श्रीलंका के प्रधानमंत्री आज तीन दिन की यात्रा पर भारत आएंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 14 सितंबर 2015

श्रीलंका के प्रधानमंत्री आज तीन दिन की यात्रा पर भारत आएंगे

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भारत की तीन दिन की यात्रा पर आज शाम यहां पहुंच रहे हैं। उनकी भारत यात्रा के पूर्व श्रीलंका सरकार ने 18 भारतीय मछुआरों को आज रिहा कर दिया।  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बताया कि श्री विक्रमसिंघे कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक में हिस्सा लेगें जिसमें तमिलनाडु के मछुआरों के मुद्दे पर प्रमुख रूप से बातचीत होगी। इसके अलावा दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते पर भी बातचीत होने की उम्मीद है। हालाँकि श्रीलंका में इस समझौते को लेकर कई प्रकार की आशंकाएँ जतायी जा रहीं हैं। 

श्रीलंका के प्रधानमंत्री के नई दिल्ली रवाना होने के पहले सौहार्द का परिचय देते हुए 18 भारतीय तमिल मछुआरों को रिहा कर दिया गया। मछुआरों को श्रीलंका के जलक्षेत्र में मछली पकड़ते हुए गिरफ्तार किया गया था। उनकी रिहाई के आदेश कल ही जारी कर दिये गये थे।  श्री विक्रमसिंघे आज शाम पहुंचेंगे तथा कल सुबह उनकी सबसे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भेंट होगी। इसके बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे हैदराबाद हाउस में दोनों प्रधानमंत्रियों की बैठक होगी और उसके बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन होगा। 

श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री मंगला समरवीरा, विकास रणनीति एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री मलिक समरविक्रम और भारत में श्रीलंका के मनोनीत उच्चायुक्त एसला वीराकून शामिल होंगे।  इसके अलावा श्रीलंका में पुनर्निर्माण की गतिविधियों में भारत के सहयोग को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथा कोयला एवं ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से भी उनकी मुलाकात होगी।वह बुधवार को दिन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात के बाद स्वदेश लौट जाएँगे। हाल में संपन्न संसदीय चुनावों में जीत हासिल करने के बाद श्री विक्रमसिंघे अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: