देवेंद्र यादव ने हम छोड़ा, पार्टी से दिया इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 15 सितंबर 2015

देवेंद्र यादव ने हम छोड़ा, पार्टी से दिया इस्तीफा

 बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर भले ही हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी एवं भाजपा के बीच सुलह हो गया है लेकिन इसको लेकर हिंदुस्तान अवाम मोरचा के भीतर घमासान मचा हुआ है. ताजा घटनाक्रम में सीट बंटवारे से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव ने हम का साथ छोड़ दिया है. जीतन राम मांझी के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए देवेंद्र यादव ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.


देवेंद्र यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी को सीटें नहीं खैरात मिली है. उन्होंने कहा कि मांझी ने भाजपा के साथ समझौता नहीं बल्कि समर्पण किया है. इससे पहले झंझारपुर से सांसद रह चुके देवेंद्र यादव ने एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का खुलकर विरोध किया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव ने धमकी देते हुए कहा कि एनडीए को इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. देवेंद्र यादव ने कहा था कि लोजपा से कम सीट मिलना हम के लाखों कार्यकर्ताओं का अपमान होगा. यदि हम हिला तो एनडीए की हवेली हिल जायेगी.

 देवेंद्र यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह जीतनराम मांझी को ब्लैकमेल करना चाहती है. भाजपा को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिये, क्योंकि हमारे पास 20 फीसद महादलित का वोट है. लोजपा को संभावित 41 सीट मिलने की सूरत में उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी ने 50 सीटों की मांग की थी लेकिन भाजपा की ओर से 15 सीट देने की बात की जा रही है. देवेंद्र यादव ने कहा कि कभी जीतनराम मांझी को सीएम से बड़ा मेटेरियल तक बताया गया था. अब भाजपा अपने वादे से हिचक रही है.


कोई टिप्पणी नहीं: