मांझी 25 सीटों की मांग पर अड़े - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 14 सितंबर 2015

मांझी 25 सीटों की मांग पर अड़े

सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में जीतन राम मांझी पर पेंच फंसा हुआ है. सीट बंटवारे के फॉर्मूले से मांझी खुश नहीं है. बीजेपी ने 17 सीटों पर खुद के टिकट और 5 सीटों पर बीजेपी के टिकट पर लड़ने का ऑफर दिया है लेकिन मांझी 25 सीट से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं.

जीतन राम मांझी के मसले पर बीजेपी में कल दिन भर चलीं बैठकें चलीं. रात में भी अनंत कुमार, धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव ने की बैठक. तीनों नेता मांझी से भी मिले और इसके बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सारा ब्योरा दिया.

सूत्रों के मुताबिक मांझी ने कहा कि 'अगर बीजेपी हमें इतनी सीटें दे रही है तो उम्मीदवारों को हमारी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर ही लड़ने दे.' सूत्रों के मुताबिक मांझी ने बीजेपी से कहा कि 'मुझे चुनाव नहीं लड़ना, आप सभी सीटों पर लड़ लीजिए.' मांझी और बीजेपी में अगर आज सबकुछ ठीकठाक रहा तो मांझी और अमित शाह की आज मुलाकात हो सकती है. सीट विवाद के बीच मांझी ने पटना जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है.

आज दिल्ली में अमित शाह के घर पर बिहार बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक है जिसमें सुशील मोदी, मंगल पांडे, भूपेंद्र यादव और अनंत कुमार रहेंगे मौजूद. वहीं बिहार चुनाव को लेकर NDA में सीट बंटवारे पर मांझी की नाराजगी को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का मैसूर दौरा रद्द हो गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: