बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. वहीं, बीजेपी ने जो बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सूची जारी की है उस पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने कड़ा एतराज जताया है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के साथ बैठक के बाद सूची जारी करते हुए कहा कि इनमें से 50 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार महिलाएं और युवा हैं जबकि करीब 60 प्रतिशत उम्मीदवार अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गों के हैं.
इनमें से 5 उम्मीदवार यादव जाति के हैं जो सबसे ज्यादा आबादी वाला अन्य पिछड़ा वर्ग समूह है. यह जाति समूह पारंपरिक रूप से राजद प्रमुख एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
जिन प्रमुख नेताओं का नाम पहली सूची में है उनमें बेतिया से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, कुम्हारार से विधानसभा के मुख्य सचेतक अरुण कुमार नोखा से चार बार विधायक रहे रामेश्वर चौरसिया, गया शहर से 6 बार के विधायक प्रेम कुमार, बांकीपुर से नितिन नवीन गोपालपुर से पूर्व सांसद अनिल कुमार और बोधगया से श्यामदेव पासवान प्रमुख हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें