कमजोर ग्लोबल संकेतों के बाद आज घरेलू बाजारों की शुरुआत सुस्त रही थी। लेकिन कारोबार आगे बढ़ने के साथ बाजार में उठापटक देखने को मिली है। सेंसेक्स ने आज 25,703.54 का निचला स्तर छूआ तो निफ्टी ने 7,819.85 तक गोता लगाया। अभी सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिल रही है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 12,800 के करीब आ गया है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,750 के करीब आ गया है। मेटल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बीएसई के मेटल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑटो इंडेक्स में 1.8-0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी गिरकर 16,750 के नीचे आ गया है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 120 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,737 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44 अंक यानि 0.6 फीसदी गिरकर 7,828 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, वेदांता, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, अंबुजा सीमेंट और एलएंडटी सबसे ज्यादा 4.4-2.2 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि टेक महिंद्रा, केर्न इंडिया, सन फार्मा, पावर ग्रिड, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, एचयूएल और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.9-0.7 फीसदी की मजबूती आई है।
मिडकैप शेयरों में गुजरात गैस, हिंद नैशनल ग्लास, राजेश एक्सपोर्ट्स, सुजलॉन एनर्जी और आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट सबसे ज्यादा 13.4-3.6 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एस वी ग्लोबल मिल, सनराइज एशियन, कास्टेक्स टेक, केसोराम और किर्लोस्कर न्यूमैटिक सबसे ज्यादा 9.1-3.9 फीसदी तक लुढ़के हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें