विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 सितंबर 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 सितम्बर)

बैंक की साख मेें और बढ़ोतरी करें-प्रभारी मंत्री श्री राजपूत
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरूस्कृत हुए

vidisha news
राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा के तत्वाधान में आयोजित पुरस्कार एवं ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बैंक के पदाधिकारियों एवं स्टाफ से कहा कि विदिशा जिले की सहकारी केन्द्रीय बैंक की प्रदेश में अपनी अलग छवि है। उन्होंने बैंक के स्टाफ से कहा कि बैंक की साख में और बढ़ोतरी के लिए क्या प्रयास किए जा सकते है उस ओर मनन कर उन कार्यो को करें। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने बैेंक के कर्मचारियों द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने पर उन्हें और बैंक के माध्यम से जिन हितग्राहियों को योजनाओें के तहत ऋण स्वीकृत किए गए है का वितरण किया। जालोरी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में बैंक के अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर शर्मा, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी, बासौदा के पूर्व विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी और हितग्राही मौजूद थे। 

योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी लोकार्पित

राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने आज विदिशा के नीमताल पर शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु किए गए नवाचार के तहत लगाई गई एलईडी का लोकार्पण किया।प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने जिले में किए जा रहे नवाचा के प्रति संतोष जाहिर करते हुए इस प्रकार की एलईडी विकासखण्ड मुख्यालय पर भी लगाई जाने की अपेक्षा जाहिर की। कलेक्टर श्री ओझा ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि तमाम विभागों की योजनाओें का प्रचार-प्रसार एलईडी के माध्यम से निःशुल्क किया जाएगा। इस अवसर पर विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया मौजूद थे।

शुष्क दिवस घोषित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने दो अक्टूबर गांधी जयंती को शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि शुष्क दिवस अवधि में जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकानो से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डारगारों से मदिरा परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि आदेश का पालन कड़ाई से सुनिश्चित करें।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह आज

विदिषा-30 सितम्बर 2015/अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर विदिषा जिला प्रषासन द्वारा भी आज एक अक्टूबर गुरूवार को स्थानीय जालोरी गार्डन में प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिला प्रषासन अंतर्गत जिला सामाजिक न्याय विभाग तथा श्री हरि वृद्धाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में यह गरिमामय आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नागरिकों, पेंषनरों आदि के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा स्वल्पाहार का आयोजन भी किया गया है। जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के अध्यक्ष ओम प्रकाष चतुर्वेदी तथा श्री हरि वृद्धाश्रम के वेदप्रकाष शर्मा ने इस महत्वपूर्ण आयोजन में सक्रिय भागीदारी करते हुए इसे सफल बनाने का आह्वान किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: