24 घंटे में दूसरी बार लोकल ट्रेन पटरी से उतारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 15 सितंबर 2015

24 घंटे में दूसरी बार लोकल ट्रेन पटरी से उतारी

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के पहिए आज उस वक्‍त थम गए, जब विले पार्ले और अंधेरी स्‍टेशन के बीच एक लोक ट्रेन के सात डिब्‍बे पटरी से उतर गए। इस चलते मुंबई लोकल के व्‍यस्‍तम रूट दक्षिणी मुंबई से विरार रूट के बीच रेलवे यातायात बुरी तरह बाधित हो गया।

वेस्‍टर्न रेलवे के मुख्‍य जन संपर्क अधिकारी के मुताबिक, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बो‍रिवली से चर्चगेट तक आ रही वीआर सीसीजी फास्‍ट लोकल (VR-CCG Fast local) ट्रेन के कुछ कोच सुबह करीब 11 बजे अंधेरी और विले पार्ले स्‍टेशनों के बीच पटरी से उतर गए।

सीपीआरओ के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद इंजीनियरों और बचाव अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और रेलवे परिचालन को दोबारा शुरू कराया गया। ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है। इससे पहले बीते सोमवार की शाम को भी एक मोटर कोच के पटरी से उतरने से हार्बर लाइन पर अप और डाउन उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवा बाधित हो गई थी। यह घटना शाम छह बजकर 55 मिनट पर हुई, जब बांद्रा से आ रही एक अप लोकल ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर प्रवेश करते हुए पटरी से उतर गई।

कोई टिप्पणी नहीं: