छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी एवं पत्रकारों पर बढ़ते हमले को लेकर पैथ ने पटना काॅलेज में आयोजित की प्रतिरोध सभा। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 सितंबर 2015

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी एवं पत्रकारों पर बढ़ते हमले को लेकर पैथ ने पटना काॅलेज में आयोजित की प्रतिरोध सभा।

aisf logo
पटना काॅलेज: छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी एवं सूबे में पत्रकारों के ऊपर बढ़ते हमले के खिलाफ आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के छात्र-छात्राओं ने पटना काॅलेज में प्रतिरोध् सभा आयोजित की। विगत दिनों पटना काॅलेज की बी॰एम॰सी॰ की छात्रा के साथ छेड़खानी हुई थी जिसके बाद संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इन घटनाओं पर लगाम की मांग की थी। आज पटना काॅलेज में साढ़े ग्यारह बजे से लेकर दो बजे तक प्रतिरोध सभा आयोजित की गई। प्रतिरोध सभा के बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने पटना काॅलेज प्राचार्य रण विजय कुमार से मुलाकात कर ठोस पहलकदमी की मांग की।
प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि काॅलेज कैंपस में छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना शर्मनाक है। छेड़खानी का संबंध कपड़ों से नहीं बल्कि मानसिकता से है। विश्वविद्यालय प्रशासन पटना काॅलेज एवं पटना वीमंेस काॅलेज में छेड़खानी के मसले पर मौन क्यों है? सशक्त जेण्डर सेल स्थापित करें और ठोस पहल करंे। मसले पर राज्य सरकार एवं चुनाव आयोग से भी संज्ञान लेने की मांग की। 

सभा की अध्यक्षता करते हुए संगठन के पटना वि॰वि॰ अध्यक्ष संदीप कुमार सुरेन्द्र ने कहा कि सीतामढ़ी मंे एक वरिष्ठ पत्रकार की नृशंस हत्या की गई। विगत दिनों सैदपुर परिसर में भी कवरेज करने पहुँचे पत्रकारों पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज की। आपराधिक घटनाओं के दोषी फरार है लेकिन इन्हीं लोगों पर कार्रवाई को लेकर जब छात्र आंदोलन करते हैं तो आचार संहिता का भय दिखाया जाता है।

प्रतिरोध सभा के पश्चात् ।प्ैथ् का प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य से मिला। प्राचार्य से आए दिन घटती घटनाओं पर रोक को लेकर व्यापक स्तर पर पहल की मांग की। प्राचार्य से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी, दोषियों पर कार्रवाई, काॅलेज में सशक्त जेण्डर सेल गठन करने, नियमित सेमिनार, डिबेट, सांस्कृतिक व खेल-कूद के आयोजन, सी॰सी॰टी॰वी॰ कैमरा और समय-समय पर छात्र-शिक्षक व अभिभावक की बैठक करने की माँग की। प्राचार्य ने ठोस कार्रवाई को लेकर भरोसा दिलाया और कहा कि माहौल में तब्दीली नहीं होगी तो दोषी छात्रों को दंडित भी किया जाएगा।

सभा को ।प्ैथ् के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अकाश गौरव, जिलाध्यक्ष महेश कुमार, राज्य पार्षद मो॰ हदीश, सुशील उमाराज, जिला सचिव मंडल सदस्य राहुल कुमार, पटना वि॰वि॰ सचिव प्रभात कुमार, पीयू उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, सहसचिव शहनाज अंसारी, पटना काॅलेज सचिव राजीव कुमार, उपाध्यक्ष शिवम् प्रेरणा, राजकपूर, धनंजय, विजय, चंदन, कुमार, प्रांल, मो॰ फुरकान, दीपक, राबिया, रेहान, समरीत सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: