राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देते हुए आज कहा कि यदि वंचितों के संविधान प्रदत अधिकार के साथ खिलवाड़ किया गया तो जनता इस सरकार को पांच साल टिकने नहीं देंगी। श्री यादव ने यहां माइक्रो ब्लागिंग साईट ट्विटर पर लिखा ‘ मोदीजी! अपने मार्गदर्शक मोहन भागवत की आड़ में आरक्षण ख़त्म करने की योजना न बनायें. हिम्मत है तो कहिये भागवत एवं संघ से आपका कोई सम्बन्ध नहीं’ । उन्होंने प्रधानमंत्री को सीधी चुनौती देते हुए कहा ‘मोदीजी, वंचितों के संविधान प्रदत्त अधिकार के साथ खिलवाड़ मत कीजिये. गुमान में ना रहें, जागी हुए ज़िन्दा क़ौमें पांच साल भी नहीं टिकने देंगी’ ।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को सुझाव दिया था कि आरक्षण को लेकर एक समिति बनाई जाए, जो यह तय करे कि कितने लोगों को और कितने दिनों तक आरक्षण की आवश्यकता होनी चाहिए। इसके बाद श्री यादव ने साेमवार को अपने ट्वीट के जरिए संघ , भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला किया था। उन्होंने इस मुद्दे पर सीधी चुनौती देते हुए यहां तक कह डाला था कि यदि माँ का दूध पिया है तो आरक्षण को खत्म करके दिखाओ? किसकी कितनी ताकत है पता लग जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें