झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 सितंबर 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर)

स्कुल को भी नही बक्षा चोरो ने

jhabua news
पिटोल----चोरो के होसले बुलन्द बीती रात पिटोल मे चोरो ने दो जगहो को निषाना बनाया पिटोल मे पुरानो हाईवे पर स्थित हायर सेकण्डरी स्कूल पर प्राचार्य रूम का ताला तोड कर उसमे पडी तीन गोदरेज अलमारी के दरवाजे तोड डाले जब उन अलमारीयोे मे चोरो को कुछ नही मिला तो उसमे रखा सरकारी रेकार्ड बिखेर कर चले गये। उसके बाद हायर सेकण्डरी स्कूल के ठीक सामने प्रेमाषीष फेब्रीकेषन पर यादवेन्द्रसिह ठाकुर की पिकअप गाडी के तीन टायर खोल कर ले गये जबकी पिछले कुछ समय मे पिटोल मे तीन मोटर सायकल भी चोरी हो गयी थी। चोरी की वारदाते दिन प्रतिदिन बढती जा रहीे है। पुलिस के सामने बडी चुनौती- चोर इन चोरी की घटनाओ को अन्जाम देने के लिये फिल्मी तरीका अपनाते है जब पुलिस रोड गष्त पिटोल बार्डर से मोद नही तक रोड गष्त मे होती है तब चोर गाॅव मे चोरी की घटनओ को अन्जाम देते हेै जब पुलिस गाॅव मे गष्त देती है तो चोर रोड पर लुटपाट मचाते है। पहले ही पिटोल पुलिस चोकी पर स्टाफ नाम मात्र का है फिर भी चोकी प्रभारी अषफाक खान अपने सीमीत स्टाफ के साथ रोड गष्त एवं गाव गष्त करते है परन्तु चोर षातिर तरीके से अपना काम अन्जाम देते है। पिटोल चोकी के अन्र्तगत 30 गाॅव पडते है परन्तु 30 गावो की सुरक्षा एवं घटनओ को रोकने के लिये पिटोल चोकी पर नाम पात्र का स्टाफ है क्योकी आये  दिन रात को बावडी फाटा एवं पांच के नाके पर रोड के अपराधियो द्वारा रापी गाड कर टायरों को पंचर किया जाता हैै। एवं वाहन चालको से लुटपाट की जाती है। आने वाले समय मे पुलिस केे सामने होगी ओर चुनोतिः- इस वर्ष अल्प वर्षा के कारण भी वारदाते बढने की संभावना है ओर आने वाले समय मे नवरात्री पर्व आने वाला है इस समय चोर नवरात्री देखने आने के बहाने वाहनों एवं घरो मे चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है। इन दोनो घटनाओ मे पुलिस ने मौके पर पहुच कर पंचनामा बनाया एवं अज्ञात चोरो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
इनका कहना हैै- ’’गाॅव मे हो रही चोरी की घटनाओं को रोकेंगे एवं अतिषिघ्र चोरो को पकडने का प्रयास करेंगें। : अशफाक खान, चोकी प्रभारी पिटेाल

राजगढ नाका मित्र मण्डल ग्रामीण प्रभाग की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ---अंचल की पहचान बन चुके शारदेय नवरात्री के प्रथम दिवस घट स्थापना के अवसर पर निकलने वाले विशाल चल समारोह को लेकर तैयारीयाॅ जोरो पर है। इसी संदर्भ में आज राजगढ नाका मित्र मण्डल के ग्रामीण प्रभाग की बैठक हुई। ग्रामीण प्रभाग के संयोजक प्रकाष जोषी एवं उदय बिलवाल ने बताया की आसपास के लगभग 50 ग्रामीण केन्द्रो से 300 युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित हुए। आगामी 13 अक्टोबर केा निकलने वाले चल समारोह के प्रचार प्रसार को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में उपस्थित ग्रामीणो को क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक शांतिलाल बिलवाल, राजगड नाका मित्र मण्डल के आधारस्तंभ शैलेष दुबे, मित्र मण्डल के वरिष्ठ ओम शर्मा एवं जनपद उपाध्यक्ष अमित वसुनिया का मार्गदर्षन प्राप्त हुआ। इस बैठक को सफल बनाने में रवि शर्मा, बहादुर भूरीया अल्केष मेडा आदि का विषेष योगदान रहा। बैठक में सर्वश्री अरुण डामोर, खेमचन्द, सोहन नलवाया, बलवंत मेडा, शर्मा भूरिया, बहादुर हटिला, धन जी मेडा आदि ने भाग लिया एवं अधिक से अधिक लोगो तक जानकारी पहुॅचे एवं वे चल समारोह का दर्षन लाभ ले सके इस हेतु सेक्टर वार योजना बनाई। कार्यक्रम का सफल संचालन तेजनाारायण द्विवेदी ने किया।

रानू के इलाज के लिये राशि स्वीकृत

झाबुआ----राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कु0 रानु पिता बसींगा बारिया निवासी गा्रम मोरझरी तहसील थांदला को एएसडी.सर्जिकल क्लोजर का इलाज करवाने के लिए 1 लाख 90 हजार रूपये संचालक सिनर्जी हास्पिटल सेक्टर न.74 सी मेघदूत गार्डन के सामने इंन्दौर को स्वीकृत किये गये है।

पोषण आहार के महत्व के प्रति जनजागरूकता बढाने के लिए 1 से 31 अक्टूबर तक आंगनवाडी केन्द्रो पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन 

झाबुआ---प्रदेश के समस्त आंगनवाडी केन्दों/उप आंगनवाडी केन्दों में 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों को पूरक पोषण आहार का प्रदाय स्व सहायता समूह के माध्यम से किया जाता है। मध्यान्ह भोजन के निर्धारित मीनू अनुसार प्रतिदिवस आंगनवाडी केन्दों में बच्चों को ताजा गरम नाश्ता एवं भोजन का प्रदाय किया जाता है। इस सबंध में राज्य शासन द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किये गये है। प्रत्येक गुुरूवार को बच्चों कों भोजन में कढी-चावल का वितरण किया जाता है। विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों के निरीक्षण में देखने में आया है कि स्व सहायता समूह द्वारा प्रायः आंगनवाडी केन्द्रो में कढी अच्छे से पकाकर प्रदाय नहीं की जाती है एवं भोजन मीनू अनुसार नहीं दिया जाता है। भविष्य में समस्त आंगनवाडी केन्दों में स्व सहायता समूहों के माध्यम से गुणवत्ता युक्त नाश्ता एवं भोजन का वितरण हो यह सुनिश्चित करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा को निर्देश दिये है। शासन द्वारा आंगनवाडी केन्द्रो की सेवाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए पूरे अक्टूबर माह में आंगनवाडी केन्द्रो पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्रसारित किये गये है। आज 1 अक्टूबर को शिविर का आयोजन कर पोषण आहार गुणवत्ता का प्रदर्शन किया जाएगा एवं बच्चों महिलाओं की रैली का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा की बैठक में विभाग से संबंधित बिन्दुओ के साथ साथ आंगनवाडी केन्द्रो पर मिलने वाले पोषण आहार की गुणवत्ता, स्वच्छता, पोषण आहार के सुरक्षित भंडारण एवं खाद्य सुरक्षा से संबंधित मुददो के बारे में चर्चा की जाएगी। साथ ही 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक आंगनवाडी केन्द्र पर सार्वजनिक स्वच्छता एवं साफ सफाई के संबंध में चर्चा की जाएगी। 6 अक्टूबर को गर्भवती महिलाओं के टेकहोम राशन की उपयोगिता जनसमुदाय को बताई जाएगी। 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आंगनवाडी केन्द्र पर खाद्य सामग्री के सुरक्षित भंडारण के बारे में बताया जाएगा। 13 अक्टूबर को 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चो के लिये टेकहोम राशन की उपयोगिता जनसमुदाय को बताई जाएगी। 14 अक्टूबर को वृद्धि निगरानी एवं पोषण आहार का महत्व जनसमुदाय को बताया जाएगा। 14 से 20 अक्टूबर तक ताजा पका खाना एवं नाश्ता संबंधी सुरक्षा मापदण्डों की जानकारी दी जाएगी। 20 अक्टूबर को तीसरा मंगल दिवस होने से 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिये पोषण आहार की उपयोगिता जनसमुदाय को बताई जाएगी। 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आॅगनवाडी केन्द्र पर व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सफाई के बारे में महिलाओं एवं बच्चों को बताया जाएगा। 27 अक्टूबर को किशोरी बालिकाओं के लिये पोष्टिक भोजन का महत्व बताया जाएगा। 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जनसामान्य को आॅगनवाडी की सेवाओं का महत्व बताया जाएगा एवं आंगनवाडी केन्द्रो की सेवाएॅ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

पशुवध का प्रकरण कायम 
        
झाबुआ---फरियादी राकेश पिता भुवान परमार, उम्र 24 वर्ष निवासी सोजिया जालम ने बताया कि आरोपी कमलेश पिता किलान एवं अन्य 05 निवासीगण रूपाखेडा, शैतान के खेत के सेडे पर गाय काट रहे थे। फरियादी के द्वारा देख लेने पर गाय का मांस व खाल छोडकर भाग गये। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 398/15, धारा 429 भादवि व 4/9 गोव0प्रति0अधि0 2004 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शासकीय कार्य बाधा का अपराध पंजीबद्ध 
         
झाबुआ--फरियादी जय परमानन्द्र पिता माधवलाल, उम्र 24 वर्ष निवासी रायपुरिया ने बताया कि आरोपी राजू पाटीदार एवं अन्य 04 निवासीगण रायपुरिया ने आरोपीगण एकमत होकर होकर आये व ग्रिड परिसर में धुस कर बिजली सप्लाई बंद करवाकर शासकीय कार्य में बाधा पहॅुचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0 क्र0 182/2015, धारा 147,186,353,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: