आडवाणी, जोशी और सिन्‍हा भी होंगे बिहार में बीजेपी के स्‍टार प्रचारकों में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 23 सितंबर 2015

आडवाणी, जोशी और सिन्‍हा भी होंगे बिहार में बीजेपी के स्‍टार प्रचारकों में

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और पार्टी से नाराज माने जा रहे शत्रुघ्न सिन्हा का भी नाम है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रचार अभि‍यान का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है और स्टार प्रचारकों की सूची भी बना ली गई है. बताया जाता है कि स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद तीसरे नंबर पर लाल कृष्ण आडवाणी का नाम है. चौथे स्थान पर मुरली मनोहर जोशी को जगह दी गई है तो 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा को 30वें नंबर पर रखा गया है.

पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि पार्टी ने इन तीनों को स्टार प्रचारक की लिस्ट से हटा दिया है. लेकिन सूत्रोंके मुताबिक आडवाणी, जोशी और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम इस सूची में शामिल है. जाहिर तौर ऐसा कर पार्टी चुनावी महौल में यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि बीजेपी में अंदरखाने सब ठीक चल रहा है. इस कदम को तल्ख हो चले रिश्तों में मिठास घोलने के कदम के तौर पर भी देखा जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शि‍वराज सिंह चौहान और पड़ोसी राज्य झारखंड के सीएम रघुवर दास का नाम भी शामिल है. इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी प्रचार का हिस्सा होंगी.

कोई टिप्पणी नहीं: