हवालाबाज़ हिसाब मांग रहे हैं: नरेंद्र मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 10 सितंबर 2015

हवालाबाज़ हिसाब मांग रहे हैं: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी के हवाबाज़ी वाले बयान पर जवाबी हमला करते हुए कहा है कि काले धन के मसले पर हुई सख़्ती से 'हवालाबाज़' परेशान हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उनमें से ज़्यादातर वादे सिर्फ़ हवाबाज़ी ही निकले.

इसके बाद भोपाल में नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा, "एक वक्त था जब भारतीय जनता पार्टी के पास सिर्फ़ दो सांसद थे. उस वक्त के पीएम ने मजाक उड़ाया था. तब 400 सांसदों वाली पार्टी आज 40 पर पहुंच गई है."
हांलाकि मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया लेकिन उनके निशाने पर राजीव गांधी थे.

मोदी यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा लोगों के खाते में सीधे गैस सब्सिडी पहुंचने से सब्सिडी लेने वालों की तादाद 5 करोड़ की संख्या कम हो गई. उन्होंने कहा, "सरकार की तिजोरी से पैसा पहले हवालाबाज़ों की जेब में जा रहा था. तो हवालाबाज़ लोग हमारा हिसाब मांग रहे हैं."

कोई टिप्पणी नहीं: