झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 सितंबर 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 सितम्बर)

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव झाबुआ जिले के दोदिवसीय दौरे पर मृतकों के परिवार से होंगे रूबरू

झाबुआ ---प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादवजी दिनांक 22 एवं 23 सितंबर को झाबुआ जिले के दौरे पर आ रहें है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेंहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भुरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीअरूण यादवजी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भुरिया सहित प्रादेशिक एवं जिला स्तरीय नेतागण पेटलावद दिनांक 22 सितंबर को मंगलवार को प्रातः 10 बजे पेटलावद पहुंचेंगे तथा वे वहां पेटलावद ब्लास्ट में मारे गये मृतक परिवार से रूबरू होंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही वे पेटलावद एवं अन्य अस्पतालों में इलाज करा रहे ब्लास्ट से पीडित मरीजों से मूलाकात कर उनका हाल जानेंगे। प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादवजी दिनांक 23 सितंबर को प्रातः 9 बजे से पेटलावद ग्रामीण क्षेत्र में भी जायेंगे तथा वहां भी मृतक परिवार एवं घायलों से मिलेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्रीअरूण यादवजी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भुरिया एवं जिला स्तरीय नेतागण ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस पेटलावद द्वारा 23 सितंबर बुधवार की शाम को आयोजित केंडल मार्च में शामिल हांेगे तथा घटना स्थल पर जाकर अपनी भावपूर्ण श्रद्वांजलि अर्पित करेंगे।

हर माह की पहली टी.एल.में अधिकारियों के भ्रमण की समीक्षा होगी- कलेक्टर
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ----हर जिला अधिकारी माह में 10 दिन ग्रामीणो क्षेत्रो का भ्रमण करे। अपने भ्रमण दिवस की जानकारी पूर्व में ही कलेक्टर कार्यालय को सूचित करे एवं भ्रमण करने के बाद पोर्टल पर जानकारी दर्ज करे। हर माह की पहली टी एल में अधिकारियो के भ्रमणो की समीक्षा की जाएगी। जनसुनवाई के प्रकरणो का निराकरण त्वरित करे एवं निराकरण पोर्टल पर दर्ज करे। जनसुनवाई के प्रकरणो के निरकरण में कौताही बरती जाएगी तो कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सी.एम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से ले एवं प्राथमिकता पर निराकरण करे। स्वास्थ्य विभाग डेंगू एवं स्वाइन फ्लू के नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करे। क्षेत्र में बीमारियो से बचाव के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करे सभी जिला अधिकारी भ्रमण के लिए दी गई 10 ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर निर्देशानुसार निर्धारित फार्मेट में जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाये। गॉवों में जो हितग्राही आपके द्वारा चिन्हित किये गये थे उनको हितलाभ का वितरण हो गया है। इस आशय का प्रमाण-पत्र भी दे। आदर्श ग्राम पंचायत हरिनगर के लिए विभागीय अधिकारी दिये गये कार्यो एवं लक्ष्य का पालन प्रतिवेदन आज ही दे एवं कार्य तत्काल पूर्ण करवाये उक्त निर्देश आज 21 सितम्बर को कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में जिला अधिकारियों को दिये बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं एडीएम श्री अर्जुनसिंह डावर सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्रो, जनसनुवाई, जनशिकायत, सी.एम.हेल्पलाइन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

प्रभारी मंत्री श्री आर्य 22 सितम्बर को जिले के भ्रमण पर

झाबुआ ---जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतरसिंह आर्य 22 सितम्बर को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे।  प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आर्य 22 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील में पहुॅंचकर दुर्घटना में पीडितजनो से भंेट करेंगे एवं सायं 04.00 बजेे झाबुआ से सेंधवा के लिये प्रस्थान करेगे।

राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार योजना में सृजनात्मक कार्यो के लिए बच्चों को किया जाएगा पुरस्कृत
  • 10 से  16 वर्ष आयु के बच्चो का होगा चयन

झाबुआ---बालश्री योजना में जिले के 10 से 16 वर्ष आयु के ऐसे बच्चे जो सृजनात्मक गतिविधियों से जुडे हुए है। उन्हें एक फलक, प्रशस्ति पत्र 15000 रू. की नकद राशि (किसान विकास पत्र) एवं साहित्यिक सेट पुस्तकों एवं सीडी का सेट प्रदाय किया जाएगा। इस योजना में 10-16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो को अवसर दिया जाएगा।
बालश्री योजना में सृजनात्मक प्रदर्शन (अ) तबला/वाद्य यंत्र, कंठ संगीत, नृत्य, थियेटर तथा कठपुतली, (ब) सृजनात्मक कलाएं में दृश्य कलांए, चित्रकला, मुर्तिकला, शिल्प कला, (स) सृजनात्मक लेखन में कविता, कहानी, गद्य, संवाद तथा नाटक एवं (द) सृजनात्मक वैज्ञानिक नवप्रवर्तन में विज्ञान के मॉडल बनाना,विज्ञान परियोजना, विज्ञान की समस्याओं का समाधान करना, वैज्ञानिक नव प्रवर्तन इत्यादि क्षेत्रो में विशेष कार्य करने वाले प्रत्येक में एक एक बच्चा एवं विशेष श्रेणी में प्रत्येक विषय से एक-एक बच्चा, कुल 20 बच्चो को जिले से नामित किया जाएगा। इन नामित बच्चों की राज्यस्तरीय केन्द्र पर चयन प्रक्रिया होगी। राज्य स्तर पर 31 अक्टूबर 2015 को सृजनात्मक प्रदर्शन कला एवं सृजनात्मक लेखन तथा 1 नवम्बर 2015 को सृजनात्मक कलाऐं एवं सृजनात्कम वैज्ञानिक नव प्रवर्तन की चयन प्रक्रिया संपन्न होगी। जिले के केद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय सहित सरकारी विद्यालयों से अधिकतम 20 बच्चों का चयन कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इच्छुक बच्चे आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय झाबुआ एवं जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय झाबुआ से प्राप्त कर 26 सितम्बर को सायं 5 बजे तक जमा कर सकते है।

विस्फोटक पदार्थ के लायसेंस की शर्तो का सख्ती से पालन करवाये--कलेक्टर
  • बैठक में सभी एसडीएम को दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ----जिले में विस्फोटक पदार्थ का विशेष चैंकिग अभियान चलाकर विस्फोटको से संबंधित जारी किये गये लायसेंस की जांच कर लायसेंस की शर्तो का सख्ती से पालन करवाये। लायसेंस धारी द्वारा यदि शर्तो का उल्लंघन किया जा रहा है, तो तत्काल लायसेंस निरस्त कर दे। उक्त निर्देश कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने कलेक्टर कार्यालय में विगत 20 सितम्बर रविवार को संपन्न हुई विस्फोटक पदार्थो के लायसेस संबंधी बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों एवं एसडीएम को दिये। बैठक में एडीएम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने सख्त लहजे में सभी एसडीएम को कहा कि जिस एसडीएम के क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ के संबंध में अवैध गतिविधि संचालित होती पाई गई। उसके लिए एसडीएम व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार होगे एवं सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करे कि उनके क्षेत्र में जितने भी विस्फोटक पदार्थ संबंधी लायसेंस जारी किये गये है। उसमें लायसेस धारी द्वारा परिवहन, भण्डारण, विस्फोटक सामाग्री प्राप्त करने, उपयोग करने, विस्फोट करने इत्यादि संबंधी लायसेंस की सभी शर्तो का पालन किया जा रहा है। यदि लायसेंसधारी द्वारा लायसेंस की शर्तो का उल्लंघन किया जाता है, तो तत्काल लायसेंस निरस्त कर दे।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---फरियादि कानजी पिता लुंजा खड़िया, उम्र 55 वर्ष निवासी प्रतापपाड़ा ने बताया कि कोई अज्ञात आरोपी फरि0 की लडकी उम्र 17 वर्ष को घर से बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 371/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: