आज कृष्णा और गोदावरी नदियाँ मिल जाएंगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 16 सितंबर 2015

आज कृष्णा और गोदावरी नदियाँ मिल जाएंगी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू बुधवार को गोदावरी नदी का पानी कृष्णा नदी में छोड़ेंगे। इसी के साथ यह नदियां आधिकारिक रूप से एक-दूसरे से जुड़ जाएंगी। बुधवार को इस संबंध में राज्य के इब्राहिमपटनम गांव के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

राज्य के जल संसाधन मंत्री देवीनेनी उमामहेश्वर राव ने कहा कि कृष्णा-गोदावरी लिंक परियोजना को पूरा कर राज्य ने ऐतिहासिक कार्य किया है। इसके माध्यम से गोदावरी से कृष्णा में लगभग 80 टीएमसी पानी छोड़ा जाएगा। आंध्र प्रदेश के सलाहकार (संचार) पाराकला प्रभाकर ने बताया कि दोनों नदियों को जोड़ने की योजना लंबे समय से कागजों पर थी। केएल राव (प्रख्यात इंजीनियर) केंद्र में सिंचाई मंत्री (1950 के दशक में) थे।

इस योजना को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में दोबारा जीवित किया गया, लेकिन यह पहली बार है, जब इसे लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पश्चिमी गोदावरी जिले के पट्टीसम गांव में गोदावरी नदी पर चल रही पट्टीसीमा सिंचाई परियोजना के अंतर्गत संभव हो सकी है। राव ने कहा कि इससे इब्राहिमपटनम को एक पर्यटक क्षेत्र के तौर पर विकसित करने में मदद मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: