पेटलावद में हुयी घटना की न्यायिक जांच करायी जायेगी
- मृतकों के परिजनों को मिलेंगे पाँच-पाँच लाख रूपये
- मृतकों के परिजनों को पात्रतानुसार रोजगार मुहैया कराया जायेगा
- मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने पेटलावद पहुंचकर घटना का जायजा लिया
- घायलों एवं मृतकों के परिजनों से मिले-हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा
झाबुआ---मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर संभाग के झाबुआ जिले के पेटलावद पहुंचकर घटना का जायजा लिया। वे शनिवार को यहां हुये एक भीषण हादसे के घायलों तथा मृतकों के परिजनों से मिले। उन्होंने यहां कहा कि पेटलावद में हुये भीषण हादसे की न्यायिक जांच करायी जायेगी। मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रूपये दिये जायेंगे। मृतक के पात्र परिजन को योग्यता अनुसार रोजगार मुहैया कराया जायेगा। किसी भी हाल में अपराधी को छोड़ा नहीं जायेगा। अपराधी की सूचना देने वाले को एक लाख रूपये दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद पहुंचकर घायलों से मिले। उन्होंने घायलों की स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री चौहान हादसे में मृत हुये लोगों के परिजनों से भी मिले तथा उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने राज्य शासन की ओर से उन्हें हर संभव सहायता दी जाने की बात कही। झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, श्री शांतिलाल बिलवाल, श्री कलसिंह भाबर, श्री नागरसिंह चौहान, श्री माधोसिंह डाबर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त श्री संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विपिन माहेश्वरी, कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री जी.जी.पाण्डे भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान पेटलावद पहुंचने पर सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गये। यहां पर भर्ती घायलों से मिले तथा उन्हें उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि घायलों के उपचार में कोई किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़े। घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा मुहैया करायें। उन्होंने घायलों के परिजनों को आश्वस्त किया कि घायलों के उपचार में जो भी राशि व्यय होगी वह सम्पूर्ण राशि राज्य शासन वहन करेगा। इसके अलावा शासन द्वारा हर संभव आवश्यक मदद दी जायेगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी घटना स्थल के आसपास एकत्र स्थानीय नागरिकों से मिले । उन्होंने सभी की बात को गंभीरता से सुना तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घटना स्थल का जायजा लिया। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। श्री चौहान ने कहा कि घटना की न्यायिक जांच करायी जायेगी। दोषी व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा। दोषियों की जानकारी देने वाले को एक लाख रूपये दिये जायेंगे। उन्होंने पेटलावद नगर में पैदल भ्रमण कर पीड़ित परिवारों से मिले तथा घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को घर-घर जाकर सांत्वना दी तथा यह गहन दुख सहन करने के लिये शोक संतप्त परिवार को शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्थानीय मुक्तिधाम भी गये जहां मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया था। वहां मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
पेटलावद त्रासदी के मृतकों की दी गई श्रद्धांजलि, घायलों के स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थना की गई
झाबुआ---शनिवार को पेटलावद में हुए जिलेटिन ब्लास्ट के हादसें में 100 से अधिक लोगों के काल कवलित होने तथा करीब 300 से अधिक लोगों के गंभीररूप से घायल होने को लेकर नगर में धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा मृतात्माओं की शांति एवं परिवार के लोगों को इस असह्स वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये लिये प्रार्थनायें की गई । स्थानीय राजवाडा चौक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर श्री सार्वजनिक गणेश मंडल झाबुआ के सदस्यों ने सायंकाल एकत्रित होकर पेटलावद त्रासदी में मारे गये लोगों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहौत्री, महा सचिव नानालाल कोठारी, रविराजसिंह राठौर, मनीष बैरागी, निरंजन, श्री शाह,सौभाग्यसिंह चौहान, मोहन माहेश्वरी, शेषनारायण मालवीय,जनार्दन शुक्ला, श्री त्रिवेदी, राजेन्द्र सोनी ,मनीष व्यास, नीरजसिंह राठौर आदि ने मृतात्माओं का श्रद्धांजलि अर्पित की । राजवाडा चौक पर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा श्री पेटलावद त्रासदी में मारे गये लोगों की आत्मीय शांति एवं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ्स की कामना करते हुए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिये सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । स्थानीय संकट मोचन हनुमान मंदिर हनुमान टेकरी पर भी पेटलावद ब्लास्ट में मारे गये लोगों की आत्मीय शांति के लिये हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर दो मिनट का मौन रख कर परमात्मा से सदगति प्रदान करने के लिये प्रार्थना की गई तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थना कर शोक संतप्त परिवारों को इस वज्राघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करनें की प्रार्थना की गई ।
भाजीबीनि आज पेटलावद में लगायेंगा विशेष केंप
- पेटलावद ब्लास्ट में मृतक बीमा धारक के मृत्यु दावा तुरंत होंगे मंजूर
झाबुआ---भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष एस के राय, क्षैत्रिय कार्यालय भोपाल के क्षैत्रिय प्रबंधक नाद नियाल, मंडल प्रबंधक मुखर्जी ने पेटलावद की दुखद घटना पर मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की एवं दुर्घटना में हुए घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। भाजीबीनि मंडल कार्यालय इंदौर द्वारा दुर्घटना में जो भाजीबीनि के बीमा धारक थे उनके मृत्यु दावा उनके परिवार को शीघ्र मिले इसलिये पेटलावद में भाजीबीनि के एसबीए ऑफिस में जो थांदला रोड पर खुश्बु गार्डन के सामने है एक विशेष केंप 14 सितंबर को आयोजित होगा जिसमें मंडल कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहेंगे। कैंप में बीमा दावा को मंजूर करने की तैयारी की जावेगी। क्षैत्रिय प्रबंधन ने उक्त दुर्घटना में हुए मृत्यु दावा को जांच से मुक्त कर दिया है केवल सरकारी प्रमाणीकरण एवं अभिकर्ता के लक्ष्य को आधार मानकर दावा मंजूर कर दिया जायेगा ताकि भुगतान नामिनी को तत्काल मिला जावेगा। सभी धारक के परिवार से अपील की गई है कि 14 सितंबर को एसबीए ऑफिस पेटलावद दोपहर 1 से 4 बजे तक पहुंचकर दावा प्रस्तुत करें । उक्त जानकारी भाजीबीनि के सीनियर बिजनेस एसोसिएट बी एन भटेवरा ने दी।
पेटलावद कांड के आरोपी कासवा पर प्रकरण दर्ज
झाबुआ--- पेटलावद कांड के मुख्य आरोपी राजेन्द कासवा ने मांगीलाल राठौर के मकान में किराये से लेकर प्रत्यक्ष रूप से बीज दवाईयों का व्यापार व अंदर की ओर विस्फोटक सामग्री लायसेंस ई/सी/बी/एमपी/30/2765(ईएस 2678) दिनांक 13.03.15 जिसकी अवधि 31.05.2020 तक है का संग्रह अपनी दुकान में किया जिसमें करीब 8ः20 बजे सुबह विस्फोट होने से आसपास खडे़ व्यक्ति पास की दुकान में खड़े व्यक्ति व सेठिया रेस्टोरेंट में काम कर रहे कर्मचारी आटा चक्की पर आये व्यक्ति, मकान, दुकान, वाहन मंे नुकसान हुआ व कुल 80 व्यक्तियों की मृत्यु होेकर मृतक 73 व्यक्ति नामजद व 07 व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है। 100 लोग करीबन घायल हुये बल व जनता की मदद से गंभीर घायल हुये बल व जनता की मदद गंभीर घायल व घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में रैफर किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 363/15 धारा 304,287 भादवि एवं विस्फोटक अधिनियम 1908 की धारा 3/4 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मर्ग का प्रकरण पंजीबद्ध
झाबुआ---फरियादी पंुजा पिता तेजिया खराड़ी उम्र 55 वर्ष निवासी मियाटी ने बताया कि दिवान पिता पुंजा खराड़ी उम्र 22 वर्ष नारजी पिता कसना के घास की बीड़ में मरा पड़ा मिला। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र. 69/15 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें