के तहत आईटीआई ऊना में आगामी दो नवम्बर से मोटर ड्राईविंग कोर्स एलएमवी प्रारंभ किया जा रहा है। एक महीने के इस कोर्स के लिए 18 से 28 वर्ष की आयु वाले हिमाचली पुरूष व महिलाएं 26 अक्तूबर, 2015 को सायं पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई ऊना सीआर डांगी ने बताया कि एक माह के इस मोटर ड्राईविंग कोर्स के लिए सरकार द्वारा 25 सीटें निर्धारित की गई हैं। उन्होने बताया कि इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र के साथ लर्निग लाईसेंस की छाया प्रति भी आवश्यक तौर पर संलग्र करें। कोर्स में दाखिले के लिए आइआरडीपी व बीपीएल से संबंधित उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

माता शबरी महिला सशक्तिरण योजना के तहत 199 पात्र मामलों को दी स्वीकृति-डीसी

ऊना, 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  उपायुक्त अभिषेक जैन ने बताया कि माता शबरी महिला सशक्तिरण योजना के तहत जिला के तीन विस क्षेत्रों हरोली, गगरेट व कुटलैहड़ से प्राप्त 199 मामलों  में 2 लाख 58 हजार 700 रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसमे हरोली व गगरेट विस क्षेत्र 75-75 तथा कुटलैहड़ से 49 मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि माता शबरी महिला सशक्तिरण योजना के तहत जिला को वर्ष 2015- 16 के लिए  375 घरेलु गैस कनैक्शन स्वीकृत करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें से तीन विस क्षेत्रों के संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारियों से प्राप्त मामलों के आधार पर स्वीकृति प्रदान कर दी है जबकि शेष विस क्षेत्रों से संबंधित मामले प्रस्तुत होने पर उन्हें भी स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। डीसी ने बताया कि माता शबरी महिला सशक्तिरण योजना के अन्र्तगत अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों की महिलाओं को घरेलु गैस कनैक्शन प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा 1300 रुपये प्रति कनैक्शन की दर से अनुदान दिया जाता है। 

अरलु में 2 अक्तूबर को लगेगा रैडक्रास शिविर

ऊना, 30 सितंबर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला रैड क्रास सोसायटी, स्वास्थ्य विभाग तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक संयुक्त शिविर का आयोजन 2 अक्तूबर, 2015 को प्रात: साढे नौ बजे से बंगाणा उप मण्डल के अरलु में किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने बताया कि इस शिविर में मैडिकल बोर्ड भी बैठेगा जो अक्षम लोगों की जांच कर उन्हें अक्षमता प्रमाण पत्र भी जारी करेगा। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान जरूरतमंद अक्षम व्यक्तियों को बैशाखी, छड़ी इत्यादि भी वितरित की जाएगी। साथ ही जरूरतमंद अक्षम व्यक्ति शिविर के दौरान चश्मा, व्हिल चेयर, हियरिंग ऐड इत्यादि के लिए भी प्रार्थना-पत्र दे सकते हैं।  इसके अतिरिक्त शिविर में लोगों की निशुल्क स्वास्थ जांच हेतु डाक्टर की टीम भी मौजूद रहेगी तथा आवश्यकता पडऩे पर मुफ्त दवाईयां भी वितरित की जाएंगी। इसके अलावा शिविर मेेंं जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों को डेंटल कीट भी वितरित की जाएंगी तथा  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में एसडीएम, सीएमओ, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: