नारी सशक्तिकरण कथानक पर आधारित दूरदर्शन पर सोमवार से शुक्रवार दोपहर 2ण्30 बजे प्रसारित टीवी शो देश की नारी शक्ति को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है। शो के प्रमोशन के लिए निर्मात्री करण गुप्ता, गीतांजली मिश्रा, प्रीयंका जोशी और नेहा ठाकुर के अलावा भारतीय नौसेना की लेफ्टीनेंट कमांडर दीपीका चैधरी चीफ गेस्ट के रूप में आई गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा भी मौजूद थी। गौरतलब है कि दूरदर्शन पर आने वाला ये धारावाहिक देश की नारियों को सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करती है। शो के बारे जानकारी देते हुए निर्मात्री करण गुप्ता ने बताया ‘‘ये धारावाहिक बनाने का हमार एक हीं लक्ष्य है कि हम देश की नारियों को सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर संकू। आज हमारे देश की नारियाॅ जो लगभग हर फील्ड में आगे है अगर हमारी इस छोटी सी कोशिश की वजह से वो भारतीय सेना में शामिल होती है तो मैं ये समझूंगी की हमारी ये मेहनत कामयाब हुई है‘‘।
अपने बचपन के अनुभवों को शेयर करते हुए गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कहा ‘‘आज जब मैं अपने बचपन को याद करती हूॅ तो उस जमाने में हमारे पास इतनी आॅपरचुनिटी नहीं थी। मैं अपने घर मंे इकलौती ऐसी लड़की थी जिसे काॅलेज जाकर पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त हुआ वरना उस जमाने में लड़कियों पर बहुत पाबंदी हुआ करती थी। और आज जब मैं देखती हॅू कि हमारे देश की लड़कियाॅ लगभग हर फील्ड में लड़कों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। मुझे खुशी है कि करण ने मुझे ये मौका दिया कि मैं देश की नारी शक्ती को सेना में शामिल होने के लिए जागरूक करू‘‘। दीपिका चैधरी और टीवी सिरियल के अन्य कलाकारों ने भी भारतीय नारियों को सेना में शामिल होने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें