बिहार चुनाव : 243 में से बीजेपी 160, पासवान 40, कुशवाहा 23 और मांझी 20 सीटों पर लड़ेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 14 सितंबर 2015

बिहार चुनाव : 243 में से बीजेपी 160, पासवान 40, कुशवाहा 23 और मांझी 20 सीटों पर लड़ेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी 160, एलजेपी 40, आरएलएसपी 23 और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी हेडक्वॉर्टर्स में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह एलान किया। उन्होंने कहा, 'उनकी पार्टी के सिंबल (कमल निशान) पर मांझी जी की पार्टी के कुछ कैंडिडेट चुनाव लड़ेंगे। यह कितने सीटों पर होगा, यह मांझी तय करेंगे।' शाह के साथ बिहार में एनडीए के सभी नेता मौजूद रहे। इससे पहले सुबह को हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के जीतन राम मांझी ने बीजेपी प्रेसिडेंट से उनके घर जाकर मुलाकात की थी। इसके बाद शाह ने मांझी को मिठाई खिलाई थी।  

कुल- 243 सीट
बीजेपी-160
एलजेपी (पासवान)-40 
आरएलएसपी (कुशवाहा)-23
हम (मांझी)-20 सीट
सीटों के एलान से पहले सोमवार के अपडेट्स...
* पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह से मुलाकात की।
* शाह से मुलाकात के अंत में मांझी और अमित शाह ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। लेकिन, निकलने के बाद जब मीडिया ने मांझी से पूछा कि मीटिंग में क्‍या हुआ, तो उन्‍होंने कुछ नहीं कहा।
* बीजेपी नेता गिरिराज सिंह और जीतन राम मांझी एक बार अमित शाह से मिलने पहुंचे।
* इस मुलाकात के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात की गई।
* बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा- हम सब एक हैं, आनंद में हैं।

दरअसल, मांझी को बीजेपी 20 सीटें देना चाहती थी। बीजेपी की इच्छा थी कि इन 20 सीटों में पांच पर पर मांझी के कैंडिडेट बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ें। वहीं, मांझी चाहते थे कि उनकी पार्टी को 20 सीटें मिलें और बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने वाले पांच उम्मीदवार अलग से हों।

कोई टिप्पणी नहीं: