झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 15 सितंबर 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 सितम्बर)

पेटलावद हादसे की जांच के लिये एसआईटी गठित
  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गांव-गांव जाकर मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया

jhabua news
झाबुआ---मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज लगातार दूसरे दिन झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील का सघन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पेटलावद हादसे में मृत हुये ग्रामीणों के निवास जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेटलावद हादसे की जांच के लिये विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। दोषियों को पकड़ने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। दोषी की जानकारी देने वाले व्यक्तियों को एक लाख रूपये दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज अपने भ्रमण की शुरूआत पेटलावद तहसील के ग्राम खोरिया से की। इसके बाद वे नाहरपुरा,कोदली,झौसर,रूपगढ़,रायपुरिया ,बरवेट सहित कुल 17 गांवों में गये। गांव में पहुंचकर वे मृतकों के निवास पहुंचे। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुये ढांढस बंधाया। उन्होंने यह गहन दुख सहन करने की परिजनों को शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मृतकों के परिजन अपने आपको अकेला नहीं समझें। दुख की इस घड़ी में मुख्यमंत्री सहित पूरा राज्य शासन उनके साथ है। जहां भी जनहानि हुयी है, उसकी क्षतिपूर्ति तो नहीं की जा सकती है। फिर भी हमारा प्रयास है कि उनका परिवार जीवन की मुख्य धारा में वापस आये। रोजमर्रा के जीवन में उन्हें कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी। इसके लिये राज्य शासन द्वारा उन्हें हर संभव सहायता मुहैया करायी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मृतकों के बच्चों की शिक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से करने के निर्देश भी जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मृतकों के परिजनों को योग्यता के अनुसार रोजगारध्स्वरोजगार मुहैया कराया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री  चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिये आवास बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने आवश्यकता के अनुसार मृतकों के परिजनों को पेंशन, बीपीएल के राशन कार्ड बनाने आदि सुविधायें देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य,विधायकगण सुश्री निर्मला भूरिया,श्री कलसिंह भाबर,श्री शांतिलाल बिलवाल, श्री नागर सिंह चौहान, श्री माधोसिंह डाबर, श्री वेलसिंह भूरिया तथा श्री चेतन कश्यप, संभागायुक्त श्री संजय दुबे, कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री जी.जी.पाण्डे सहित जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी साथ थे।

लाषो के ढेर पर कांग्रेस कर रही ओछी मानसिकता के साथ राजनीति
  • अरूण यादव के आरोप तथ्यों से परे एवं मिथ्या पर आधारित
  • जिला भाजपा एवं विधायकों ने कांग्रेस के कृत्यों की घोर निंदा की 

झाबुआ---पेटलावद ब्लास्ट कांड को लेकर कांग्रेस पार्टी अनर्गल, झुठे एवं तथ्यहिन आरोप लगा कर क्षेत्र की जनता को भ्रमित करके निकट भविश्य में होने वाले लोकसभा चुनाव  को घृणित राजनीति के माध्यम से लोगों को भ्रमित करने का थोथा एवं  आधारहीन प्रचार कर रही है । पूरे संसदीय क्षेत्र में जनता जानती है कि भारतीय जनता पार्टी एक केडरबेस्ड राजनैतिक दल होकर केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेष की षिवराजसिंह सरकार द्वारा समग्र अंचल के सर्वागिण विकास के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है तथा जनता का पूरा आषीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त है । जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा लाषो के ढेर पर घृणित राजनीति की जारही है । जिले के पेटलावद में हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव इस दुखद घटना में मृत लोगों को लेकर लाषों पर बेषर्म राजनीति कर रहे है, जो कि निंदनीय है। उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेष में विधानसभा, लोकसभा एवं नगरीय निकाय चुनाव में लगातार कांग्रेस की हार से अरूण यादव बौखला रहे है और वे बौखलाहट में अनर्गल आरोप लगा रहे है। जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान ने घटना के बाद उच्च स्तरीय बैठक कर रिटायर्ड न्यायाधीष की निगरानी में घटना की न्यायिक जांच के लिए आदेष दिया है। घटना के तत्काल बाद प्रदेष के गृहमंत्री बाबूलाल गौर, प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य, मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान पिछले दो दिनो से पेटलावद के घटनास्थल का भ्रमण कर रहे है और मृतकों के परिजनों एवं हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर प्रषासन को आवष्यक दिषा-निर्देष दे रहे है । मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनो कों 10-10 लाख रू. मुआवजें की घोषणा की एवं घायलों को 5-5 लाख की सहायता प्रदान की है तथा पीडित परिवारों के प्रति पूरी संवेदना के साथ हर परिवार मे जाकर सम्पर्क करके उनके प्रति पूरी मानवीयता के साथ सरकार की ओर से पूरी पूरी सहायता दिला रहे है । श्री दुबे ने कांग्रेस नेता अरूण यादव के उस बयान को पूरी तरह मनगंढत एवं झुठा बताने हुए पलटवार किया है कि अरूण यादव, नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे आदि कांग्रेस नेता पेटलावद ब्लास्ट के मुख्य आरोपी राजेन्द्र कासवा को भाजपा तथा आरएसएस का कार्यकर्ता बता रहे है, यह पूरी तर निराधार एवं असत्य है । उसका भाजपा से कोई लेना देना नही है। उन्होने कहा कि अपराधी, अपराधी ही होता है और स्वयं मुख्यमंत्रीजी ने उसका पता बताने वालें को एक लाख की राषि पुरस्कार मे देने की घोशणा की है । अपराधी को  कडी से कडी सजा मिले यह भाजपा भी चाहती है । जिला भाजपा अध्यक्ष के साथ ही पूरे संसदीय क्षेत्र के विधायक  चेतन कष्यप,श्रीमती संगीता चारेल,मथुरालालजी, सुश्री निर्मला भूरिया, षांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, नागरसिंह, एवं माधोसिंह ने संयुक्त बयान में कहा है कि हादसे पर बेषर्म राजनीति करना कांग्रेस की ओछी मानसिकता का प्रतीक है। मध्यप्रदेष में कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है। लगातार चुनाव में एक के बाद एक मिल रही हार से हताष और निराष कांग्रेस मध्यप्रदेष सरकार को बदनाम करनें के मौके ढूंढती है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष अरूण यादव को हादसों पर राजनीति करने में शर्म आना चाहिए । लोकतंत्र में ऐसे कृत्य करने वालों की जितनी निंदा की जाये वह कम है। भाजपा नेताओं ने कहा कि पेटलावद त्रासदी निष्चित ही मानवता को नेस्त नाबुद करने वाली त्रासदी होकर स्वयं मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान ने इस त्रासदी में राजनीति से उपर उठ कर सेवा के माध्यम से पीडितों की मदद करने की बात कहीं है तथा ऐसे समय में कांग्रेस की यह थोथी राजनीति किसी भी स्तर पर सही नही कही जासकती थी । यह आरोप प्रत्यारोप लगाने का समय नही होकर लोगों की पूरी संवेदनाओं के साथ मदद करने का समय है।  जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि पेटलावद ब्लास्ट कांड में पीडित एवं मृत व्यक्तियों के प्रति पूरी तरह संवेदनाओं के साथ भाजपा, आरएसएस एवं समाजसेवी संगठनो, पेटलावद नगर के लोगों ने अपनी सेवायें देकर पीडित मानवता में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई, अस्पतालों मे भरती घायलों के लिये रक्तदान कर मानवीयता का उदाहरण प्रस्तुत किया तथा पूरी मदद में जुटे रहे किन्तु कांग्रेस का कोई भी व्यक्ति पेटलावद ब्लास्ट मे पीडित एवं प्रभावितों की मदद के लिये नही आया । इसी से ही कांग्रेस की ओछी मानसिकता  जग जाहिर होती है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के इस संवेदनषील समय में लाषो के ढेर पर राजनीति करने के कृत्यों की घोर निन्दा करते हुए कहा है कि जनता इस पार्टी को निष्चित ही सबक सिखावेगी ।

नगर की समस्त धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने दी पेटलावद त्रासदी के मृत लोगों को श्रद्धांजलि 

jhabua news
झाबुआ---पेटलावद में हुए ब्लास्ट कांड में मृत हुए करीब 100  व्यक्तियो ंकी आत्मीय षांति एवं दुर्घटना में घायल हुए करीब 300 व्यक्तियों के षीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिये आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट एवं नगर की समस्त धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के बैनर तले स्थानीय राजवाडा चौक पर नगर की सभी समाज सेवी संस्थाओं, नगर के सभी जाति,धर्म, वर्ग के लोगो, धार्मिक संस्थाओं की ओर से मृतक हुए लोगों की आत्मीय षांति के लिये मामबत्तियां जला कर तथा दो मिनट मौन रख कर  श्रद्धांजलि का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में नगर के सभी गणमान्य जनों ,युवाओं, बडी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया । राजवाडा चौक पर सैकडो लोगों ने एकत्रित होकर मोमबत्तियां जला कर मृतकों के प्रति संवेदनायें व्यक्त करते हुए उनकी आत्मीय षांति की प्रार्थना की । इस अवसर पर इतिहासविद प्रो. के के त्रिवेदी ने पेटलावद ब्लास्ट कांड का र्मािर्मक वर्णन करते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे अंचल सहित राश्ट्रीय स्तर तक सभी को स्तब्ध कर दिया है । सूचनातंत्र के माध्यम से जेैसे ही घटना की जानकारी मिली बाहर से लोगों के फान आने लगे तथा इस त्रासदायी घटना की जानकारी प्राप्त करने लगें । इस घटना के कारण वहां ब्लास्ट से लोगों के चिथडे उड गये किसी को भी समझ मे नही आरहा था कि आखिर क्या हो गया है ।पूरा घटना स्थल रक्त रंजित होकर षव क्षत विक्षत अवस्था में यत्र तत्र पडे हुए थे । चारो तरफ चित्कार ही चित्कार से सुनाई दे रही थी लोग बदहवाष हो गये थे । स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहूंचाने का  मानवीय कार्य किया ।सेवा भावना काअनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला ।सेवाभागी लोग आगे बढ कर सेवा कार्यो में जुट गये । लोगों के लिये चाय,पानी,नाष्ते की व्यवस्था समाज सेविया ने की । मानवीयता का उत्कृश्ट उदाहरण दिखाई दिया जाति पाति धर्म से उपर उठ कर सभी सेवा में जुट गये ।जो जहां जिस हालत में था उसकी सेवा में लोगों ने अपनी सेवाए प्रदान की ।एम्बुलेंस एवं अन्य वाहनों से घायलों को चिकित्सा के लिये अस्पताल भेजा गया । श्री त्रिवेदी ने कहा कि मौसम विभाग ने जिस तरह तीन दिन पहले केदारनाथ त्रासदी की भविश्यवाणी कर दी उसके बाद भी केदारनाथ  त्रासदी हुई थी उसी के समान इस त्रासदी ने पूरे जिले को झकझोर दिया । श्री त्रिवेदी ने कहा कि 12 सितम्बर को भोपाल में  हिन्दी सम्मेलन में प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम तय था औेर उन पर आतंकी हमले का अलर्ट भी जारी हुआ था। प्रषासन को आडे हाथ लेते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा कि ऐसी स्थिति में उसकी निश्क्रिय भूमिका के चलते तथा सघन जांच नही करने के कारण तथा इसे गंभीरता से नही लेने से इस प्रकार की घटना ने मानवता को झकझोर दिया । श्री त्रिवेदी ने आगे कहा कि भविश्य में मानवता की क्रुरतम हत्या न हो इसके प्रयास किये जाना चाहिये ।पेटलावद की यह यह घटना असामयिक घटी है और इसमें कितनी ही भावना-संभावनायें काल के गा्रस मे समा गर्इ्र है । आज श्रद्धाजंलि के द्वारा हम ऐसे प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनायें व्यक्त करने यहां एकत्रित हुए है । राजवाडा चौक पर आयोजित इस श्रद्धाजंलि सभा में सभी ने दो मिनट का मौन रख कर भाव विव्हल श्रंद्धांजलि अर्पित कर मृतकों की स्मृति में मोमबतिया लगा कर उन्हे अपनी श्रद्धाजंलिया अर्पित की । कार्यक्रम का संचालन नीरजसिंह राठौर ने करते हुए झाबुआ नगर की उर्जावान एवं जागरूक लोगों से आव्हान किया कि यदि ऐसे कृत्य एवं चिजे आसपास दिखाई देवे तो तत्काल प्रषासन को अवगत कराया जावे ताकि भावी दुर्घटनाओं को टाला जासकें ।

पेटलावद हादसे की हो सीबीआई जांच
  • मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रूपये, गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रूपये तथा अन्य घायलों को 2-2 लाख का मुआवजा एवं मृतक परिवार के एक सदस्य को दी जावे नौकरी 

झाबुआ----पेटलावद में हुए विस्फोट में 100 से अधिक मौतें पर षोक एवं अफसोस जाहिर करते हुए आज झाबुआ पूरी तरह से बंद रहा। जिला कांग्रेस कमेटी के बंद के आव्हान पर जिला कांग्रेस एवं नगर के व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों ने इस नगर को पूरी तरह बंद कर मृतकों के प्रति अपनी श्रद्वांजलि व्यक्त की तथा बंद के माध्यम से वर्तमान भाजपा सरकार एवं जिला प्रषासन के प्रति अपना गहरा आक्रोष व्यक्त किया। स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होकर वहां से एक मोटर साइकिल रैली के रूप में नगर के मुख्य मार्गो बाबेल चौराहा, आजाद चौक, राजवाडा, कालिका माता मंदिर होते हुए कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे तथा वहां पहुंचकर जमकर धरना प्रदर्षन व नारे बाजी की। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भुरिया वर्तमान प्रदेष की भाजपा सरकार एवं जिला प्रषासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पेटलावद विस्फोट में 100 से अधिक लोगों की जान गई तथा 200 से अधिक लोग घायल होकर इधर-उधर के अस्पतालों में भटक रहें है तथा अपना इलाज करवा रहें है। उन्होने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होने कहा कि अवेध सामग्री को छड्डियों के संग्रहणकर्ता राजेन्द्र कासवा को भाजपा व्यापारिक प्रकोश्ठ का पदाधिकारी है। पेटलावद नगर के नागरिकों एवं ग्रामीणों द्वारा नए बस स्टैण्ड से सटे सघन रहवासी इलाके में इस अवेध संग्रहण की जिला प्रषासन को जनसुनवाई के दौरान कई षिकायतों के बावजूद भी उनके राजनैतिक वजूदों की वजह से कार्यवाही नहीं की गई। लिहाजा कासवा के साथ उनतमाम् प्रषासनिक अधिकारियों के विरूद्व अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की बात कही है। सुश्री भुरिया ने इस गंभीर घटना और प्रषासनिक लापरवाही से जुडे मुद्दे की सीबीआई जांच कराई जाने की मांग करते हुए कहा कि पुरे क्षेत्र में भाजपा से जुडे लोग विभिन्न तरह के खनिजों का राजनैतिक संरक्षण होने की वजह से लगातार अवेध उत्खन्न कर रहें है और इस उत्खनन में प्रयुक्त किया जाने वाले विस्फोटकों का भी अवैध संरक्षण का कार्य कर रहें है किंतु राजनैतिक दबाव की वजह से एवं कमाउपुत जिले में अपनी पदस्थी निरंतर बनी रहने की वजह से नौकरषाह उनके आगे-पीछे चाटूकारी कर रहें है तथा इस तरह की घटना के लिए ऐसे ही लोक जिम्मेदार हैं। सुश्री भुरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री आए दिन इस जिले में अपने-अपने लोगो को पदस्थ करते जा रहें है जो उनका कहना मान कर इस जिले में अपनी मनमानी करने पर उतारू हैं तथा भ्रश्टाचार को बडावा देने में लगे हुए है। उन्हें जनता की तकलीफों का भी जरा भी ध्यान नहीं है। पेटलावद में मृतकों के परिवार द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष अपना आका्रेष व्यक्त किया जा रहा था तब झाबुआ जिले की एडिषनल एसपी साहिबा द्वारा उन पर लाटीचार्ज कर खदेडने की सलाह देने में लगी थी तथा अब मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी वाहवाही कराना चाहती थी। किंतु दबाव की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाई। उन्होने सलाह दी की आप जनता के साथ न्याय किजिए, जनता की भावनाओं को समझे तथा झुटे प्रकरण एवं गरीबों को परेषान करने वाले कार्य न करें। अच्छे कार्य किजिए जिससे जनता आपको याद करे किंतु आप ऐसा ना करके जनता पर जुल्म ढाने का काम कर रहें है। सुश्री भुरिया ने ब्लास्ट आरोपी राजेन्द्र कासवा को 24 घंटे में गिरफतार करने की मांग की यदि 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफतार नहीं किया गया तो जिला कांग्रेस चक्काजाम एवं अनषन करने से भी नही चुकेगी जिसकी जवाबदारी जिला प्रषासन की होगी। युवा नेता डॉ.विक्रांत भुरिया ने कहा कि झाबुआ और अलीराजपुर जिला बारूद का ढेर में तबदील हो गया है। पेटलावद में हुआ विस्फोट प्रदेष की भाजपा सरकार की गलत नीतियों एवं जिला प्रषासन की घोर लापरवाही का ही परिणाम हैं। समय रहते यदि प्रषासनिक अधिकारी स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई षिकायतों पर तत्काल कार्यवाही कर दोशी को सजा देते तो आज यह दर्दनाक घटना नहीं होती। हमारे घोशणावीर मुख्यमंत्री केवल लीपापोती करने के लिए ही यहां आए। डॉ.भुरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रषासन के कुछ लोग एवं भाजपा के नेता द्वारा आरोपी राजेन्द्र कासवा एवं उनके परिवारों को संरक्षण दे कर पेटलावद से ताबडतोड भगाया गया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोशणओें पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है। ब्लास्ट में पीडित मरीज रतलाम, इंदौर एवं गुजरात में जाकर इलाज करवा रहें है तथा वहां पर उनसे 3 लाख रूपये से 7 लाख रूपये की राषि जमा करवाने की बात कही जा रही है तथा वे हास्पीटल के लोग मुख्यमंत्री की फ्री इलाज की घोशणा को मानने से भी इनकार कर रहें है। पीडित के परिजन इधर-उधर से पैसा इकठा कर मरीजों की जान बचाने में लगे हुए हैं किंतु अभी तक प्रषासनीक स्तर पर उन्हें एक भी पैसा प्राप्त नहीं हुआ। उन्होने कहा कि भाजपा के नेता इस ब्लास्ट पर लीपापोती करने में लगे है। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि विस्फोटक सामग्री के लाइसेंस के लिए कई नियम है। हर तीन माह में विस्फोटक सामग्री की जांच की जाती है तथा विस्फोटक सामग्री की कितना उपयोग में आई है व कितना उपयोग में आना है इसकी भी प्रषासन को जानकारी देना अनिवार्य होता है तथा कहा-कहां पर यह रखा है इसकी भी जानकारी प्रषासन को अनिवार्य रूप से देनी होती है किंतु इन नियमों को ताक पर रख कर भाजपा नेताओं एवं विस्फोट सामग्री जांच कर्ता अधिकारी की मिली भगत के कारण अवैधानिक तरीके से विस्फोटक सामग्री का रख-रखाव किया जा रहा था। आज उसी का परिणाम है कि यह दर्दनाक घटना घटी। जिसमें कई युवा मारे गए तथा कईयों का इकलोता चिराग बुझ गया। उन्होने नियमानुसार ब्लास्ट से जुडे हुए लोगो पर कार्यवाही करने की मांग की तथा झाबुआ में गैस गोडाउन को भी 24 घंटे के अंदर अन्यत्र स्थापित करने की मांग की। लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीश भुरिया ने कहा कि भाजपा लाषों पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगी है। उसे पीडित परिवारों से कोई साहानुभुति नहीं है। वे केवल स्वांतना देकर ही इतीश्री करने में लगे हुए है। इनके गृहमंत्री बाबुलाल गौर द्वारा इस संबंध में दिए गए हास्यादपद बयान भी यह साबित करता है कि इन्होने इस घटना से अब भी सबक नहीं लिया है तथा इसको भी सामान्य घटना की तरह लेेने में लगे हुए है। उन्होने कहा कि झाबुआ जिले के बीचों-बीच गैस टंकी का गोडाउन है जिसकी कई बार यहां से अन्यत्र स्थान ले जाने हेतु आवेदन भी दिये गए है किंतु प्रषासन ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है। 24 घंटे के अंदर अगर यह अन्यत्र स्थापित नहीं करते है तो हमें जनहित में आंदोलन करना पडेगा। जिला एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाबोर ने इस हादसे पर गहरा षोक एवं मृतको के परिजनों के साथ सहानुभुति व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जिला प्रषासन पहले ही इस मामले को लेकर कार्यवाही कर लेता तो आज यह दिन नहीं देखना पडता। आज हमारे कई साथी जो कल हमसे मिलकर गये थे बीछड चुकें है तथा कईयों के परिवार भी काल के ग्रास बन गए है। जिला पंचायत सदस्य रूपसिंह डामोर ने भी इस घटना पर अपना दुःख जताते हुए कहा कि जिले में जहां-जहां भी सघन क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री रखी जा रही है उनके खिलाफ भी तत्काल प्रषासन कार्यवाही करे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने किया एवं आभार जिला महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने किया। इस अवसर पर महामहीम राज्यपाल महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी सैयद अली को ज्ञापन भी सोंपा गया। ज्ञापन का वाचन षहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, वरिश्ठ कांग्रेस नेता केमता डामोर, सलेल पठान, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्श भटट, कांग्रेस नेता गौरव सक्सेना, बबलू कटारा, प्रषांत बामनिया, सायरा बानो, षीला मकवाना, मालू डोडियार, षारदा अमरसिंह, जोगडिया भाई पार्शद अविनाष डोडियार, धुमा डामोर, वरूण मकवाना, रसीद भाई, इस्तियाख, वसीम सैयद, जहीर, कालम भाई, यषवंत बेस, जय मुनिया, गौरव षर्मा, दिनेष कल्लीपुरा, नारू अमरपुरा, तोलिया सरपंच, खीमा सरपंच, देवझिरी सरपंच, वरसिंह गोला सरपंच, गुलाब सरंपच, कान्हा गुंडिया, थावरिया करडावद बडी, कुंडला सरपंच, छगन सरपंच, सहित जिला कांग्रेस की ब्लॉक व षहर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पेटलावद ब्लास्ट को लेकर प्रदेष कांग्रेस कमेटी ने बनाया : विषेश जांच दल

झाबुआ---जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्श भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीअरूण यादवजी ने पेटलावद में हुए ब्लास्ट को लेकर एक विषेश जांच दल बनाया है इस कमेटी में श्रीराजा पटेरिया उपाध्यक्ष मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी, श्रीसुरेन्द्र सिंह बघेल विधायक कुक्षी, श्रीमुजीब कुरेषी अध्यक्ष मध्यप्रदेष कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग एवं श्रीदिलीप गुर्जर पूर्व विधायक खाचरौद को इस विषेश जांच दल में षामिल किया गया है। जो आज दिनांक 15.09.2015 मंगलवार को पेटलावद पहुंच कर सभी पक्षों से मिल कर अपने प्रतिवेदन प्रदेष कांग्रेस कमेटी को सोपेंगे।

मैरा और ब्लास्ट कांड के आरोपी राजेन्द्र कासवा के साथ कोई संबंध नहीं : विक्रांत भुरिया

झाबुआ ---कुछ अफवाहें चल रही है कि मैरा और राजेन्द्र कासवा के घनिष्ठ संबंध है जिसका मै पूर्ण तरीके से खंडन करता हूं। इन आरोपो से उन व्यक्तियों की मन्सा पर सवाल उठते हैं जिन पार्टी के व्यक्तियों के हाथ खुन से रंगे है और वो खुद बचने के लिए दूसरों का सहारा लेना चाहते है। मैरा कभी भी ऐसे व्यक्तियों से जिसने अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए कई बेगुनाह लोगो की जान ली है तथा जो अपने भाई को भी नहीं बक्सता हो वह किसी का क्या भला कर सकता है। मैरा उसके साथ कोई संबंध न ही था, ना ही है और ना ही रहेगा। उसका संबंध भाजपा के कई बडे नेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों से है जो उसको बचाने में लगे है। भाजपा के कथित नेताओं द्वारा अपनी गलतियों एवं नाकामियों को छीपाने के लिए इसे भ्रमित अफवाहें फैलाई जा रहीं है तथा मुझे बद्नाम करने की कोशिश की जा रही है। मैं इस संबंध में अपनी विधि सलाहकारों से मिल कर जल्द ही ऐसे भ्रमित करने वाले लोगों के विरूद्व मानहानी का अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के लिए सलाह ले रहा हूं तथा ऐसे भ्रमित करने वाले लोगों के विरूद्व कार्यवाही करने के लिए भी मैं पुलिस अधीक्षक से शिकायत करूंगा। डॉ. भुरिया ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान जी को यह पता होना चाहिए कि जिससे मैरे संबंध सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक पर है वह स्थानीय गोपाल कालोनी स्थित निवासी राजेन्द्र पिता हमीरमलजी कासवा है जिनका संबंध ना तो इस प्रकार के किसी कारोबार से है और ना ही इनका इस ब्लास्ट से कोइ संबंध है। माननीय चौहानजी जिस कासवा की बात कर रहें है वह मासुमों का हत्यारा पेटलावद निवासी राजेन्द्र पिता शांतिलाल कासवा है जो कि भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ का पदाधिकारी है तथा भाजपा से जुडे हुए कई रसूखदार नेता व स्थानीय भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष के पति से भी गहरे संबंध है। भाजपा के वरिष्ठ एवं जिम्मेदार नेता को इस प्रकार की बातें एवं अफवाह फैलाना शोभा नही देती। पहले वे अपने गिरेबान में झाकें तभी आगे बोलें।

राजेश कासवा के छोटे भाई के यहा भी मीले 69 डेटोनेटर
       
झाबुआ---पेटलावद कांड के मुख्य  आरोपी राजेश कासवा के छोटे भाई नरेन्द्र पिता शांतिलाल कासवा, निवासी पेटलावद के गोडाउन से विस्फोटक सामग्री डेटानेटर कुल 69 नग किमती 34,501 रू0, एक करंट बनाने वाला फारमेशर-20,000/-रू0 व गोडाउन के तोडे गये ताले जप्त किये गये, कुल मश्रुका 54,501/-रू0 का जप्त किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 365/15, विस्फोटक अधिनियम की धारा 3/4 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: