आपने उन्हें अभिनय करते, नाचते, गाते और बखूबी स्पोर्ट खेलते देखा है। वे अपने क्षेत्र में अपने हुनर के राजा हैं। लेकिन वे क्या करेंगे जब आप उन्हें उनके कम्फर्ट जोन से बाहर लाकर ऐसे मुश्किल काम के लिए चुनौती देंगे जो उन्हें पहले कभी नहीं किया हो? ज़ी टीवी आपके टीवी स्क्रीन्स पर ला रहा अंतर्राष्ट्रीय हिट फॉर्मेट ‘आई कैन डू दैट‘। इस अनूठे फॉर्मेट में अलग-अलग क्षेत्रों से 12 लोकप्रिय सेलिब्रिटीज हिस्सा लेंगे, जिसमें वे अपने सहज दायरे से बाहर आकर दिलचस्प और अभूतपूर्व मनोरंजक एक्ट्स प्रस्तुत करेंगे। टेलीविजन के दिल की धड़कन एक्टर रित्विक धंजानी और बेहद आकर्षक गौहर खान इस शो में प्रतिभागी बनकर इन चुनौतियों का सामना करने को तैयार हैं।
ज़ी टीवी के ‘पवित्र रिश्ता‘ में अपने शानदार अभिनय के अलावा अपने बेहतरीन डांस और एंकरिंग कुशलता से दर्शकों को मुग्ध करने वाले रित्विक इस शो में अपने व्यक्तित्व का वो पहलू पेश करेंगे, जो इससे पहले कभी सामने नहीं आया। इस अनूठे फॉर्मेट में शामिल होने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है क्योंकि ज़ी टीवी हमेशा ही मेरा लकी चार्म रहा है। लोग मुझे एक डांसर, एक्टर और एक एंकर के रूप में जानते हैं लेकिन अब दर्शकों को कुछ ऐसा दिखाने का मौका आया है जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं देखा है। यह मुकाबला वाकई कड़ा रहने वाला है। मुझे नहीं पता कि मुझे किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं! मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ नया पेश करके अपने दर्शकों को चैंका दूंगा। मैंने इसके लिए कोशिश भी शुरू कर दी है।‘‘
दूसरी ओर कुछ रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकीं गौहर खान कहती हैं, ‘‘इस शो का फॉर्मेट उन तमाम शोज से बिल्कुल अलग है जो हमने अब तक भारत में देखे हैं। मैं इस शो का अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट देखा है और जब एस्सेल विजन की ओर से मुझे इसमें शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया तो मैं काफी उत्साहित हो गई। मैंने एक परफॉर्मर के रूप में अपनी सीमाओं से परे जाने की भरपूर कोशिश की है और मैंने उन सभी चुनौतियों को स्वीकार किया है जो मुझे दी गईं। मैं इससे पहले सिंगिंग, एक्टिंग, स्टंट्स और एंकरिंग कर चुकी हूूं। अब मुझे इस शो का इंतजार है क्योंकि मुझे पता है कि यह वाकई अलग है। ‘आई कैन डू दैट‘ बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसमें मुझे कुछ ऐसा करने का मौका मिलेगा जो मैंने इससे पहले कभी नहीं किया है। यह ज़ी टीवी के साथ मेरा पहला शो भी है और मैं आगे भी उनके साथ काम करना चाहूंगी।
इज़राइल की कंपनी अरमोज़ा फॉर्मेट्स की ओर से विकसित किया गया यह शो दुनिया भर में सफलता हासिल कर चुका है। रूस, चीन, स्पेन, ब्राजील और मेक्सिको में जबर्दस्त सफलता के बाद अब ज़ी टीवी इस शो का भारतीय संस्करण प्रस्तुत करने जा रहा है। शानदार एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर इस शो को होस्ट करने जा रहे हैं जो सेलिब्रिटीज के लिए दोस्त, विश्वस्त और प्रेरक की भूमिका निभाएंगे। यह शो आपके पसंदीदा सेलिब्रिटीज को उनकी सीमाओं से परे ले जाकर ऐसा मनोरंजन पेश करने का वादा करता है, जो भारतीय टेलीविजन के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया!

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें