जन सुनवाई में हुआ अधिकांश आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 107 आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा मौके पर 90 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष लंबित आवेदनो पर कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र, डिप्टी कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान वायोवृद्ध श्री हल्केराम ने श्रवण यंत्र प्रदाय करने हेतु आग्रह किया। कलेक्टर श्री ओझा ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ही सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से आवेदक को श्रवण यंत्र प्रदाय किया। अनेक आवेदकों ने बीपीएल कार्ड, इन्दिरा आवास प्राप्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत करने पर उन्हें नियमों की जानकारी दी गई। आवेदको से कहा गया कि नियमानुसार पात्रताधारियों को बीपीएल कार्ड जारी किए जाएंगे। वही इन्दिरा आवास के लक्ष्य कम प्राप्त होने के कारण उन आवेदकों को समझाईंश दी गई कि वे मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत स्वंय की भूमि पर आवास बनाने के लिए आवेदन पृथक से जमा कर सकते है।
सफलता की कहानी हितग्राही को चाबी सौंपी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज कलेक्टेªट परिसर में हितग्राही विनोद अहिरवार को बोलेरो पिकअप वेन (लोडिेंग वाहन) की चाबी सौंपी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत खरीफाटक की समीप जगदीश भवन में निवासरत हितग्राही श्री विनोद अहिरवार को बैंक आफ इंडिया शाखा विदिशा के द्वारा योजना तहत वित्त पोषण किया गया है। बैंक द्वारा बोलेरा पिकअप वैन के लिए सात लाख तेईस हजार रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया है। योजना अंतर्गत मार्जिन मनी दो लाख रूपए हितग्राही के खाते में जमा कराई गई है। कलेक्टर श्री ओझा ने हितग्राही से कहा कि वे वाहन अच्छे से चलाए और बैंक में नियमित किश्त जमा करें। हितग्राही श्री विनोद अहिरवार ने बताया कि योजना के तहत मिला वाहन मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 16 हजार रूपए मासिक दर पर किराए से लगाया गया है। बैंक की किश्त 12 हजार रूपए प्रतिमाह जमा करूंगा। हितग्राही को स्वरोजगार मिल जाने से उसकी चेहरे की प्रसन्नता स्पष्ट झलक रही थी।
प्रभारी मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक आज
प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक बुधवार 23 सितम्बर को आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। प्रभारी मंत्री द्वारा आहूत की गई समीक्षा बैठक के एजेण्डा के संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि कृषि, पशु चिकित्सा, उद्यानिकी, रेशम विभाग की योजनाओं के अलावा पीआईयू, पीडब्ल्यूडी, एनएच और एनएचआई, ब्रिज कार्पोरेशन के माध्यम से निर्माण कराए जाने वाले कार्यो के अलावा पचास लाख की लागत के स्वीकृत अधूरे निर्माण कार्यो की समीक्षा की जाएगी।
औचक निरीक्षण, लगभग 89 छोटी बड़ी गैस टंकिया जप्त, बडे़ प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में आज एसडीएम श्री आरपी अहिरवार सहित पांच टीमों के द्वारा विदिशा नगर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भोजनालय, मिष्ठान भण्डार, गैस रिफ्लिंग की दुकानो के अलावा नाश्ता और चाय दुकाने शामिल है। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि बडे़ प्रतिष्ठानो पर कठोर कार्यवाही की गई है वही हाथ ठेलो पर व्यवसाय संचालन करने वालो को चेतावनी दी गई है। उन्होंने प्रतिष्ठानों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत संबंधितों को दी है। रहवासी क्षेत्रों में अति ज्वलनशील पदार्थो का भण्डारण करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। एसडीएम श्री अहिरवार ने बताया कि गैस टंकी से रिफ्लिंग करने वालो के खिलाफ रासुका के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा। आज सर्वाधिक गैस टंकियां तोपपुरा में स्थित मेसर्स गौरव स्क्रीन प्रिन्टर एवं गैस चूल्हा विक्रेता श्री हरिनारायण राठौर के यहां से 33 गैस टंकियां, 18 नोजल और एक नग तराजू मय बांट सहित और शंकरलाल राठौर के यहां से 18 गैस टंकियां जप्त की गई है। इसके अलावा अन्य व्यवसाईयों के यहां से 20 टंकियां जप्त की गई है। निरीक्षण दल में तहसीलदार श्री रविशंकर राय, अतिरिक्त तहसीलदार श्री केएन ओझा, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विजय सलोदे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री पांडे भी शामिल थे।
सेवा से पृथक
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने आज विदिशा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठर्र, भरोदा, तिलक, सेमरा की आंगनबाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। ग्राम सेमरा की आंगनबाडी केन्द्र में अव्यवस्थाएं पाए जाने, हर रोज आंगनबाडी नही संचालित करने की प्राप्त शिकायतों के अलावा आंगनबाडी केन्द्र पर अनियमितताएं पाए जाने के फलस्वरूप, केन्द्र की आंगनबाडी कार्यकर्ता शांति किरार को सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए गए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुंदरियाल ने बताया कि ग्राम तिलक और ठर्र की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को सेवा से पृथक करने का नोटिस जारी किया गया है। संबंधितांे के द्वारा संतोषजनक जबाव प्रस्तुत नही करने पर उनके खिलाफ सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुंदरियाल ने जिले के समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाआंे से कहा है कि आंगनबाडी केन्द्रों से दी जाने वाली सेवाओं का अक्षरशः क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करंे। क्रियान्वयन के संबंध में उन्हें कोई दिक्कत हो तो अविलम्ब जानकारी मंे लाएं।
डेंगू, स्वाइन फ्लू और मलेरिया की रोकथाम, नियंत्रण उपायों से अवगत हुए
स्वास्थ्य विभाग के अमले को डेंगू, स्वाइन फ्लू और मलेरिया की रोकथाम नियंत्रण के उपायों से अवगत कराने के उद्धेश्य से एक दिवसीय कार्यशाला विदिशा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में मंगलवार को आहूत की गई थी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने विभागीय अमले से कहा कि वे स्वंय मौसमी बीमारियों के कारणों से अवगत होने के उपरांत पदस्थापना क्षेत्रों के रहवासियों को अवगत कराएं। उन्होंने बताया कि जिले में मौसमी बीमारियों से महामारी जैसी खबर अब तक कही भी प्राप्त नही हुई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के उपायों का अधिक से अधिक पालन किया जाए। जिले के ओआइसी एवं डिप्टी डायरेक्टर डाॅ कीर्ति डाले ने विभागीय अमले से अपेक्षा व्यक्त की कि वे स्वंय सजग रहे और ऐसी ही प्रेरणा अन्य को दें। कार्यशाला में स्टेट एन्टामोलाजिस्ट टेक्नीशियन श्री मिन्ज के द्वारा डेंगू लार्वा प्यूपा, मच्छर एवं लार्वा सर्वे के संबंध मं प्रायोगिक जानकारी दी गई। कार्यशाला मंे डीएचओ डाॅ केएस अहिरवार ने मलेरिया से बचने के उपाय और मलेरिया के मच्छर किन परिस्थितियों में उत्पन्न होेते है कि विस्तृत जानकारी दी। डाॅ सोनकर ने परिवार कल्याण कार्यक्रम पर, डाॅ निर्मला तिवारी ने कम्प्यूटर इन्ट्री के संबंध में और डाॅ शोएब खान ने स्वाईन फ्लू के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में सिविल सर्जन के अलावा बीएमओ, बीसीएम, एमपीडब्ल्यू मौजूद थे।
गौशाला के लिए भूमि का सीमांकन
ग्राम सुआखेड़ी में नवीन गौशाला के लिए चिन्हित की गई भूमि का सीमांकन आज तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अमले के द्वारा किया गया है। सीमांकन कार्य जरी और टोटल मशीन दोनो के माध्यम से किया गया है जिसका पंचनामा भी तैयार किया गया है। मार्किंग के लिए चूना डालकर निशान लगवाए गए है और सर्वे भूमि की दिशाएं निर्धारित की गई है। सीमा पर तार फेंसिग कराए जाने की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें