जिन्दगी की नई प्रस्तुति, कश्माकश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 14 सितंबर 2015

जिन्दगी की नई प्रस्तुति, कश्माकश

kashmakash-on-zindgi-laive-tv
प्रत्येक संबंध की अपनी राह होती है... कुछ रिश्तों में निरंतर टकराव देखा जाता है, तो कुछ अन्य गलतफहमियों का शिकार होते हैं। लेकिन जब गलत फहमियां शक में बदल जायें, तो इससे रिश्ता हमेशा के लिये खत्म भी हो सकता है। ज़िंदगी द्वारा ‘कश्माकश‘ की पेशकश की जा रही है, जिसका प्रसारण प्रत्येक सोमवार से शनिवार, रात 10 बजे किया जायेगा। इस शो में आपको दो शादियों में टकराव, पछतावे और रहस्यों की कहानी दिखाई जायेगी। यह दिखाता है कि किस प्रकार एक छोटा सा शक किसी मजबूत रिश्ते को भी बर्बाद कर सकता है।

‘कश्मकश‘ दो कपल्स सबा (सजल अली), यूसुफ मिर्जा (अफान वहीद) और रहाना (जुग्गुन काजिम) एवं डाॅ अदील (फैजल रहमान) की जिंदगी की कहानी है। एक दुर्घटना में रहाना और यूसुफ कोमा में चले जाते हैं और जब उन्हें अस्पताल लाया जाता है, तो उन्हें गलती से पति-पत्नी समझ लिया जाता है। इससे रहाना के पति डाॅ अदील और यूसुफ की पत्नी सबा दंग रह जाते हैं। डाॅ. अदील यह सोचकर सकते में आ जाते हैं कि उनकी पत्नी किसी और पुरूष के साथ थी और सबा भी यह सोचती है, लेकिन सबा अपने पति को संदेह का लाभ देती है, लेकिन डाॅ. अदील अपनी गलतफहमी को ही सच मान बैठता है। सबा और अदील क्या करेंगे? यूसुफ और रहाना खुद को कैसे बेकसूर साबित करेंगे?

कोई टिप्पणी नहीं: